वाराणसी: निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले 4 आरोपी अरेस्ट, 2700 रुपये और चोरी के उपकरण बरामदपुलिस ने थाना लंका क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लंका पुलिस ने आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दयाशंकर पटेल निवासी (नरिया) लंका, गोलू शर्मा निवासी (करौंदी) चितईपुर, मनीष सुबेदार पाण्डेय (भगवानपुर) लंका और राजू खान (साकेत नगर) लंका शामिल है। आरोपियों के पास से बिजली के तार, पिलास, पेचकश, हथौड़ा और 2700 रुपये नकद बरामद हुए। लंका पुलिस के अनुसार इसी वर्ष 10 जनवरी को निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार और कापर पाइप चोरी किए गए हैं। मामले की जांच हेतु पुलिस टीम गठित की गई।12 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविंद्रपुरी अस्सी नाले के पास अभियुक्तों को दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास चोरी का सारा सामान बरामद किया गया। लंका पुलिस के अनुसार गिरफ्तार राजू खान वर्ष 2021 और 2023 में चोरी व संबंधित मामलों में नामजद था, जबकि गोलू शर्मा पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस कर्मियों में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, चौकी प्रभारी संकटमोचन उपनिरीक्षक शिप्रा सिंह, अनुज सिंह, अभय नारायण सिंह और अन्य कांस्टेबल शामिल रहे।
वाराणसी: निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले 4 आरोपी अरेस्ट, 2700 रुपये और चोरी के उपकरण बरामदपुलिस ने थाना लंका क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लंका पुलिस ने आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दयाशंकर पटेल निवासी (नरिया) लंका, गोलू शर्मा निवासी (करौंदी) चितईपुर, मनीष सुबेदार पाण्डेय (भगवानपुर) लंका और राजू खान (साकेत नगर) लंका शामिल है। आरोपियों के पास से बिजली के तार, पिलास, पेचकश, हथौड़ा और 2700 रुपये नकद बरामद हुए। लंका पुलिस के अनुसार इसी वर्ष 10 जनवरी को निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार और कापर पाइप चोरी किए गए हैं। मामले की जांच हेतु पुलिस टीम गठित की गई।12 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविंद्रपुरी अस्सी नाले के पास अभियुक्तों को दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास चोरी का सारा सामान बरामद किया गया। लंका पुलिस के अनुसार गिरफ्तार राजू खान वर्ष 2021 और 2023 में चोरी व संबंधित मामलों में नामजद था, जबकि गोलू शर्मा पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस कर्मियों में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, चौकी प्रभारी संकटमोचन उपनिरीक्षक शिप्रा सिंह, अनुज सिंह, अभय नारायण सिंह और अन्य कांस्टेबल शामिल रहे।
- Post by UMESH Kumar1
- सुजानपुर टिहरा सैनिक स्कूल के भवन में लगी आग, मची अफरातफरी, #latestnews #update #fire #shorts1
- वाराणसी के दाल मंडी में चला बाबा का बुलडोजर स्थानीय लोग दिखे नाराज।1
- India Live News | चंदौली रविवार देर शाम डेहरी खुर्द गांव में भूमि विवाद को लेकर हुए सनसनीखेज गोलीकांड का इलिया पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो घटना के बाद बिहार फरार होने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन और एक बलेनो कार बरामद की है। बताया गया कि 11 जनवरी की शाम तेजबली चौहान पर फायरिंग की गई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह वारदात भूमि विवाद के चलते रची गई हत्या की साजिश का हिस्सा थी। मामले में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी और समय रहते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बाइट: अनंत चंद्रशेखर, एडिशनल एसपी, चंदौली संवाददाता: पंकज तिवारी, चंदौली1
- Post by Shrikant Gupta3
- *"48 घंटे में गोवंश के हत्यारे नहीं पकड़े गए तो कानपुर (बिल्हौर) में मस्जिदों के सामने सुअर की बोटियां मिलेंगी"* BJP विधायक राहुल सोनकर ने थाने पहुंच पुलिस वालों को चेतावनी दी. ये चेतावनी इसलिए दी क्योंकि कानपुर में दुर्गा मंदिर के पास खेत में 100 गोवंश के अवशेष मिले हैं. जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है.1
- Post by Beeru Yadav1
- Barahuli ka rod hai jo ki kharab hogaya hai1