वाल्मीकि प्राकट्य उत्सव समारोह पूर्वक मनाया शाकिर खान रामगंजमंडी अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा की ओर से शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर महर्षि वाल्मीकि प्राकट्य उत्सव मंगलवार को नगरपालिका सभा भवन में समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान वाल्मीकि जी एवं मां सरस्वती जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन से हुआ । भक्ति एवं सांस्कृतिक माहौल में प्रारंभ हुए इस आयोजन में नगर के गणमान्य नागरिक, समाजजन और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।आयोजन में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामगोपाल राजा रहे, जबकि मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्री अखिलेश मेड़तवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी श्री तरुण लहरी ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री नरेन्द्र राजा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष शैलेश काला, भाजपा नेता कौशल बापना, मण्डल महामंत्री उमेश महेश्वरी, राजकुमार धाकड़, पार्षद सुनील यादव, राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन इकाई अध्यक्ष सुरेश नरवाल, महासभा जिला अध्यक्ष रामहेत पटोनिया एवं अंकुर डांगी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के मुख्यवक्ता रामगोपाल राजा ने कहा कि संस्कृत भाषा के कारण संस्कृति शब्द अस्तित्व में आया है ओर संस्कृत भाषा के उद्गाता भगवान महर्षि वाल्मीकि है । यह तथ्य उन्होंने शास्त्रोक्त क्रोंच पक्षी की घटना का उदाहरण देकर विस्तार से समझाया । वाल्मीकि महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस अवसर पर यह भी कहा कि महर्षि वाल्मीकि ओर डॉक्टर अंबेडकर के साहित्य से बाद में छेड़छाड़ भी की गई । जिसका परिणाम विशेषरूप से वाल्मीकि समाज को धर्म व संस्कृति की मुख्यधारा से अलग करने के रूपमें सामने आरहा है । इस संबंध भवन राजा ने वाल्मीकि समाज सहित अनुसूचित वर्ग को ऐसे तत्वों से सावधान रहने की बात भी कही । उन्होंने कहा कि रामायण प्रत्येक परिवार के लिए हर रिश्ता निभाने का आदर्श ग्रन्थ है जिसका दुनिया की लगभग सभी भाषाओं में अनुवाद हो चुका है । इस अवसर पर यह भी कहागया कि कुछ तत्व भारत मे धार्मिक अस्थिरता उतपन्न करने का प्रयास कर रहे हैं । हमें मिल कर इनके मंसूबों को विफल करना होगा । रामगोपाल राजा ने वाल्मीकि आश्रम में महिला सम्मान के प्रसंगों पर भी प्रकाश डाला । साथ ही यह भी कहा कि राजनीति में धर्म आवश्यक है किन्तु धर्म के विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए । महर्षि वाल्मीकि के आदि कवि होने से रामगोपाल राजा ने "मैं मेरे हिस्से का आसमान ढूंढ रहा हूँ ....." शीर्षक से एक धर्म सम्मत कविता भी सुनाई । कार्यक्रम के मुख्यातिथ्य अखिलेश मेड़तवाल ने नगर की स्वच्छता को लेकर सभी से सहयोग मांगा व नगरपालिका की ओर से हर तरह के सहयोग के लिए आश्वस्त भी किया ।कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के सेवानिवृत्त कर्मचारियों में रामभजन घाटोड, श्याम मनोहर सरसिया, दयाराम सरसिया, राजेश नारवाला, रामचरण चांवरिया, बाबूलाल गोडाला, राजन धुलिया, कालूलाल चन्देल, श्रीमती कलाबाई, नानूराम, श्रीमती ताराबाई, श्रीमती मुन्नी बाई, श्रीमती शांति बाई सुल्तान सरसिया सहित 53 कर्मचारियों का वाल्मीकि महासभा के दुपट्टा धारण करा कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वागत भाषण सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष श्याममनोहर सरसिया ने दिया । अधिशाषी अधिकारी तरुण लहरी ,मण्डल अध्यक्ष शैलेश काला और मण्डल महामंत्री उमेश महेश्वरी ने भी विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का सरस संचालन भाजपा जिला महामंत्री नरेन्द्र राजा ने किया, जबकि धन्यवाद महासभा के जिला अध्यक्ष श्री रामहेत पटोनिया ने दिया। वक्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन, आदर्शों और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने समाज को सत्य, न्याय और धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम का समापन “स्वच्छ भारत की शपथ”, “एक पेड़ मां के नाम” और “स्वदेशी जागरण के संकल्प” के साथ हुआ ।
वाल्मीकि प्राकट्य उत्सव समारोह पूर्वक मनाया शाकिर खान रामगंजमंडी अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा की ओर से शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर महर्षि वाल्मीकि प्राकट्य उत्सव मंगलवार को नगरपालिका सभा भवन में समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान वाल्मीकि जी एवं मां सरस्वती जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन से हुआ । भक्ति एवं सांस्कृतिक माहौल में प्रारंभ हुए इस आयोजन में नगर के गणमान्य नागरिक, समाजजन और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।आयोजन में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामगोपाल राजा रहे, जबकि मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्री अखिलेश मेड़तवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी श्री तरुण लहरी ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री नरेन्द्र राजा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष शैलेश काला, भाजपा नेता कौशल बापना, मण्डल महामंत्री उमेश महेश्वरी, राजकुमार धाकड़, पार्षद सुनील यादव, राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन इकाई अध्यक्ष सुरेश नरवाल, महासभा जिला अध्यक्ष रामहेत पटोनिया एवं अंकुर डांगी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के मुख्यवक्ता रामगोपाल राजा ने कहा कि संस्कृत भाषा के कारण संस्कृति शब्द अस्तित्व में आया है ओर संस्कृत भाषा के उद्गाता भगवान महर्षि वाल्मीकि है । यह तथ्य उन्होंने शास्त्रोक्त क्रोंच पक्षी की घटना का उदाहरण देकर विस्तार से समझाया । वाल्मीकि महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस अवसर पर यह भी कहा कि महर्षि वाल्मीकि ओर डॉक्टर अंबेडकर के साहित्य से बाद में छेड़छाड़ भी की गई । जिसका परिणाम विशेषरूप से वाल्मीकि समाज को धर्म व संस्कृति की मुख्यधारा से अलग करने के रूपमें सामने आरहा है । इस संबंध भवन राजा ने वाल्मीकि समाज सहित अनुसूचित वर्ग को ऐसे तत्वों से सावधान रहने की बात भी कही । उन्होंने कहा कि रामायण प्रत्येक परिवार के लिए हर रिश्ता निभाने का आदर्श ग्रन्थ है जिसका दुनिया की लगभग सभी भाषाओं में अनुवाद
हो चुका है । इस अवसर पर यह भी कहागया कि कुछ तत्व भारत मे धार्मिक अस्थिरता उतपन्न करने का प्रयास कर रहे हैं । हमें मिल कर इनके मंसूबों को विफल करना होगा । रामगोपाल राजा ने वाल्मीकि आश्रम में महिला सम्मान के प्रसंगों पर भी प्रकाश डाला । साथ ही यह भी कहा कि राजनीति में धर्म आवश्यक है किन्तु धर्म के विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए । महर्षि वाल्मीकि के आदि कवि होने से रामगोपाल राजा ने "मैं मेरे हिस्से का आसमान ढूंढ रहा हूँ ....." शीर्षक से एक धर्म सम्मत कविता भी सुनाई । कार्यक्रम के मुख्यातिथ्य अखिलेश मेड़तवाल ने नगर की स्वच्छता को लेकर सभी से सहयोग मांगा व नगरपालिका की ओर से हर तरह के सहयोग के लिए आश्वस्त भी किया ।कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के सेवानिवृत्त कर्मचारियों में रामभजन घाटोड, श्याम मनोहर सरसिया, दयाराम सरसिया, राजेश नारवाला, रामचरण चांवरिया, बाबूलाल गोडाला, राजन धुलिया, कालूलाल चन्देल, श्रीमती कलाबाई, नानूराम, श्रीमती ताराबाई, श्रीमती मुन्नी बाई, श्रीमती शांति बाई सुल्तान सरसिया सहित 53 कर्मचारियों का वाल्मीकि महासभा के दुपट्टा धारण करा कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वागत भाषण सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष श्याममनोहर सरसिया ने दिया । अधिशाषी अधिकारी तरुण लहरी ,मण्डल अध्यक्ष शैलेश काला और मण्डल महामंत्री उमेश महेश्वरी ने भी विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का सरस संचालन भाजपा जिला महामंत्री नरेन्द्र राजा ने किया, जबकि धन्यवाद महासभा के जिला अध्यक्ष श्री रामहेत पटोनिया ने दिया। वक्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन, आदर्शों और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने समाज को सत्य, न्याय और धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम का समापन “स्वच्छ भारत की शपथ”, “एक पेड़ मां के नाम” और “स्वदेशी जागरण के संकल्प” के साथ हुआ ।
- Post by Lovekush meena ji1
- श्री लक्ष्मी नाथ भगवान शिव शंकर जी वासक राज महाराज गोविन्द सांवरिया सेठ जी आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1
- गंगापुर सिटी राज्य सरकार के 2 वर्ष के पूर्ण होने पर श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा गौशाला में गायों के पूजन में कार्यक्रम पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर का इस विषय में क्या कहना लिए जानते हैं1
- राज्य सफ़ाई कर्मचारी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष करोसिया ने जावरा नगर पालिका परिषद पर ली बैठक, सफ़ाई कर्मचारियों कि समस्याओं के निवारण के लिए सीएमओ को दिए दिशा निर्देश1
- राजस्थान सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए गुरुवार को विकास रथ काचरोली पहुंचा4
- बड़ी खबर: सतना में घोर लापरवाही 🚨 मामला: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाए जाने का आरोप। हंगामा: विरोध में कांग्रेस का अस्पताल के भीतर 6 घंटे तक भारी धरना। प्रशासन: SDM की समझाइश और जांच के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ प्रदर्शन।1
- सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा गौशाला में गायों को किया को पूजन आई जानते हैं नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल का विषय में क्या कहना है1
- Ajmer Khwaja Garib Nawaz ka urs 814 urs ajmer dargah Sharif1
- सरपंच चुनाव 1 मार्च को चुनाव घोषित दिनांक की जा सकती है1