जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन -बकाया भुगतान की मांग को लेकर 255 वें दिन भी जारी रहा जेके मजदूरों का धरना कोटा/ इटावा। जेके फैक्ट्री के मजदूरों ने गुरूवार को बकाया भुगतान की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर प्रमुख शासन सचिव एवं वाणिज्य विभाग राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर कोटा और तहसीलदार लाडपुरा कोटा को ज्ञापन सौंपा। इस बीच 255 वें दिन भी मजदूरों का धरना जारी रहा।बकाया वेतन भुगतान सरकार से दिलाने की मांग की। सीटू मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि पिछले 9 माह से जेके फैक्ट्री के सैंकड़ों मजदूर अपने परिवार की महिलाओं, बच्चो एवं बुजुर्गों के साथ अनिश्चित कालीन धरना देकर सरकार से जेके सिंथेटिक की तरफ अपनी मेहनत का बकाया वेतन की मांग कर रहे हैं। सीटू के बैनर तले जेके सिंथेटिक की तीनों मजदूर यूनियनों के नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह के नेतृत्व मे जिला कलेक्ट्रेट के सामने आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन अभी जेके फैक्ट्री के 4200 मजदूरों का बकाया वेतन सरकार नहीं कर रही किया है। जिससे मजदूरों एवं सीटू के कार्यकर्ताओं में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी के तहत गुरूवार को जेके मजदूरों ने सरकार द्वारा बिना मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान किए केडीए को सौंपे जाने के विरोध में सीटू के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट पर रैली निकालकर प्रदर्शन किया। साथ ही आमसभा की गई। फैक्ट्री की जमीन को खुर्द-बुर्द करने का विरोध सभा को जेके स्टेपल एंड एकेलिंक एमप्लायज यूनियन के नेता कामरेड हबीब खान, जेके सिंथेटिक मजदूर यूनियन के नेता कामरेड उमाशंकर, जेके टायर कार्ड मजदूर यूनियन के नेता कामरेड नरेंद्र सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जेके फैक्ट्री प्लांट एवं मशीनरी जिन्हें मजदूरो के सेवा परिलाभ, नौकरी व बकाया वेतन के भुगतान के लिए जब्त किया गया था, उसे गलत प्रकार से कोटा विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित किया गया है। कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त भूमि को गलत प्रकार से खुर्द-बुर्द किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फैक्ट्री की जमीन केवल मजदूरों का बकाया वेतन, सेवा परिलाभ व नौकरी के संबंध मे अवाप्त की गई थी। जिसके फलस्वरूप यह आवश्यक है कि मजदूरों को उनका बकाया वेतन व नौकरी दिलवाई यी जाए तथा उसके पश्चात ही फैक्ट्री की जमीन को प्रयोजनार्थ कार्यों में लिया जाए। सरकार द्वारा मजदूरों का बकाया वेतन, सेवा परिलाभा व नौकरी की पूर्ति किए बिना उक्त जमीन को प्रयोजनार्थ में खुर्द-बुर्द किए जाने पर रोक लगवाने की मांग को लेकर गुरूवार को प्रदर्शन कर प्रमुख शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जयपुर, प्रमुख शासन सचिव राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग जयपुर, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन विभाग जयपुर, आयुक्त कोटा विकास प्राधिकरण कोटा, तहसीलदार लाडपुरा एवं जिला कलेक्टर कोटा को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही मजदूरों का बकाया वेतन, सेवा परिलाभ व नौकरी दिलवाई जाने के लिए फैक्ट्री की समस्त 227.17 एकड़ जो कि पूर्व में जेके सिंथेटिक की भूमि थी, जिसे वर्तमान में आराफात ग्रुप से 24 जून 2025 को जब्त किया गया, जब तक फैक्ट्री के तमाम 4200 मजदूरों का बकाया वेतन जो 500 करोड़ रुपए से अधिक है केडीए द्वारा किसी प्रकार से खुर्द-बुर्द करने पर रोक लगाने की भी मांग कि गई। को ज्ञापन देने वालों में ये रहे शामिल कामरेड अली मोहम्मद ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड उमाशंकर, कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड अशोक सिंह, कामरेड पुष्पा खींची सहित अन्य मजदूर नेता शामिल रहे। जिला कलेक्टर ने दिया आश्वासन जिला कलेक्टर कोटा ने मजदूर नेताओं को जल्द बकाया वेतन भुगतान करवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि हम कार्यवाही कर रहे हैं। जल्द ही सरकार की तरफ से वार्ता की जाएगी। श्रम आयुक्त कोटा से मिले मजदूर नेता सीटू मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि निर्माण मजदूरों की समस्याओं को लेकर श्रम आयुक्त कोटा से कामरेड अली मोहम्मद और कामरेड उमाशंकर ने मुलाकात की। जल्द ही श्रम आयुक्त कोटा के साथ मीटिंग करके मजदूरों को हो रही समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। 255 वें दिन धरना-प्रदर्शन में ये रहे मौजूद 255 वें दिन धरना-प्रदर्शन में कामरेड केदार जोशी, कामरेड महावीर प्रसाद, कामरेड कालीचरण सोनी, कामरेड सतीश चंद त्रिवेदी, कामरेड हनुमान सिंह, कामरेड लटूरलाल, कामरेड मांगल सिंह, महिला मजदूर निर्मला बाई, अनीसा बानो, रहीसा बानो सहित सैंकड़ों की संख्या में जेके मजदूर और महिला मजदूर शामिल रहे।
जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन -बकाया भुगतान की मांग को लेकर 255 वें दिन भी जारी रहा जेके मजदूरों का धरना कोटा/ इटावा। जेके फैक्ट्री के मजदूरों ने गुरूवार को बकाया भुगतान की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर प्रमुख शासन सचिव एवं वाणिज्य विभाग राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर कोटा और तहसीलदार लाडपुरा कोटा को ज्ञापन सौंपा। इस बीच 255 वें दिन भी मजदूरों का धरना जारी रहा।बकाया वेतन भुगतान सरकार से दिलाने की मांग की। सीटू मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि पिछले 9 माह से जेके फैक्ट्री के सैंकड़ों मजदूर अपने परिवार की महिलाओं, बच्चो एवं बुजुर्गों के साथ अनिश्चित कालीन धरना देकर सरकार से जेके सिंथेटिक की तरफ अपनी मेहनत का बकाया वेतन की मांग कर रहे हैं। सीटू के बैनर तले जेके सिंथेटिक की तीनों मजदूर यूनियनों के नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह के नेतृत्व मे जिला कलेक्ट्रेट के सामने आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन अभी जेके फैक्ट्री के 4200 मजदूरों का बकाया वेतन सरकार नहीं कर रही किया है।
जिससे मजदूरों एवं सीटू के कार्यकर्ताओं में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी के तहत गुरूवार को जेके मजदूरों ने सरकार द्वारा बिना मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान किए केडीए को सौंपे जाने के विरोध में सीटू के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट पर रैली निकालकर प्रदर्शन किया। साथ ही आमसभा की गई। फैक्ट्री की जमीन को खुर्द-बुर्द करने का विरोध सभा को जेके स्टेपल एंड एकेलिंक एमप्लायज यूनियन के नेता कामरेड हबीब खान, जेके सिंथेटिक मजदूर यूनियन के नेता कामरेड उमाशंकर, जेके टायर कार्ड मजदूर यूनियन के नेता कामरेड नरेंद्र सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जेके फैक्ट्री प्लांट एवं मशीनरी जिन्हें मजदूरो के सेवा परिलाभ, नौकरी व बकाया वेतन के भुगतान के लिए जब्त किया गया था, उसे गलत प्रकार से कोटा विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित किया गया है। कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त भूमि को गलत प्रकार से खुर्द-बुर्द किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फैक्ट्री की जमीन केवल मजदूरों का बकाया वेतन, सेवा परिलाभ व नौकरी के संबंध मे अवाप्त की गई थी। जिसके
फलस्वरूप यह आवश्यक है कि मजदूरों को उनका बकाया वेतन व नौकरी दिलवाई यी जाए तथा उसके पश्चात ही फैक्ट्री की जमीन को प्रयोजनार्थ कार्यों में लिया जाए। सरकार द्वारा मजदूरों का बकाया वेतन, सेवा परिलाभा व नौकरी की पूर्ति किए बिना उक्त जमीन को प्रयोजनार्थ में खुर्द-बुर्द किए जाने पर रोक लगवाने की मांग को लेकर गुरूवार को प्रदर्शन कर प्रमुख शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जयपुर, प्रमुख शासन सचिव राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग जयपुर, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन विभाग जयपुर, आयुक्त कोटा विकास प्राधिकरण कोटा, तहसीलदार लाडपुरा एवं जिला कलेक्टर कोटा को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही मजदूरों का बकाया वेतन, सेवा परिलाभ व नौकरी दिलवाई जाने के लिए फैक्ट्री की समस्त 227.17 एकड़ जो कि पूर्व में जेके सिंथेटिक की भूमि थी, जिसे वर्तमान में आराफात ग्रुप से 24 जून 2025 को जब्त किया गया, जब तक फैक्ट्री के तमाम 4200 मजदूरों का बकाया वेतन जो 500 करोड़ रुपए से अधिक है केडीए द्वारा किसी प्रकार से खुर्द-बुर्द करने पर रोक लगाने की भी मांग कि गई। को ज्ञापन देने
वालों में ये रहे शामिल कामरेड अली मोहम्मद ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड उमाशंकर, कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड अशोक सिंह, कामरेड पुष्पा खींची सहित अन्य मजदूर नेता शामिल रहे। जिला कलेक्टर ने दिया आश्वासन जिला कलेक्टर कोटा ने मजदूर नेताओं को जल्द बकाया वेतन भुगतान करवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि हम कार्यवाही कर रहे हैं। जल्द ही सरकार की तरफ से वार्ता की जाएगी। श्रम आयुक्त कोटा से मिले मजदूर नेता सीटू मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि निर्माण मजदूरों की समस्याओं को लेकर श्रम आयुक्त कोटा से कामरेड अली मोहम्मद और कामरेड उमाशंकर ने मुलाकात की। जल्द ही श्रम आयुक्त कोटा के साथ मीटिंग करके मजदूरों को हो रही समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। 255 वें दिन धरना-प्रदर्शन में ये रहे मौजूद 255 वें दिन धरना-प्रदर्शन में कामरेड केदार जोशी, कामरेड महावीर प्रसाद, कामरेड कालीचरण सोनी, कामरेड सतीश चंद त्रिवेदी, कामरेड हनुमान सिंह, कामरेड लटूरलाल, कामरेड मांगल सिंह, महिला मजदूर निर्मला बाई, अनीसा बानो, रहीसा बानो सहित सैंकड़ों की संख्या में जेके मजदूर और महिला मजदूर शामिल रहे।
- User2239Bharatpur, Rajasthan😡on 1 November
- 21 दिसंबर को चुनाव, स्वर्ण–रजत व्यापार समिति के दावेदारों से सीधी बात1
- कुल्हाड़ी से पति का सिर धड़ से अलग कर कुएं में कूदी महिला -रावतभाटा के थमलाव गांव में घटी सनसनीखेज घटना -पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ रावतभाटा/ कोटा। रावतभाटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर पति का सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना के बाद महिला ने आत्महत्या के इरादे से गांव से करीब 400 मीटर दूर कुएं में छलांग लगा दी। लेकिन ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया। जानकारी के अनुसार यह घटना 19 दिसंबर को सुबह करीब 8.30 बजे थमलाव गांव में हुई। गांव निवासी मोहन गुर्जर उम्र करीब 40 वर्ष की पत्नी लाडबाई ने किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पति की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।हमले में मोहन गुर्जर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इलाज को लेकर हुआ था विवाद बताया जा रहा है कि मोहन गुर्जर का लंबे समय से इलाज चल रहा था और शुक्रवार को उसे जांच के लिए झालावाड़ अस्पताल ले जाने की बात कही जा रही थी। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक घटना में बदल गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। हर चौराहे पर केवल इसी हत्याकांड की चर्चा होती रही। पूरे गांव में मातम पसर गया। पूरे गांव में शोक का माहौल है। मोहन गुर्जर और लाडबाई के दो पुत्र हैं। ग्रामीणों के अनुसार दोनों का प्रेम विवाह हुआ था। पुलिस व एफएसएल टीम ने किया मुआयना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी लाडबाई को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। --- मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर अनुसंधान किया जाएगा। -शंकर लाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक, रावतभाटा4
- center of madd ने कैसे बदला high jump game का इतिहास ! physics behind fosbury flop #olympics1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। आज अखबार नवीशों से मुखातिब होते हुए फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा चचूऔर फिर तो फाउंडेशन की महिला प्रदेश अध्यक्ष शशि जी और जिले संभाग की कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने अखबारनवीसों को बताया कि 21 दिस को बिप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में एक सामूहिक विवाह का महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। जिसमें देश-विदेश प्रदेश शहर के 500 से अधिक युवक युक्ति अपने जीवन की डोर में बधेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे स्पीकर ओमबिरला के ओएसडी राजीव दत्ता जी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष ओझा साहव करेंगे।1
- Ek kahani...... MAA.1
- किसान भाइयों रोजाना कोटा भामाशाह मंडी में सभी फसलों के भाव देखिए और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए लिंक पर जाकरhttps://youtu.be/1-LE8wSPxN4?si=o2866p8B8ni42eQc1
- Samudra manthan pranayam1
- iit madras ने बदली btech policy! 3 साल बाद Exit plus bsc degree#iit madras #update1