Shuru
Apke Nagar Ki App…
*ग्लोबल मीडिया द्वारा अनदेखा ग़ाज़ा प्रदर्शन* ऑस्ट्रेलिया 🇦🇺 में एक बरसाती दिन पर, ट्रेन से ली गई फुटेज में एक बड़े प्रदर्शन को दिखाया गया, जो फ़िलिस्तीनी लोगों के समर्थन और इज़राइल 🇮🇱 की जनसंहारक नीतियों के विरोध में था। बरसात में लाखों प्रतिभागी इकट्ठा हुए, ग़ाज़ा 🇵🇸 के साथ एकजुटता जताते हुए और अन्याय को समाप्त करने की मांग करते हुए।
Raju Sharma
*ग्लोबल मीडिया द्वारा अनदेखा ग़ाज़ा प्रदर्शन* ऑस्ट्रेलिया 🇦🇺 में एक बरसाती दिन पर, ट्रेन से ली गई फुटेज में एक बड़े प्रदर्शन को दिखाया गया, जो फ़िलिस्तीनी लोगों के समर्थन और इज़राइल 🇮🇱 की जनसंहारक नीतियों के विरोध में था। बरसात में लाखों प्रतिभागी इकट्ठा हुए, ग़ाज़ा 🇵🇸 के साथ एकजुटता जताते हुए और अन्याय को समाप्त करने की मांग करते हुए।
More news from Sant Kabeer Nagar and nearby areas
- आने वाले समय के भविष्य की प्रधान युवा सोच नया जोश उम्मीदवर हाई-फाई रोहित निषाद पारा चौराहा धनघटा संत कबीर नगर यूपी 58 mn 75180556131
- Pramod Kumar Goswami. 20/12/20251
- खेत में काम कर रहे किसानों को मिला एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव,क्षेत्र में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस1
- गोरखपुर के मंदिर में शादी के बाद टूटा रिश्ता, पति बोला– “जाति परिवर्तन कराओ, तभी साथ रखूंगा” दोस्तों संग मिलकर बर्बरता, सड़क किनारे फेंका, ससुराल में जाति को लेकर ताने और मारपीट जान का खतरा, परिवार दहशत में गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम-प्रसंग के बाद मंदिर में हुई शादी अब जाति विवाद, मारपीट और उत्पीड़न में बदल गई है। शादी के एक साल बाद पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया और साथ रखने की शर्त रख दी—पहले जाति परिवर्तन कराओ।प्रेम से शादी तक, फिर शुरू हुआ उत्पीड़न। पीपीगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला के अनुसार, उसकी 20 वर्षीय बेटी की बातचीत चिलुआताल क्षेत्र के बरगदवां निवासी मुकेश यादव से होती थी। दोनों चोरी-छिपे मिलने लगे। 15 फरवरी 2024 को मुकेश युवती से मिलने उसके घर पहुंचा, जहां परिजनों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस आई, सुलह-समझौता हुआ और बाद में दोनों परिवारों की सहमति से शादी तय हो गई। 7 अप्रैल 2025 को महेसरा स्थित बावंत माता मंदिर में दोनों की शादी कराई गई। इस दौरान रिश्तेदार मौजूद थे और शादी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई, जो पीड़िता के परिवार के पास सुरक्षित है। शादी के कुछ ही दिनों बाद युवती को ससुराल में जाति को लेकर ताने मिलने लगे। आरोप है कि पति और उसके परिजन कहते थे—“छोटी जाति की लड़की ले आया, दहेज भी कुछ नहीं मिला।” 15 अगस्त 2025 को मुकेश अपने पिता पांचू यादव के साथ पीपीगंज पहुंचा और साफ कह दिया कि वे युवती को अपने घर नहीं रखेंगे।“जाति परिवर्तन कराओ, तभी रखेंगे”पीड़िता की मां का आरोप है कि जब वह बेटी की शिकायत लेकर ससुराल पहुंची, तो मुकेश और उसके पिता ने कहा पहले लड़की की जाति परिवर्तन कराओ, तभी उसे घर में रखेंगे। यह सुनकर वह स्तब्ध रह गई और बेटी को समझाकर वापस ले आई। आरोप है कि अप्रैल 2025 से मुकेश गोरखनाथ क्षेत्र के द्वारिकापुरी कॉलोनी में किराए के क्वार्टर में पत्नी के साथ रह रहा था। 9 सितंबर की रात करीब 1 बजे मुकेश ने दो दोस्तों को बुलाया और तीनों ने मिलकर युवती की बेरहमी से पिटाई की। वह बेहोश हो गई, जिसके बाद उसे गाड़ी में डालकर बरगदवां के पास सड़क किनारे छोड़ दिया गया। परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। खोजबीन में युवती बरगदवां के पास एक भूसा दुकान के पास मिली। तब से वह अपने मायके में रह रही है। पीड़िता की मां का आरोप है कि मुकेश के पिता ने बेटे की बेदखली के कागजात बनवाकर पुलिस को दिखाए हैं, जबकि पिता-पुत्र आपस में मिले हुए हैं। परिवार को आशंका है कि आरोपी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। पीड़िता की मां की तहरीर पर चिलुआताल थाने में मुकेश यादव, उसके पिता पांचू यादव और दो अन्य दोस्तों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।“तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी आरोपों की गहनता से पड़ताल की जा रही है।”4
- गोरखपुर के विकास की मिसाल: CM योगी का दूसरा उपरगामी सेतु, हाफिज अयाज़ ने की सराहना1
- जेल में बंद अनेक कैदियों ने दिखाए अपने अंदर छिपी प्रतिभाएं, बना डाला एक से बढ़कर एक कलाकृतियां #bichhiya jail #gorakhpur1
- गोरखपुर में घर के बाहर खड़ी नगर निगम ठेकेदार के मुंशी की बाइक धू धू कर जली.. वाहन मलिक को पता चला तो होश उड़ गए... गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिछिया जंगल तुलसीराम में एक बाइक में आग लग गई। आग लगने की जानकारी होने पर वाहन मालिक की बाइक पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन मौके पर देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि किसी ने गाड़ी का लॉक खोलने की कोशिश कि गयी हो सकती है। वहीं वाहन स्वामी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है, पुलिस मामले कि जांच में जुटी।2
- CM नीतीश कुमार के खिलाफ श्रीनगर में FIR | हिजाब विवाद पर इल्तिजा मुफ्ती का बड़ा एक्शन | Giriraj Singh बयान1
- ढाका की सड़कों पर भारत-विरोधी नारे, इमरजेंसी की मांग तेज ढाका शहर में भारत-विरोधी नारे लगाते हुए उग्र भीड़ ने कई सड़कों पर कब्ज़ा कर लिया। तड़के 3:55 बजे रिकॉर्ड किए गए वीडियो के बाद हालात गंभीर बताए जा रहे हैं। सुरक्षा विशेषज्ञों ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए बांग्लादेश में आपातकाल लगाने की सलाह दी है।1