Shuru
Apke Nagar Ki App…
money is very important 😔
RJ
Rawat ji
money is very important 😔
More news from New Delhi and nearby areas
- 98139335041
- 🔴 जबलपुर: स्मार्ट मीटर लगाने पर गाजी नगर में बवाल, SDM–पार्षद–विधायक आमने-सामने | पुलिस की मौजूदगी में मीटर लगाए गए 》 रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर Sach Tak Patrika News --- 📍जबलपुर के गाजी नगर में सोमवार को स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बिजली विभाग के कर्मचारी जैसे ही मीटर इंस्टॉल करने पहुंचे—स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति बिगड़ते देख SDM, नगर निगम अधिकारी और चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। इसी दौरान स्थानीय पार्षद शफीक हीरा और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के समर्थकों की SDM से तीखी बहस भी हो गई। --- 🔶 क्या हुआ गाजी नगर में? घटना दोपहर की है जब बिजली विभाग के कर्मचारी गाजी नगर में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे। कुछ ही मिनट में: लोग घरों से बाहर आकर विरोध करने लगे मीटर लगाने की गाड़ियाँ रोक ली गईं भीड़ और अधिकारियों के बीच बहस शुरू हो गई आरोप है कि बिना पूर्व सूचना, अचानक स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई, जिससे लोग नाराज़ हो गए। --- 🔶 SDM–पार्षद–विधायक के बीच तीखी नोकझोंक विरोध की खबर लगते ही: निर्दलीय पार्षद शफीक हीरा कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और मीटर लगाने का काम रुकवाने की कोशिश की। इसी दौरान SDM और नेताओं के बीच स्मार्ट मीटर प्रक्रिया को लेकर काफी बहस हुई। --- 🔶 पुलिस ने लिया मोर्चा – कई लोग हिरासत में भीड़ बढ़ते ही पुलिस ने: कुछ स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया मौके पर बैरिकेडिंग की कर्मचारियों को सुरक्षा देकर मीटर लगवाए पुलिस की मौजूदगी में ही बिजली विभाग ने कार्य पूरा किया। --- 🔶 स्थानीय लोगों का आरोप बनाम प्रशासन का जवाब ✖ स्थानीय लोगों के आरोप: उन्हें स्मार्ट मीटर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई मीटर लगाने से बिल बढ़ने का डर प्रशासन ने बात सुने बिना कार्रवाई की ✔ प्रशासन का जवाब: स्मार्ट मीटर सरकार की आधिकारिक योजना का हिस्सा हैं किसी को मीटर लगवाने से रोकने का अधिकार नहीं प्रक्रिया पूरी तरह नियमों के अनुसार --- 🔶 पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई जारी अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि: मीटर लगाने का काम अब रोकना संभव नहीं विरोध करने वालों से पूछताछ की जा रही है स्थिति अब नियंत्रण में है --- 📍 लोकेशन: गाजी नगर, जबलपुर 📰 रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा Sach Tak Patrika News1
- स्कूटी सवार दो महिलाओं से लूट का Live Video लुधियाना के किदवई नगर में दो मोटर साइकिल में सवार लुटेरों ने स्कूटी सवार दो महिलाओं से लूट करने की कोशिश की, लूट की कोशिश नाकाम ! दो महिलाओं की बहादुरी से भागे हथियारबंद लुटेरे. घटना मौके पर लगे CCTV में कैद हो गई.1
- दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली का मौजपुर गांव एक नई मिसाल बनकर उभरा है, इस गांव को ग्रामवासियो के सहयोग से मुक्त घोषित किया गया,इस पहल की वजह से मौजपुर गांव लोगो की जुबान पर चढ़ गया है l इस गांव को तम्बाकू मुक्त बनाने में प्रशासन का महत्वपूर्ण भूमिका रही है l - शाहदरा जिला प्रशासन के निरंतर और सख्त प्रयासों के बाद आज मौजपुर गांव को नशा मुक्त घोषित किया गया। यह अभियान पिछले एक वर्ष से अधिक समय से लगातार चलाया जा रहा था, जिसमें प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संगठनों ने मिलकर काम किया। अभियान के तहत नशे के अवैध कारोबार पर कार्रवाई के साथ-साथ युवाओं और स्थानीय लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। एसडीएम शाहदरा तपन झा ने बताया कि मौजपुर गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए नियमित निगरानी, काउंसलिंग, जनजागरूकता शिविर और पुनर्वास से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूलों और सामुदायिक स्तर पर संवाद स्थापित कर लोगों को इस मुहिम से जोड़ा गया। प्रशासन का कहना है कि नशा मुक्त गांव की पहचान बनाए रखने के लिए आगे भी सतर्कता और निगरानी जारी रहेगी। स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखने का भरोसा जताया।1
- जय गंगे मैय्या :आस्था का संगम1
- Nissan of lucky1
- लियोने मेसी ने की राहुल गांधी को अर्जेंटीना वाली टीशर्ट गिफ्ट, अमित शाह बोले हमने लाल आतंक खत्म किया, पंकज चौधरी होंगे उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री गोपी ने किया भाजपाई डांस और थल सी अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने लगाई डिप्स... देखिए 6 बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- 98139335041
- जय गंगे मैय्या :जल्द रिलीज़ हो रही है :आस्था से परिपूर्ण फ़िल्म1