9 अगस्त 2025 को भारत छोड़ो आंदोलन की ऐतिहासिक वर्षगांठ एवं क्रांति दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा गयाजी नगर स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद स्मारक (कोतवाली के पास) पहुंचकर जगन्नाथ मिश्रा,भुई राम ,कैलाश राम एवं धामी टोला में शहीद स्मारक कैलाश जी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को गांधी चौक स्थित प्रतिमा पर जाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्मारक स्थल पर पुष्पमालाएं अर्पित कीं और पुष्प वर्षा कर उन महापुरुषों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी के नेतृत्व में दिया गया "भारत छोड़ो" का नारा देश की आज़ादी की निर्णायक घड़ी साबित हुआ। इस आंदोलन में देश के कोने-कोने से लाखों स्वतंत्रता सेनानी जेल गए, अनेक ने यातनाएं सहीं और अनगिनत वीरों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें केवल इतिहास को याद करने का अवसर ही नहीं देता, बल्कि यह हमें राष्ट्रभक्ति, बलिदान औरएकता का संदेश भी देता है।डॉ. मिश्रा ने कहा कि गया जिला सहित पूरे बिहार ने स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई। यहां के क्रांतिकारियों ने न केवल अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी, बल्कि जनमानस में स्वतंत्रता की लौ प्रज्वलित की। उन्होंने स्मरण कराया कि आज जो हम स्वतंत्र व लोकतांत्रिक भारत में सांस ले रहे हैं, वह इन वीर सपूतों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान का परिणाम हैडॉ. मिश्रा ने कहा — "इन देश के वीर शहीदों के त्याग को हम कभी नहीं भूल सकते। उनके द्वारा किए गए बलिदान से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखना चाहिए।" उन्होंने विश्वास जताया कि यदि हम सब मिलकर ईमानदारी, निष्ठा और सेवा भाव से कार्य करेंगे, तो भारत विश्व में अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा।इस प्रकार 9 अगस्त का यह दिन, जब हम भारत छोड़ो आंदोलन की गूँज को स्मरण करते हैं, हमें पुनः स्मरण कराता है कि स्वतंत्रता संग्राम केवल एक कालखंड नहीं, बल्कि एक सतत प्रेरणा है—जो हमें देश के लिए जीने और मरने का साहस देती है।
9 अगस्त 2025 को भारत छोड़ो आंदोलन की ऐतिहासिक वर्षगांठ एवं क्रांति दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा गयाजी नगर स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद स्मारक (कोतवाली के पास) पहुंचकर जगन्नाथ मिश्रा,भुई राम ,कैलाश राम एवं धामी टोला में शहीद स्मारक कैलाश जी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को गांधी चौक स्थित प्रतिमा पर जाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्मारक स्थल पर पुष्पमालाएं अर्पित कीं और पुष्प वर्षा कर उन महापुरुषों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी के नेतृत्व में दिया गया "भारत छोड़ो" का नारा देश की आज़ादी की निर्णायक घड़ी साबित हुआ। इस आंदोलन में देश के कोने-कोने से लाखों स्वतंत्रता सेनानी जेल गए, अनेक ने यातनाएं सहीं और अनगिनत वीरों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें केवल इतिहास को याद करने का अवसर ही नहीं देता, बल्कि यह हमें राष्ट्रभक्ति, बलिदान औरएकता का संदेश भी देता है।डॉ. मिश्रा ने कहा कि गया जिला सहित पूरे बिहार ने स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई। यहां के क्रांतिकारियों ने न केवल अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी, बल्कि जनमानस में स्वतंत्रता की लौ प्रज्वलित की। उन्होंने स्मरण कराया कि आज जो हम स्वतंत्र व लोकतांत्रिक भारत में सांस ले रहे हैं, वह इन वीर सपूतों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान का परिणाम हैडॉ. मिश्रा ने कहा — "इन देश के वीर शहीदों के त्याग को हम कभी नहीं भूल सकते। उनके द्वारा किए गए बलिदान से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखना चाहिए।" उन्होंने विश्वास जताया कि यदि हम सब मिलकर ईमानदारी, निष्ठा और सेवा भाव से कार्य करेंगे, तो भारत विश्व में अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा।इस प्रकार 9 अगस्त का यह दिन, जब हम भारत छोड़ो आंदोलन की गूँज को स्मरण करते हैं, हमें पुनः स्मरण कराता है कि स्वतंत्रता संग्राम केवल एक कालखंड नहीं, बल्कि एक सतत प्रेरणा है—जो हमें देश के लिए जीने और मरने का साहस देती है।
- हिसुआ में स्कूली छात्राओं के दो गुटों में मारपीट। एक छात्रा घायल, रेफर। हिसुआ नगर में मंगलवार को स्कूली छात्राओं के दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) हिसुआ पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। यह घटना मंगलवार को नगर के तैलिक ठाकुरबाड़ी के समीप हुई। मारपीट में घायल छात्रा की पहचान राजकीय मध्य विद्यालय, हिसुआ की आठवीं कक्षा की छात्रा सुहाना प्रवीण के रूप में हुई है। वह खनखनापुर निवासी मोहम्मद सगीर की पुत्री है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को स्कूल में एक छात्रा के रुपये चोरी हो गए थे। इसी बात को लेकर दोपहर में कुछ छात्राओं के बीच नोंक-झोंक हुई थी, जिसके बाद मामला शांत हो गया था। विद्यालय की छुट्टी के बाद सुहाना प्रवीण अपनी सहपाठियों के साथ घर लौट रही थी। तैलिक ठाकुरबाड़ी के समीप पहुंचते ही एक युवक और कुछ छात्राओं ने उस पर हमला कर दिया। इस मारपीट में सुहाना को अंदरूनी चोटें आई हैं। घटना में खनखनापुर निवासी पिंटू आलम की पुत्री सनम प्रवीण, इकराम आलम की पुत्री मेहर फातमा, मो. नसीम आलम की पुत्री साहिन प्रवीण, मो. फहीम उद्दीन की पुत्री गुलबहार प्रवीण, मो. साहिन की पुत्री आयशा नाज और मो. साजिद हुसैन की पुत्री जैनब प्रवीण को भी मामूली चोटें आई हैं। पीड़ित छात्राओं ने स्कूल की ही आठवीं कक्षा की छात्राएं एनजल, आंचल, मीसा, सुमन, आरती, श्वेता, अर्चना और लक्ष्मी पर मारपीट का आरोप लगाया है। घायल छात्राओं ने विद्यालय की एक शिक्षिका पर भी एकतरफा बात करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार, अन्य शिक्षक और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। मामले में प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी डॉ. अमरजीत कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और इसमें शामिल छात्राओं व शिक्षिका के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।2
- Post by त्रिलोकी नाथ2
- Wait for Ending Singer Ravi Tiger 🎙️🐯Singer :- Ravi Tiger🐯🎙️ 🙏 एक Reels वीडियो जरूर बनाएं प्लीज🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬1
- कहुआरा के लाल ने कर दिया कमाल बिहार शरीफ में फैशन का महाकुंभ, राजू रेशमिया बने शो के सबसे बड़े स्टार फैशन आइकन बिहार चैप्टर 5 का ग्रैंड फिनाले, ताराचंद रिसॉर्ट में भव्य आयोजन https://www.sbiharnews12.in/2025/12/5.html2
- भूख इससे तय होती है कि तसले में भात है कितना? पांच साल और पीछे छूट गए हम… #reels #viral #trending #fbreels1
- “खनन मंत्री का बड़ा आदेश: अब पुलिस अकेले नहीं करेगी खनन गाड़ियों की जांच”1
- Post by वाणावर न्यूज़1
- comedy funny video 🎙️🐯Singer :- Ravi Tiger🐯🎙️ 🙏 एक Reels वीडियो जरूर बनाएं प्लीज🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬1