धू-धू कर जली रावण की सोने की लंका, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा रामलीला मैदान जसवंतनगर। विश्व प्रसिद्ध प्रथम मैदानी रामलीला के अंतर्गत रविवार की रात दर्शकों ने लंका दहन, वालि वध, रावण-हनुमान संवाद और अक्षय कुमार वध जैसी लोमहर्षक लीलाओं का सजीव मंचन देखा। मैदान में उपस्थित हज़ारों दर्शकों ने जय श्रीराम और जय हनुमान के नारों से आसमान गूंजा दिया। जैसे ही लंका जलती हुई दिखाई दी, दर्शकगण भावविभोर हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। हनुमानजी द्वारा रावण की सोने की लंका में आग लगाए जाने का दृश्य अत्यंत रोमांचक रहा। मंचन में यह दिखाया गया कि किस प्रकार हनुमानजी ने रावण के दरबार में सीता माता की वापसी के लिए आग्रह किया, किन्तु जब रावण ने अपमान करते हुए पूंछ में आग लगवाई, तो हनुमान जी ने समूची लंका को धू-धू कर जला दिया। प्रमुख लीलाएं:वालि वध एवं सुग्रीव का राज्याभिषेक हनुमान का समुद्र पार कर लंका पहुंचना अशोक वाटिका में माता सीता से भेंट अक्षय कुमार वध रावण-हनुमान संवाद लंका दहन संवाद में दर्शन और नीति का अद्भुत समागम लीला के दौरान जब रावण ने हनुमान जी से पूछा, "कवन तें कीसा..." तो हनुमानजी ने उत्तर दिया कि वे प्रभु श्रीराम के दूत हैं, और रावण को अहंकार त्याग कर धर्म के मार्ग पर चलने की सलाह दी। यह संवाद न केवल दर्शकों को भावुक कर गया, बल्कि नीति और धर्म का गहन संदेश भी दे गया। विशिष्ट अतिथि का सम्मान रामलीला मैदान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के सुपुत्र यश श्रीवास्तव ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। उन्होंने भी रामलीला की लीलाओं का आनंद लिया तथा मंचन में भाग लेने वाले कलाकारों और आयोजकों की सराहना की। आयोजन समिति द्वारा यश श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सफल आयोजन में समिति का योगदान रामलीला के सफल संचालन में प्रबंधक राजीव गुप्ता ‘बबलू’, उप-प्रबंधक ठा. अजेंद्र सिंह गौर, राजीव माथुर, रतन पांडे, निखिल गुप्ता, प्रभाकर दुबे, प्रशांत यादव, विशाल गुप्ता, तरुण मिश्रा आदि का विशेष योगदान रहा। पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही। रिपोर्ट --सुशील कान्त
धू-धू कर जली रावण की सोने की लंका, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा रामलीला मैदान जसवंतनगर। विश्व प्रसिद्ध प्रथम मैदानी रामलीला के अंतर्गत रविवार की रात दर्शकों ने लंका दहन, वालि वध, रावण-हनुमान संवाद और अक्षय कुमार वध जैसी लोमहर्षक लीलाओं का सजीव मंचन देखा। मैदान में उपस्थित हज़ारों दर्शकों ने जय श्रीराम और जय हनुमान के नारों से आसमान गूंजा दिया। जैसे ही लंका जलती हुई दिखाई दी, दर्शकगण भावविभोर हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। हनुमानजी द्वारा रावण की सोने की लंका में आग लगाए जाने का दृश्य अत्यंत रोमांचक रहा। मंचन में यह दिखाया गया कि किस प्रकार हनुमानजी ने रावण के दरबार में सीता माता की वापसी के लिए आग्रह किया, किन्तु जब रावण ने अपमान करते हुए पूंछ में आग लगवाई, तो हनुमान जी ने समूची लंका को धू-धू कर जला दिया। प्रमुख लीलाएं:वालि वध एवं सुग्रीव का राज्याभिषेक हनुमान का समुद्र पार कर लंका पहुंचना अशोक वाटिका में माता सीता से भेंट अक्षय कुमार वध रावण-हनुमान संवाद लंका दहन संवाद में दर्शन और नीति का अद्भुत समागम लीला के दौरान जब रावण ने हनुमान जी से पूछा, "कवन तें कीसा..." तो हनुमानजी ने उत्तर दिया कि वे प्रभु श्रीराम के दूत हैं, और रावण को अहंकार त्याग कर धर्म के मार्ग पर चलने की सलाह दी। यह संवाद न केवल दर्शकों को भावुक कर गया, बल्कि नीति और धर्म का गहन संदेश भी दे गया। विशिष्ट अतिथि का सम्मान रामलीला मैदान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के सुपुत्र यश श्रीवास्तव ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। उन्होंने भी रामलीला की लीलाओं का आनंद लिया तथा मंचन में भाग लेने वाले कलाकारों और आयोजकों की सराहना की। आयोजन समिति द्वारा यश श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सफल आयोजन में समिति का योगदान रामलीला के सफल संचालन में प्रबंधक राजीव गुप्ता ‘बबलू’, उप-प्रबंधक ठा. अजेंद्र सिंह गौर, राजीव माथुर, रतन पांडे, निखिल गुप्ता, प्रभाकर दुबे, प्रशांत यादव, विशाल गुप्ता, तरुण मिश्रा आदि का विशेष योगदान रहा। पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही। रिपोर्ट --सुशील कान्त
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक घिरोर पुलिस ने अंतरराज्यीय दो शराब तस्करों को अंग्रेजी शराब की 95 पेटी सहित किया बरामद घिरोर थाना पुलिस, सर्विलांस टीम, एवीटी टीम ने अंतरराज्यीय दो शराब तस्करों को 95 पेटी अंग्रेजी शराब, ट्रैक्टर ट्राली माय थ्रेसर सहित गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़ी गई 95 पेटी में 1140 बोतल है पाई गई। वहीं पूरे खुलासे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर आरोपियों के चेहरे मीडिया के सामने बेनकाब किए है।1
- बडी खबर औरैया से1
- Post by Ravendra Jadon पत्रकार2
- फर्रुखाबाद/मैनपुरी। मैनपुरी जनपद की रहने वाली तलाकशुदा महिला शिवा अंसारी द्वारा स्वयं दिए गए वीडियो बयान के बाद पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट हो गई है। शीवा अंसारी ने खुद पत्रकारों के मोबाइल फोन पर अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराकर दिया, जिसमें उन्होंने अपनी बात बिना किसी दबाव के स्पष्ट रूप से रखी है। शीवा अंसारी ने बताया कि 16 दिसंबर 2025 को फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से एक कार्यक्रम संपन्न हुआ था, जिसमें कुछ वकीलों की मौजूदगी भी बताई जा रही है। उन्होंने अपने बयान में साफ कहा कि वह किसी भी प्रकार का धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहती हैं। महिला ने यह भी स्पष्ट किया कि वह गौतम श्रीवास्तव के साथ आपसी सहमति से रिलेशनशिप में रहना चाहती हैं, लेकिन विवाह नहीं करेंगी। उनका कहना है कि दोनों का यह निर्णय पूरी तरह निजी है और वे बिना शादी के साथ रहने पर सहमत हैं। शीवा अंसारी ने यह भी बताया कि फिलहाल वह अपने गृह जनपद मैनपुरी स्थित आवास पर सुरक्षित रूप से रह रही हैं और किसी प्रकार का दबाव, भय या विवाद जैसी स्थिति नहीं है। प्रशासनिक व स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मामला पूरी तरह शांतिपूर्ण है। आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है। यह मामला दो वयस्कों की आपसी सहमति से जुड़ा हुआ है, जिसमें कानून-व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं है1
- फर्रुखाबाद में महिला सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद, फर्रुखाबाद कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की के साथ तीन युवकों द्वारा छेड़छाड़ की गई। लड़की ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसके मामा ने इसका विरोध किया। तीनों युवकों ने लड़की के मामा के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। यह घटना 14 दिसंबर 2025 की है। लड़के अपनी बुलेट बाइक से सड़क पर जा रहे थे, जबकि लड़की पढ़ने के लिए जा रही थी। तीनों लड़कों ने नाबालिक बच्चों के साथ छेड़छाड़ की, जिनमें शिवम उर्फ कल्लू पुत्र देशराज निवासी अंबेडकर कॉलोनी फतेहगढ़, हिमांशु पुत्र श्याम सिंह निवासी राजा नगला कोतवाली फतेहगढ़ और नवीन पुत्र श्याम सिंह नाल्को कॉलोनी विधानसभा फतेहगढ़ शामिल हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त कर ली और उनके पास से 28,000 रुपये बरामद किए। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की।1
- Post by Asalm Asalm1
- Post by Yaduvanshi Kumar1
- इंटरव्यू के दौरान जब प्रतिद्वंदी ने भारत पर टिप्पणी की, तो नीरज गोयत का पारा चढ़ गया। गोयत ने कड़ा जवाब देते हुए कहा: "मेरे देश के बारे में बात मत करो... भारतीय दुनिया के टॉप-3 में हैं!" भारत तक न्यूज़ #NeerajGoyat #IndianBoxing #pride #breakingnews1
- Eid ke bhatte mein majduron ko berahami ke sath mara Gaya1