वाराणसी/दिनांक 12 जनवरी, 2026(सू0वि0) *मकर संक्रान्ति पर 15 जनवरी (गुरूवार) को सार्वजनिक अवकाश रहेगा* वाराणसी। सामान्य प्रशासन अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन की विज्ञप्ति संख्या-671/तीन-2025- 39 (2)/2016, दिनांक 17 नवम्बर, 2025 द्वारा वर्ष 2026 हेतु घोषित अवकाशों की सूची के प्रस्तर-2 (11) में वर्ष 2026 के लिए निर्बन्धित अवकाश की सूची के पर मकर संक्रान्ति के अवसर पर दिनांक 14 जनवरी, 2026 (बुधवार) को निर्बन्धित अवकाश घोषित किया गया है। शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त मकर संक्रान्ति के अवसर पर 14 जनवरी, 2026 (बुधवार) को घोषित निर्बन्धित अवकाश के स्थान पर दिनांक 15 जनवरी, 2025 (गुरुवार) को निगोशिएबल इन्स्ट्रुमेन्ट एक्ट 1831 के अधीन सार्वजनिक अवकाश घोषितं किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त लिये गये निर्णय के आलोक में मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर 15 जनवरी, 2026 (गुरूवार) को निगोशिएबल इन्स्ट्रुमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
वाराणसी/दिनांक 12 जनवरी, 2026(सू0वि0) *मकर संक्रान्ति पर 15 जनवरी (गुरूवार) को सार्वजनिक अवकाश रहेगा* वाराणसी। सामान्य प्रशासन अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन की विज्ञप्ति संख्या-671/तीन-2025- 39 (2)/2016, दिनांक 17 नवम्बर, 2025 द्वारा वर्ष 2026 हेतु घोषित अवकाशों की सूची के प्रस्तर-2 (11) में वर्ष 2026 के लिए निर्बन्धित अवकाश की सूची के पर मकर संक्रान्ति के अवसर पर दिनांक 14 जनवरी, 2026 (बुधवार) को निर्बन्धित अवकाश घोषित किया गया है। शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त मकर संक्रान्ति के अवसर पर 14 जनवरी, 2026 (बुधवार) को घोषित निर्बन्धित अवकाश के स्थान पर दिनांक 15 जनवरी, 2025 (गुरुवार) को निगोशिएबल इन्स्ट्रुमेन्ट एक्ट 1831 के अधीन सार्वजनिक अवकाश घोषितं किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त लिये गये निर्णय के आलोक में मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर 15 जनवरी, 2026 (गुरूवार) को निगोशिएबल इन्स्ट्रुमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
- *राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर वाराणसी में महामृत्युंजय मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक, कांग्रेस नेताओं ने की दीर्घायु की कामना* वाराणसी।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में दारानगर स्थित प्रसिद्ध महामृत्युंजय मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से प्रियंका गांधी जी के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं देश की जनता के लिए उनके संघर्षमय नेतृत्व की कामना की गई। कार्यक्रम में वैदिक ब्राह्मणों द्वारा विधि-विधान पूर्वक रुद्राभिषेक संपन्न कराया गया। पूरे वातावरण में मंत्रोच्चार और श्रद्धा का भाव देखने को मिला। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल एवं महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे की प्रमुख उपस्थिति रही। *प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की* प्रियंका गांधी जी देश की राजनीति में संवेदनशीलता, साहस और जनसंघर्ष की प्रतीक हैं। वे निरंतर आम जनता, खासकर महिलाओं, युवाओं और वंचित वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाती रही हैं। उनके जन्मदिन पर हम भगवान महामृत्युंजय से उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। *जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने कहा की* “प्रियंका गांधी जी का जीवन सेवा, संघर्ष और समर्पण का उदाहरण है। उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों पर मजबूती से खड़ी है। आज का यह रुद्राभिषेक उनके लंबे और सक्रिय राजनीतिक जीवन की कामना के लिए किया गया है। *महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की* “प्रियंका गांधी जी ने जमीनी राजनीति को नई ऊर्जा दी है। वे हर वर्ग की पीड़ा को समझती हैं और सड़क से संसद तक संघर्ष करती हैं। वाराणसी कांग्रेस परिवार की ओर से हम उनके उज्ज्वल भविष्य और देश में सामाजिक न्याय की मजबूती के लिए प्रार्थना करते हैं। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रियंका गांधी जी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और संकल्प लिया कि वे उनके विचारों और संघर्षों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करते रहेंगे। रुद्राभिषेक में :— प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,राजेश्वर सिंह पटेल,राघवेन्द्र चौबे,प्रमोद पाण्डेय,दुर्गाप्रसाद गुप्ता,राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह, अनुराधा यादव,मनोज वर्मा,प्रमोद वर्मा,नरसिंह वर्मा,आकाश त्रिपाठी,विकास पाण्डेय,रामजी गुप्ता,किशन यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।1
- motivation baatein Suno Shikh ho to yesi1
- उ प्र के सोनभद्र की जेहा खातून ने भारी विरोध के बाद अपने हिंदू बॉयफ़्रेंड प्रदीप से मंदिर में शादी कर ली डेढ़ साल से दोनों के बीच लव अफेयर था।1
- जयपुर रोड डीप राजकुमार विश्वकर्मा का प्रतीक गांव है उनके पिताजी का ही बनाया हुआ मंदिर है इस मंदिर में कचरा और गोबर रखा जा रहा है अवैध कब्जा किया जा रहा है गांव का ही है श्याम नारायण विश्वकर्मा उर्फ कार्बन है जो कोतवाली पुलिस के माध्यम से इस पर कब्जा कर रहा है कोतवाली पुलिस में सच्चिदानंद दरोगा और द्वारका प्रसाद द्वारका को पैसे लेकर कब्जा कर रहे हैं यह मामला केराकत तहसील तरियारी गांव का है4
- भदोही के अभयनपुर–भिखारीपुर मैदान में रविवार को पत्रकार एकादश और नगर पालिका परिषद सभासद एकादश के बीच एक रोमांचक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। दस ओवर के इस मुकाबले में सभासद एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पत्रकार एकादश को 27 रनों से हराकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की। मैच में खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया। आयोजन का उद्देश्य खेल भावना, आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे और विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। 👉 ऐसी ही स्थानीय, खेल और सामाजिक खबरों के लिए चैनल को Subscribe करें। #BhadohiNews #JournalistXI #SabhasadXI #FriendlyMatch #CricketMatch #BhadohiCricket #LocalNews #SportsNews #MaitriMatch #BhadohiUpdates1
- new home colour completed1
- Post by Suraj Nishad1
- फरीदाबाद से गुरुग्राम को जाने वाले रास्ते पर स्पोर्ट्स गाड़ी में लगी आग1