Shuru
Apke Nagar Ki App…
तांत्रिक क्रिया के लिए गाय को टुकड़ों में काटा गोरक्षा दल ने कार्यवाही की मांग की पिड़ावा, सेमली चौहान में तांत्रिक क्रिया के लिए तांत्रिक ने गाय को काट कर टुकड़ों में तब्दील कर दिया।जिससे गांव में आक्रोश फैल गया।गोरक्षा रक्षा दल ने तांत्रिक पर कार्यवाही की मांग की है। गोरक्षा दल के जिला उपाध्यक्ष कैलाश मेहरा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि भवानी सिंह पिता कालू सिंह सोधिया राजपूत ने अपने एक तांत्रिक साथी के साथ सेमली चौहान में एक गाय की निर्ममता पूर्वक हत्या कर उसके टुकड़े टुकड़े कर दिए।आरोपी के गोवंश के टुकड़े अपने ससुराल ढाबला भोज में फेंक दिए।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।गोवंश के हत्यारे ओर उसके साथी तांत्रिक को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है।
Nafis Mohammad
तांत्रिक क्रिया के लिए गाय को टुकड़ों में काटा गोरक्षा दल ने कार्यवाही की मांग की पिड़ावा, सेमली चौहान में तांत्रिक क्रिया के लिए तांत्रिक ने गाय को काट कर टुकड़ों में तब्दील कर दिया।जिससे गांव में आक्रोश फैल गया।गोरक्षा रक्षा दल ने तांत्रिक पर कार्यवाही की मांग की है। गोरक्षा दल के जिला उपाध्यक्ष कैलाश मेहरा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि भवानी सिंह पिता कालू सिंह सोधिया राजपूत ने अपने एक तांत्रिक साथी के साथ सेमली चौहान में एक गाय की निर्ममता पूर्वक हत्या कर उसके टुकड़े टुकड़े कर दिए।आरोपी के गोवंश के टुकड़े अपने ससुराल ढाबला भोज में फेंक दिए।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।गोवंश के हत्यारे ओर उसके साथी तांत्रिक को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है।
More news from Jhalawar and nearby areas
- भारतीय किसान संघ तहसील रायपुर द्वारा विस्तारक अभियान के तहत ग्राम समितियों का गठन, दो सत्रों में कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग संपन्न। रायपुर।8 जनवरी, भारतीय किसान संघ तहसील रायपुर द्वारा संगठन के विस्तारक अभियान के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के प्रत्येक गांव में ग्राम समितियों के गठन को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रायपुर कृषि उपज मंडी परिसर में कर्ताकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जो दो सत्रों में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष रामगोपाल पाटीदार ने की। प्रशिक्षण शिविर में भारतीय किसान संघ कोटा संभाग के उपाध्यक्ष धन सिंह गुर्जर, कोटा संभाग कार्यालय मंत्री मनोहर लाल डांगी एवं कोटा संभाग सहमंत्री मुकेश मेहर उपस्थित रहे। अतिथियों ने भारतीय किसान संघ की रीति-नीति, उद्देश्य, संगठनात्मक संरचना एवं संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि ग्राम समिति संगठन की आधार इकाई है, जिसके माध्यम से गांव-गांव तक संगठन को मजबूत किया जा सकता है। प्रशिक्षण शिविर के उपरांत भारतीय किसान संघ तहसील रायपुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार हरिशंकर जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में खरीफ 2025 का मुआवजा, फसल बीमा भुगतान, सिंचाई व्यवस्था, कृषि विद्युत आपूर्ति, न्यूनतम समर्थन मूल्य, खाद-बीज की कालाबाजारी एवं उपजाऊ कृषि भूमि के अधिग्रहण जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु शीघ्र ही जिला केंद्र पर बैठक आयोजित कर प्रशासन से संवाद किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला मंत्री कालूराम दांगी, जिला कार्यालय मंत्री रामलाल डांगी, जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र पाटीदार, कैलाश सेन,जिला प्रचार प्रमुख महेश मेहर, जिला कोषाध्यक्ष शोभाराम डांगी, बकानी तहसील अध्यक्ष रामबाबू पाटीदार, सुनेल तहसील अध्यक्ष श्याम सिंह सोनगरा, झालरापाटन तहसील अध्यक्ष घनश्याम डांगी सहित रायपुर तहसील से बालमुकुंद गुर्जर, घनश्याम डांगी, राधेश्याम दांगी, कैलाश शर्मा ,तहसील कार्यालय मंत्री भेरूलाल पाटीदार, बजरंग टेलर, बनकट सुथार, कैलाश पटेल, मुकेश दांगी, सांवरलाल गुर्जर, शंकर लाल डांगी, रामगोपाल पाटीदार बद्री लाल कड़ोदिया सहित अनेक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तहसील मंत्री बालचंद डांगी ने किया।4
- सुनील क्षेत्र ग्राम गुराडिया कि कि यह घटना पिछड़ी जाति गरीब लोग को दबाया जा रहा है इसी कारण कलेक्टर को देने पहुंचे विज्ञापन1
- वाहन चेकिंग में खुला साइबर ठगी का जाल, भानपुरा पुलिस ने तीन आरोपी दबोचे 🚨 #भानपुरा #मंदसौर #साइबर_अपराध #पुलिस_सफलता #CrimeNews1
- Hindu.\nMahasamlan manzoor jile ke gram boliya mein rakha gaya call radhe baba ke dwar ke dwara gyaan ganga o ashirwad sabhi sanatan dharmako maarne , wale ko aashirwad diya jaye juna akhada ke ek hazaar aath mahamanne rajasthan gujarat madhya pradesh maharashtra me kahin akhadi chal rhe h1
- रॉयल क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ सातलखेड़ी सातलखेड़ी दशहरा मैदान स्थित क्रिकेट मैदान पर रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार गोठवाल ने पूजा अर्चना कर फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शुभारंभ के दौरान लक्ष्मण सिंह नयागांव, रोशन मंसूरी, बंटी यादव, बीनू यादव, नवीन यादव ,कमल महावर, दीपक मेहरा , मांगीलाल चारण आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।शुभारंभ मैच मोड़क व रॉयल क्रिकेट क्लब सातलखेड़ी के बीच हुआ। मोड़क टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए मोड़क की टीम ने 87 रन बनाए। जवाब में रॉयल क्रिकेट क्लब सातल खेड़ी 10 रन से पराजित हो गई। मैच के हीरो मोड़क की टीम से धीरज रहे जिन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार गोठवाल ने बताया कि अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद अपने जीवन का अंग होना चाहिए ताकि हमारे शारीरिक और मानसिक क्षमता बड़े उन्होंने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए हमें खेल की और अग्रसर होना चाहिए सरपंच प्रतिनिधि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।2
- भटवाड़ा अमझार सड़क पर बड़ा हादसा टला दिल्ली से इंदौर जा रही निजी बस रोग साइट से 8 लेने पर जाने के लिए जा रहीं तभी शनिवार सुबह 6 बजे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वें सीधे आ रहा ट्रक नयागांव निर्माणधीन टनल के पास सड़क पर हों रहें किचड़ से बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस पुणा से दिल्ली जा रहें ट्रक से जा टकराई बस में 15-20 यात्री सवार थें हादसे के बाद यातीयो में चिक पुकार मच गई,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों कि मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ घटना में चालक को हल्की-फुल्की चोटी आईं,10
- 500% टैरिफ का झटका: दोस्ती की कीमत चुकाएगा भारत?”1
- शामगढ़ में भक्ति, श्रद्धा और संस्कारों का भव्य संगम 🙏 श्री यादें महोत्सव सेवा समिति शामगढ़ के तत्वाधान में आयोजित 9 दिवसीय श्री राम कथा का खाती पंचायत धर्मशाला में भावपूर्ण समापन हुआ। ओंकारेश्वर से पधारी आदरणीय दीदी सीता देवी के मुखारविंद से श्रीराम कथा का श्रवण कर सैकड़ों श्रद्धालु भावविभोर हुए। समापन अवसर पर नगर के प्रबुद्ध नागरिकों, सेवानिवृत्त सैनिकों, पत्रकारों एवं समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया। जय श्रीराम1