*राज्यपाल श्री पटेल का झिंझरी हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत* कटनी - राज्यपाल मंगुभाई पटेल का शनिवार को कटनी जिले के पुलिस लाइन स्थित झिंझरी हेलीपैड पर शाम 5.01 बजे हेलीकॉप्टर से आगमन हुआ। राज्यपाल श्री पटेल का यहां विधायक मुड़वारा संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी व शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल श्री पटेल का यहां हेलीेपैड पर संभागायुक्त श्री धनंजय सिंह, डी आई जी श्री अतुल सिंह,कलेक्टर श्री आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा एवं वन मंडलाधिकारी श्री गौरव शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अगवानी की। पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, रामरतन पायल,पीतांबर टोपनानी, सहित नगर निगम के पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी राज्यपाल का अभिनंदन किया।इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहेरिया और एस डी एम श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी व डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे।
*राज्यपाल श्री पटेल का झिंझरी हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत* कटनी - राज्यपाल मंगुभाई पटेल का शनिवार को कटनी जिले के पुलिस लाइन स्थित झिंझरी हेलीपैड पर शाम 5.01 बजे हेलीकॉप्टर से आगमन हुआ। राज्यपाल श्री पटेल का यहां विधायक मुड़वारा संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी व शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल श्री पटेल का यहां हेलीेपैड पर संभागायुक्त श्री धनंजय सिंह,
डी आई जी श्री अतुल सिंह,कलेक्टर श्री आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा एवं वन मंडलाधिकारी श्री गौरव शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अगवानी की। पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, रामरतन पायल,पीतांबर टोपनानी, सहित नगर निगम के पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी राज्यपाल का अभिनंदन किया।इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहेरिया और एस डी एम श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी व डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे।
- 🔴 जबलपुर में नशे में धुत सपेरे का कारनामा: शराब दुकान के पास छोड़ गया कोबरा, मची अफरा-तफरी _ 📍 जबलपुर | संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News _ मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ नशे में धुत एक सपेरा शराब दुकान के सामने कोबरा सांप छोड़कर मौके से फरार हो गया। कोबरा दिखाई देने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और शराब खरीदने आए लोग दहशत में आ गए। --- 🔴 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार दोपहर की है। एक सपेरा पाटन क्षेत्र स्थित शराब दुकान पर पहुंचा और शराब खरीदने के बाद वहीं बैठकर पीने लगा। कुछ ही देर में वह इस कदर नशे में धुत हो गया कि उसे अपने होश का ध्यान ही नहीं रहा। नशे की हालत में सपेरे ने अपने साथ लाई सांप की पोटली खोली और कोबरा सांप को वहीं छोड़कर चुपचाप वहां से निकल गया। --- 😨 कोबरा देख दहशत में लोग कुछ देर बाद जब लोग शराब खरीदने दुकान पहुंचे, तो पोटली के पास बैठे काले कोबरा को देखकर घबरा गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सांप की वजह से दुकान पर शराब की बिक्री भी कुछ समय के लिए रुक गई। स्थानीय लोगों का कहना था कि वे सांप की सुरक्षा कर रहे थे, ताकि नशे में कोई व्यक्ति सांप को नुकसान न पहुंचा दे और कोई बड़ा हादसा न हो जाए। --- 🐍 सर्प विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू करीब आधे घंटे तक परेशानी झेलने के बाद शराब दुकान संचालक ने एक सर्प विशेषज्ञ को मौके पर बुलाया। कड़ी मशक्कत के बाद विशेषज्ञ ने कोबरा को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। --- ❓ उठते सवाल इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं — नशे की हालत में खतरनाक जीवों के साथ लापरवाही क्यों? सपेरों पर निगरानी और नियमों का पालन कौन सुनिश्चित करेगा? सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की घटनाओं से लोगों की सुरक्षा कैसे होगी? --- 📌 प्रशासन से कार्रवाई की मांग स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस तरह की लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो। --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- गिट्टी से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पुल से गिरा तीन की हुई मौत1
- सतना में मासूमों को HIV का 'जहर' देने वाला कौन ? 200 डोनरों के रिकॉर्ड में छिपे हैं गुनहगार, जांच तेज सतना से एक ऐसा मामला जो सिर्फ लापरवाही नहीं… बल्कि मासूमों के साथ किया गया 'खूनी पाप'है. यहां थैलेसीमिया से पीड़ित 5 मासूम बच्चे अपनी बीमारी से लड़ने के लिए अस्पताल में खून चढ़वाने आए थे, लेकिन सिस्टम की अनदेखी ने उन्हें ताउम्र का दर्द दे दिया. ये बच्चे अब एचआईवी (HIV) पॉजिटिव हो गए हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि महीनों तक इस खौफनाक सच को छिपाया क्यों गया? इसके अलावा सवाल ये भी है कि गलती कहां हुई और ये संक्रमित खून कहां से कैसे आया?1
- लोकेशन बरगी जबलपुर रामकुमार वरकड़े की रिपोर्ट 9131640750 आदिवासी समाज उत्थान सेवा समिति बड़ा देव थाना पुराना पानी जमानिया ठाना बरगी तहसील व जिला जबलपुर मध्य प्रदेश प्रति तहसीलदार महोदय तहसील जबलपुर विषय —भूमाफियाओं द्वारा गुंडागर्दी से आदिवासी महिलाओं के साथ की जमीन हड़पने बाबत महोदय लेख है कि ग्राम का जनक तिंसी के सैकड़ो किसने की पट्टा एवं निजी भूमि को भूमाफिया अश्वनी सोनकर पिता अजय सोनकर जबलपुर के द्वारा गजन एवं तिंसी में आदिवासियों की जमीन कम दाम पर खरीद कर उसके आसपास लोगों की सरकारी पत्ता एवं निजी जमीन पर गुंडागर्दी एवं बंदूक की आड़ से कब्जा किया जा रहा है इतना ही नहीं चारों ओर से तार बाउंड्री कर किसानों के पुराने रास्ते बंद कर दिया गया है जिससे भोले भाले किसानों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है डरे शहर में आदिवासी इसका विरोध करते हैं तो उनके द्वारा मां बहन की भक्ति गाली दी जाती है जिससे आदिवासी समाज दहशत में है शासन प्रशासन को पूर्व मैं इस संबंध में आऊंगा तो भी कर दिया गया है किंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई यदि एक सप्ताह के अंदर इन पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आदिवासी समाज जबलपुर जिले के समस्त आदिवासी समाज और सभी सामाजिक संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी अतः महोदय जी से ऐसे भूमाफियाओं पर कठोर कार्रवाई करने का कष्ट करें अन्यथा समस्त क्षेत्र आदिवासी समाज उग्रआंदोलन के लिए बाध्य होगा4
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=I8ov7tx7jRTtXkik मां शारदा की पूरी वीडियो पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब से लाइक करें संध्या भजन चैनल को 8821934 125 पर आप संपर्क कर सकते हैं मां शारदा के दर्शन पाने के लिए4
- *नागौद सिविल हॉस्पिटल की समस्याओं को लेकर बी एम ओ प्रमोद प्रजापति को युवक कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा अक्षत सिंह परिहार युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष, मोहमद रियाज गोलू सलमान हाजी सतेन्द्र कुशवाहा विधानसभा उप उपाध्यक्ष ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहम्मद आमिर ,ब्लॉक उपाध्यक्ष अमित सिंह सोनू,मोहन कुशवाहा अख्तर राजा मोहम्मद पीयूष बंडल यादव मोहम्मद चांद राकेश कुशवाहा विनोद प्रजापति नंदलाल प्रजापति अमित चौधरी निलेश चौधरी अरबाज खान शोएब आलम मोहम्मद इमरान सलमान खान सागर कोरी सभी युवक कांग्रेस साथियों के द्वारा डेमो साहब को सिविल हॉस्पिटल नागौद में सुविधाओं को लेकर अवगत कराया गया इसी सिलसिले में आवेदन भी दिया गया सात दिवस के अंदर अगर कार्य नहीं होता तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा सिविल अस्पताल के सामने*2
- 🐆 जबलपुर में तेंदुए की दहशत: GCF फैक्ट्री क्वार्टर्स के पास CCTV में कैद हुआ मूवमेंट, रेस्क्यू टीम तैनात * 📍 जबलपुर | ✍️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा | 📰 Sach Tak Patrika News * जबलपुर शहर में तेंदुओं की बढ़ती मौजूदगी एक बार फिर चिंता का कारण बन गई है। शहर के GCF (गन कैरिज फैक्ट्री) फैक्ट्री क्वार्टर्स क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट सामने आया है, जो 📹 CCTV कैमरे में कैद हुआ है। फुटेज सामने आने के बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल बन गया है। --- 📹 CCTV में कैद हुआ तेंदुआ, तड़के दिखी हलचल प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेंदुए का यह मूवमेंट 🕓 सुबह 4:08 बजे और 5:23 बजे के बीच रिकॉर्ड हुआ है। वीडियो फुटेज में तेंदुआ रिहायशी इलाके की सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वही क्षेत्र है, जहाँ 🏠 GCF फैक्ट्री के क्वार्टर्स स्थित हैं और बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं। --- 🏫 स्कूल के पास तेंदुआ, बच्चों की सुरक्षा पर चिंता जिस इलाके में तेंदुआ दिखाई दिया, वहीं 📚 विद्यानगर स्कूल भी मौजूद है। ऐसे में सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों और स्थानीय रहवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है। कई परिवारों ने बच्चों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। --- 🌲 वन विभाग अलर्ट, रेस्क्यू टीम मौके पर तेंदुए की सूचना मिलते ही वन विभाग सतर्क हो गया। 👮♂️ DFO ऋषि मिश्र ने बताया कि— ✔️ क्षेत्रीय अमले को अलर्ट कर दिया गया है ✔️ 🚑 रेस्क्यू टीम मौके पर तैनात कर दी गई है ✔️ CCTV और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर लगातार निगरानी की जा रही है ✔️ फिलहाल तेंदुए का ताजा मूवमेंट नहीं दिखा है, लेकिन पिछले 2–3 दिनों से तेंदुआ इलाके में देखा जा रहा है वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे 🌙 रात और सुबह के समय अनावश्यक बाहर न निकलें। --- 🐕 शहरी इलाकों में तेंदुए क्यों आ रहे हैं? वन विभाग के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में तेंदुओं के आने की सबसे बड़ी वजह 🐕🦺 आवारा कुत्ते (Street Dogs) हैं। DFO ने स्थानीय प्रशासन से कहा है कि जिन इलाकों में तेंदुए का मूवमेंट सामने आया है, वहां से आवारा कुत्तों को हटाने की तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि तेंदुए भोजन की तलाश में शहरों में न आएं। --- 📊 जबलपुर में 30 से अधिक तेंदुओं की मौजूदगी वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार— 🟢 जबलपुर शहर और आसपास के इलाकों में 30 से अधिक तेंदुए सक्रिय हैं 🟢 बीते डेढ़ महीने से लगातार शहरी और ग्रामीण इलाकों में मूवमेंट देखा जा रहा है 🟢 GCF, खमरिया, तिघरा, डुमना, ट्रिपल आईटी और नया गांव जैसे क्षेत्रों में पहले भी तेंदुए दिख चुके हैं वहीं ग्रामीण इलाकों में सिहोरा, मझौली, पाटन और कटंगी से भी तेंदुओं के मूवमेंट की खबरें सामने आ चुकी हैं। --- 😨 स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश लगातार तेंदुओं के दिखाई देने से स्थानीय लोगों में डर के साथ-साथ आक्रोश भी बढ़ रहा है। लोगों का कहना है— ⚠️ रात में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है ⚠️ खेतों और काम पर जाने में डर लग रहा है ⚠️ वन विभाग को जल्द से जल्द तेंदुए को रेस्क्यू करना चाहिए --- 🚓 प्रशासन की तैयारी क्या है? वन विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा— ✔️ गश्त बढ़ाई गई है ✔️ रेस्क्यू टीम अलर्ट मोड पर है ✔️ लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है हालांकि, अभी तक तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ने की कार्रवाई नहीं की गई है। --- ❓ बड़े सवाल जो खड़े होते हैं इस घटना ने कई अहम सवाल खड़े कर दिए हैं— ❓ क्या शहरी इलाकों में रहने वाले लोग सुरक्षित हैं? ❓ क्या आवारा कुत्तों की समस्या पर समय रहते कार्रवाई होगी? ❓ क्या तेंदुए को जल्द रेस्क्यू किया जा पाएगा? ❓ क्या भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस योजना बनेगी? --- 📰 Sach Tak Patrika News ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- कुम्हारी उपचुनाव में विजय पटैल को लेकर क्षेत्रवासियों की राय अब खुलकर सामने आ रही है। जनता कह रही है – विकास, ईमानदारी और मजबूत नेतृत्व की जरूरत है। ग्राउंड से मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन विजय पटैल की जीत की कहानी कह रहा है। कुम्हारी उपचुनाव | विजय पटैल | जनता की आवाज़ | दमोह राजनीति | चुनाव 2025 --- #VijayPatel #कुम्हारी #KumhariUpchunav #Damoh #DamohNews3
- झखौरा गांव का सवाल: हिंदू नहीं, फिर मस्जिद कैसे? स्थानीय लोगों के बीच उठ रहे सवाल। आपको क्या लगता है—सब सामान्य है या जांच जरूरी? अपनी राय कमेंट में दें। #Satna #Jhakhora #LocalNews #PublicApp #MPUpdates #Sawal1