मसौली बाराबंकी। दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार को थाना मुख्यालय पर क्षेत्राधिकारी रामनगर एव नायब तहसीलदार की मौजूदूगी मे दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों एव सम्भ्रान्त जनो के बीच बैठक सम्पन हुई। क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंथ ने लोगों से त्योहार को परंपरागत ढंग से शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील करते हुए दुर्गा पंडाल, महिला सुरक्षा, आग से बचाव, विद्युत सप्लाई, मूर्ति विसर्जन आदि के बारे मे विस्तृत रूप से सभी को जानकारी देते हुए कहा कि पंडाल में लाइटिंग कार्य में कटे हुए तारों का उपयोग बिल्कुल न करें। कई बार विद्युत करंट से दुर्घटनाएं सुनने को मिलती हैं। दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा महिला सुरक्षा और शान्ति माहौल बनाएं रखने हेतु पहले से ही रणनीति बना ले। थाना क्षेत्र में पूर्व से ही स्थापित की जाने वाली ही मूर्तियां स्थापित की जाएगी। यदि किसी को नई मूर्ति स्थापित करनी है। तो वह पहले अनुमति प्राप्त कर ले। यदि बिना अनुमति के किसी के द्वारा मूर्ति स्थापित की गईं तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। पीस कमेटी मे उपस्थित लोगो से अपील करते हुए नायब तहसीलदार आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि दुर्गा पूजा उत्सव मे अश्लील गाने बिल्कुल न बजे धार्मिक आयोजन है धार्मिक गाने ही बजे। पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर दुर्गा पांडलो के अध्यक्ष और सदस्यों से वार्ता करती रहेंगी, यदि कहीं पर विवाद उत्पन्न होने की आशंका हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दे। पंडाल के पास यदि किसी के द्वारा शराब का सेवन किया गया हुआ मिला तो मशीन से जांच कर कार्रवाई भी की जायेगी। हमेशा की तरह इस बार भी सभी लोग शांति माहौल में शारदीय नवरात्र धूमधाम से मनाएं। नवागत प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगो से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि क्षेत्र मे 63 जगहों पर प्रतिमाओ का पंडाल पूर्व बनाया जायेगा। मूर्तियों की नंबरिंग की जायेगी ताकि जुलूस को लेकर कोई समस्या न हो उन्होंने दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों से कहा कि प्रत्येक प्रतिमा स्थल पर वालंटियर नियुक्त करे जो पुलिस का काम करेंगे। प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया कि जुलूस के दौरान मूर्ति को आगे पीछे करने को लेकर विवाद की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए नंबरिंग की जायेगी तथा जुलुस या पंडाल के पास यदि किसी के द्वारा शराब का सेवन किया गया हुआ मिला तो मशीन से जांच कर कार्रवाई भी की जायेगी। हमेशा की तरह इस बार भी सभी लोग शांति माहौल में शारदीय नवरात्र धूमधाम की अपील की। इस मौक़े पर अतिरिक्त प्रभारी सनत मिश्रा, अवर अभियंता लाल जी सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, रमेश्चंद्र, शिवकुमार, राकेश यादव, ग्राम प्रधान मुईन अंसारी, मसौली ग्राम प्रधान धीरज कुमार सुरसंन्डा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रेमनंद वर्मा, प्रधान विनोद कुमार वर्मा, सहादतगंज रामलीला कमेटी अध्यक्ष दिलीप दीक्षित, श्रीकांत रावत, रामसिंह यादव, बलजीत सिंह, नूर मोहम्मद, अरुण सिंह शिब्बू, किशन रस्तोगी, कल्लू यादव, मास्टर प्रेम वर्मा, शशि गुप्ता, सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान एव दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
मसौली बाराबंकी। दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार को थाना मुख्यालय पर क्षेत्राधिकारी रामनगर एव नायब तहसीलदार की मौजूदूगी मे दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों एव सम्भ्रान्त जनो के बीच बैठक सम्पन हुई। क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंथ ने लोगों से त्योहार को परंपरागत ढंग से शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील करते हुए दुर्गा पंडाल, महिला सुरक्षा, आग से बचाव, विद्युत सप्लाई, मूर्ति विसर्जन आदि के बारे मे विस्तृत रूप से सभी को जानकारी देते हुए कहा कि पंडाल में लाइटिंग कार्य में कटे हुए तारों का उपयोग बिल्कुल न करें। कई बार विद्युत करंट से दुर्घटनाएं सुनने को मिलती हैं। दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा महिला सुरक्षा और शान्ति माहौल बनाएं रखने हेतु पहले से ही रणनीति बना ले। थाना क्षेत्र में पूर्व से ही स्थापित की जाने वाली ही मूर्तियां स्थापित की जाएगी। यदि किसी को नई मूर्ति स्थापित करनी है। तो वह पहले अनुमति प्राप्त कर ले। यदि बिना अनुमति के किसी के द्वारा मूर्ति स्थापित की गईं तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। पीस कमेटी मे उपस्थित लोगो से अपील करते हुए नायब तहसीलदार आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि दुर्गा पूजा उत्सव मे अश्लील गाने बिल्कुल न बजे धार्मिक आयोजन है धार्मिक गाने ही बजे। पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर दुर्गा पांडलो के अध्यक्ष और सदस्यों से वार्ता करती रहेंगी, यदि कहीं पर विवाद उत्पन्न होने की आशंका हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दे। पंडाल के पास यदि किसी के द्वारा शराब का सेवन किया गया हुआ मिला तो मशीन से जांच कर कार्रवाई भी की जायेगी। हमेशा की तरह इस बार भी सभी लोग शांति माहौल में शारदीय नवरात्र धूमधाम से मनाएं। नवागत प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगो से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि क्षेत्र मे 63 जगहों पर प्रतिमाओ का पंडाल पूर्व बनाया जायेगा। मूर्तियों की नंबरिंग की जायेगी ताकि जुलूस को लेकर कोई समस्या न हो उन्होंने दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों से कहा कि प्रत्येक प्रतिमा स्थल पर वालंटियर नियुक्त करे जो पुलिस का काम करेंगे। प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया कि जुलूस के दौरान मूर्ति को आगे पीछे करने को लेकर विवाद की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए नंबरिंग की जायेगी तथा जुलुस या पंडाल के पास यदि किसी के द्वारा शराब का सेवन किया गया हुआ मिला तो मशीन से जांच कर कार्रवाई भी की जायेगी। हमेशा की तरह इस बार भी सभी लोग शांति माहौल में शारदीय नवरात्र धूमधाम की अपील की। इस मौक़े पर अतिरिक्त प्रभारी सनत मिश्रा, अवर अभियंता लाल जी सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, रमेश्चंद्र, शिवकुमार, राकेश यादव, ग्राम प्रधान मुईन अंसारी, मसौली ग्राम प्रधान धीरज कुमार सुरसंन्डा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रेमनंद वर्मा, प्रधान विनोद कुमार वर्मा, सहादतगंज रामलीला कमेटी अध्यक्ष दिलीप दीक्षित, श्रीकांत रावत, रामसिंह यादव, बलजीत सिंह, नूर मोहम्मद, अरुण सिंह शिब्बू, किशन रस्तोगी, कल्लू यादव, मास्टर प्रेम वर्मा, शशि गुप्ता, सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान एव दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
- मथुरा में हुए भीषण एक्सीडेंट की चश्मदीद शालिनी मिश्रा बता रही हैं कि किस तरह लोग एक्सीडेंट ग्रस्त बस के अंदर फँसे हुए जल कर मर गए । वह मृतकों का आंकड़ा 30 बता रही हैं जबकि सरकार और मीडिया द्वारा इससे बहुत कम बताया जा रहा है । उनका कहना है कि अगर समय से मदद मिल जाती तो जानें बचाई जा सकती थी .. 5 बार पुलिस को फ़ोन करने पर भी कोई जवाब नहीं आया । उत्तर प्रदेश में सिस्टम किस तरह फेल है आप देख सकते हैं । ना कोहरे में एक्सीडेंट रोकने के लिए कोई व्यवस्था है और ना एक्सीडेंट के बाद जान बचाने के लिए ।1
- #अखिल भारतीय पासी महासभा के पदाधिकारियों ने महाराजा सल्हीय पासी की ऐतिहासिक पहचान से छेड़छाड़ को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा * #विवादित स्थल पर “सिंह अर्कवंशी” नाम से निर्माण–कार्यक्रम पर रोक लगाने की माँग* हरदोई | अखिल भारतीय पासी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को 16 दिसम्बर 2025 जनपद हरदोई के संडीला नगर के संस्थापक, प्राचीन पासी साम्राज्य की राजधानी के स्थापक तथा महान जननायक शासक महाराजा सल्हीय पासी जी की ऐतिहासिक उपाधि एवं प्रमाणित जातीय पहचान से छेड़छाड़ के विरुद्ध आज महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश को जिलाधिकारी हरदोई के माध्यम से एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि विधायक अल्का सिंह अर्कवंशी द्वारा सरकारी धन एवं संसाधनों का उपयोग करते हुए एक विवादित स्थल पर महाराजा सल्हीय पासी जी का नाम बदलकर “महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी” अंकित कराया गया, जो कि—शासकीय गजेटियरों, राजस्व अभिलेखों एवं ऐतिहासिक ग्रंथों के विपरीत है, पासी समाज की ऐतिहासिक पहचान को विकृत करने वाला है, समाज में भ्रम, असंतोष एवं जातीय तनाव उत्पन्न करने वाला कृत्य है। अभिलेखों में स्पष्ट: महाराजा सल्हीय पासी ही थे,ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि SDM संडीला व जिलाधिकारी हरदोई द्वारा प्रस्तुत आख्या में भी यह तथ्य दर्ज है।कि महाराजा सल्हीय पासी जी पासी समाज से संबंधित थे।अब तक किसी भी शासकीय या ऐतिहासिक दस्तावेज़ में उन्हें पासी के अतिरिक्त किसी अन्य पहचान से प्रमाणित नहीं किया गया है। SC/ST आयोग में मामला लंबित, फिर भी कार्यक्रम आयोजित यह भी बताया गया कि यह संपूर्ण मामला वर्तमान में माननीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के समक्ष विचाराधीन है, जिसकी अगली सुनवाई फरवरी 2026 में प्रस्तावित है।इसके बावजूद 27 नवम्बर 2025 को उसी विवादित स्थल पर अर्कवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे—न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला,सामाजिक सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था के लिए खतरा, दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने वाला कदम बताया गया। संसद में भी गूँजी वीर पासी शासकों की आवाज ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि 05 दिसम्बर 2025 को सांसद अशोक रावत द्वारा संसद में महाराजा सल्हीय पासी व अनेक वीर पासी शासकों के गौरवशाली इतिहास को राष्ट्रीय पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने की माँग उठाई गई, जिसका पासी समाज पूर्ण समर्थन करता है।मुख्य माँगें सिंह अर्कवंशी” नाम से किसी भी कार्यक्रम/निर्माण पर तत्काल रोक सभी द्वारों व उद्यान से गलत नाम हटाकर “महाराजा सल्हीय पासी” नाम पुनः स्थापित किया जाए प्रतिमा स्थल पर किसी भी प्रकार की गतिविधि पर अगली आदेश तक प्रतिबंध भविष्य में महापुरुषों के साथ छेड़छाड़ की गई तो सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी ,ज्ञापन देने वालों ने महामहिम राज्यपाल से आग्रह किया है कि सामाजिक शांति, संवैधानिक मूल्यों एवं ऐतिहासिक सत्य की रक्षा हेतु शीघ्र हस्तक्षेप कर न्याय सुनिश्चित किया जाए।1
- https://www.facebook.com/share/v/1CfVJnLLqd/2
- हवाई समाचार सर्विलांस सेल एस ओ जी की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा1
- शाहजहांपुर जनपद के तहसील जलालाबाद क्षेत्र के गांव दियुरनिया निवासी रोशन लाल दिनेश सिंह आदि ने उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देने के बाद मंगलवार दोपहर के 12:00 बताया कि उसकी गांव दियुरनिया में गाटा संख्या 28 व गाटा संख्या 26 में भी बाय एक बटे दो का हिस्सेदार है राजस्व विभाग द्वारा अंश का गलत निर्धारण कर दिया गया था जिस कारण उप जिलाधिकारी की अदालत में उसका बाद दायर किया जिसमें उप जिलाधिकारी की अदालत द्वारा इसका एक बटे दो भाग अंश कर दिया गया तथा उन्होंने एक बटा दो अंश पर कब्जा दिलाए जाने के निर्देश दिए1
- *सर्विलांस सेल/एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा कुल 111 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत- 25 लाख रु0) बरामदकर उनके स्वामी को सुपुर्द किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक की बाइट-1
- स्टेट महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज, कानपुर ने शाहजहांपुर को हराया शाहजहांपुर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने किया 52चीं चैंपयिनशिप प्रतियोगिता का उद्घाटन, 13 जिलों की टीमें ले रहीं हिस्सा।1
- डीएम ने गौशाला विस्तार में ढिलाई पर बीडीओ जैतीपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि, 👉सचिव से स्पष्टीकरण तलब शाहजहांपुर, 16 दिसंबर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में ग्राम प्रधानों की लंबित जांच एवं कार्यवाही, गौ-संरक्षण/चारागाह, पशुपालन विभाग की योजनाएं, मनरेगा, अन्नपूर्णा भवन तथा आंगनवाड़ी कायाकल्प कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विकासखंडों में एक-एक गांव का चयन कर मॉडल ग्राम विकसित किया जाए। प्रत्येक मॉडल ग्राम में कूड़ा गाड़ी द्वारा घर-घर कूड़ा संग्रहण अनिवार्य होगा तथा प्रत्येक परिवार से ₹50 प्रतिमाह यूजर चार्ज वसूला जाए। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिवों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही खराब सामुदायिक शौचालयों को दुरुस्त कर एक सप्ताह के भीतर अंदर-बाहर से फोटो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। गौशालाओं के निर्माण, क्षमता वृद्धि एवं चारागाह की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निराश्रित गोवंशों को पकड़कर गौशालाओं में रखा जाए। गौशाला निर्माण/विस्तार में सहयोग न करने वाले ग्राम प्रधानों की पावर सीज करने की चेतावनी दी गई। गौशाला विस्तार में खंड विकास अधिकारी जैतीपुर की स्थिति असंतोषजनक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने बीडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने तथा संबंधित सचिव से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। सभी बीडीओ को एक सप्ताह में गौशालाओं के विस्तार कार्य पूर्ण कराने तथा ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, परियोजना निदेशक अवधेश राम, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। #dmshahjahanpur #cdospn1