Shuru
Apke Nagar Ki App…
अल-जज़ीरा की रिपोर्ट | अमेरिका में उठी चिंता 🇺🇸 अल-जज़ीरा की रिपोर्टर @nour_odeh के मुताबिक़, अब अमेरिकी सीनेट के अंदर भी यह चिंता बढ़ रही है कि 👉 1,000 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनियों की मौत — जो ग़ज़्ज़ा ह्यूमैनिटेरियन फ़ाउंडेशन (GHF) साइट्स पर मदद लेने की कोशिश में मारे गए — उसकी ज़िम्मेदारी अमेरिकी नागरिकों पर भी तय हो सकती है। 🔴 यानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये आवाज़ तेज़ हो रही है कि सिर्फ़ इज़रायल ही नहीं, बल्कि उसे मदद देने वाले भी इस जनसंहार के हिस्सेदार हैं। ✊ MAKKI TV की हर खबर को आगे बढ़ाना आपका हक़ और ज़िम्मेदारी है। शेयर करें, आवाज़ उठाएं।`
MAKKI TV NEWS
अल-जज़ीरा की रिपोर्ट | अमेरिका में उठी चिंता 🇺🇸 अल-जज़ीरा की रिपोर्टर @nour_odeh के मुताबिक़, अब अमेरिकी सीनेट के अंदर भी यह चिंता बढ़ रही है कि 👉 1,000 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनियों की मौत — जो ग़ज़्ज़ा ह्यूमैनिटेरियन फ़ाउंडेशन (GHF) साइट्स पर मदद लेने की कोशिश में मारे गए — उसकी ज़िम्मेदारी अमेरिकी नागरिकों पर भी तय हो सकती है। 🔴 यानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये आवाज़ तेज़ हो रही है कि सिर्फ़ इज़रायल ही नहीं, बल्कि उसे मदद देने वाले भी इस जनसंहार के हिस्सेदार हैं। ✊ MAKKI TV की हर खबर को आगे बढ़ाना आपका हक़ और ज़िम्मेदारी है। शेयर करें, आवाज़ उठाएं।`
More news from Khargone and nearby areas
- https://youtu.be/IhyVFsKzNM4?si=yk6PUj98JlQJy_ *जिला संवाददाता भगवान सिंह चौहान की रिपोर्ट* 💥 देश की धड़कन न्यूज नेटवर्क दिखाए जो केवल *सच*💥 *www.deshkidhadkannews.com* *खबर पसंद आए तो लाइक और कमेंट कर शेयर करे तथा अधिक जानकारी एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे* *भगवान सिंह चौहान98263930141
- भैंसदेही: ग्राम बड़गांव के शांतिधाम मार्ग पर सीसी रोड निर्माण की ग्रामीणों ने की जोरदार मांग भैंसदेही/मनीष राठौर ग्राम पंचायत धूड़ियानई के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्रीमती मोहन यादव के जन कार्यक्रम के अवसर पर शांतिधाम मार्ग पर सीसी रोड निर्माण की मांग बुलंद की है। लगभग एक किलोमीटर लंबा यह मार्ग वर्तमान में कच्चा होने के कारण ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग न केवल दैनिक आवागमन के लिए उपयोगी है, बल्कि अंतिम संस्कार जैसी संवेदनशील क्रियाओं के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्षा ऋतु में भारी कीचड़, जलभराव और फिसलन के कारण शवयात्रा के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों और अन्य ग्रामीणों को भयानक कष्ट झेलना पड़ता है। कई बार तो पैदल चलना भी असंभव हो जाता है, जिससे मानवीय और सामाजिक दृष्टि से असहज परिस्थितियां बन जाती हैं।ग्रामवासियों ने बताया कि सीसी रोड बन जाने पर सुरक्षित, सुगम और सम्मानजनक आवागमन संभव हो सकेगा। इससे न केवल दैनिक जीवन आसान होगा, बल्कि आपातकालीन स्थितियों में भी राहत मिलेगी।इस मांग को समस्त ग्रामवासियों ने कलेक्टर बैतूल के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखा है। उन्होंने प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की अपील की है, स्थान: ग्राम बड़गांव, जनपद पंचायत भैंसदेही, जिला बैतूल, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जन कार्यक्रम के अवसर पर समस्त ग्रामवासी, ग्राम बड़गांवग्रामीणों की यह मांग क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित हो सकती है। प्रशासन से जल्द प्रतिक्रिया की अपेक्षा की जा रही है2
- बेटमा - बेटमा पुलिस ने अवैध शराब सहित वाहन को किया जप्त1
- प्रशिक्षण से डोलरिया में सोलर वेंडर बनने की राह हुई आसान निःशुल्क दिया प्रशिक्षण डोलरिया। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कॉलेज शासकीय महाविद्याय में सोलर वेंडरों को तैयार करने के लिए 9 दिवसीय नि.शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभकिया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन निसबड संस्था (राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान) नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्था की मध्यप्रदेश ,डोलरिया शासकीय महाविद्यालय मण्ड्ल अध्यक्ष श्री दीपेन्द्र भदौरिया, मण्डल उपाध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मोहरसिंह हिण्डोलिया, रिचा सिखारवार आशीष भदोरिया, शिवा राय और सत्यनारायण सिंह परिहार रितेश परिहार मुकेश चौहान विनोद राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उद्घाटन अवसर पर अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। निसबड संस्था की मध्यप्रदेश प्रमुख दिव्या अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण पीएम सूर्य ग्रह रूफटॉप योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है। यह योजना मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी और कौशल एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत संचालित हो रही है। निसबड संस्था दोनों मंत्रालयों के सहयोग से यह ट्रेनिंग चला रही है। इस ट्रेनिंग द्वारा संचालित किया जा रहा है।समस्त महाविद्यालय स्टाफ और विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।2
- इंदौर में 'चिश्ती फाउंडेशन' के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़, सैकड़ों मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ1
- Ashta:-"Hindu -Muslim भड़का" बीती रात 21/12/25 को सीहोर जिले के आष्टा तहसील में उग्र हिन्दू - मुस्लिम विवाद हो गया मुसलमानों द्वारा हरदा आंदोलन से लौट रहे करणी सेना के लोगों की गाड़ियों पर पत्थर बाजी की गई जिसमें कई कार में नुकसान हुआ और फिर स्थाती बिगड़ने लगी तो पुलिस द्वारा आंसू गैस ओर हल्के लाठी चार्ज किया गया ।1
- भोजपुरिया वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बटेश्वर नाथ सिंह जी छठ पर्व पर भोजपुरिया वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया गया अतः सभी भाइयों से निवेदन किया गया की बिल पुरिया सोसाइटी में जुड़े1
- हारदा जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में हरदा में जन क्रांति आंदोलन में हजारों राजपूत एवं सर्व समाज ने नेहरू स्टेडियम में आंदोलन किया आंदोलन का मुख्य उद्देश्य 6 महीने पूर्व हरदा में जीवन सिंह शेखपुरा पर पुलिस की प्रबलता पूर्वक लाठी एवं निर्दोष बालिका पर लाठी के आरोप में जन क्रांति आंदोलन का जन सेलाब देखने को मिला आंदोलन में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर भी चर्चा की गई एवं जीवन सिंह शेरपुर में पिछले 6 महीने से अन्य का त्याग कर आंदोलन को सफल बनाने का सर्व समाज से अनुग्रह किया था वह संपूर्ण हुआ जन क्रांति आंदोलन में मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात हरियाणा एवं कई प्रंतो लोग सम्मिलित हुए हरदा में राजपूत समाज छात्रावास पर जीवन सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताओं पर वैधानिक रूप से लाठी चार्ज किया था इस विरोध में जिन पुलिस वालों ने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है एवं न्यायिक जांच चल रही है वही खरगोन जिला अध्यक्ष करणी सेवा के कुलदीप सिंह ने भी खरगोन जिले के सभी राजपूत एवं सर्व समाज को घर-घर जाकर जागरूक किया और जन् क्रांति आंदोलन में चलने के लिए प्रेरित किया खरगोन जिले से करीब ढाई से 300 गाड़ियां का काफिला लेकर वह अभी जन आंदोलन में सम्मिलित हुए देश की धड़कन न्यूज़ नेटवर्क से संवाददाता भगवान सिंह चौहान की रिपोर्ट4