*चक्कर खाकर गिरी वृद्धा को उठाने गाड़ी छोड़ तपती सड़क पर दौड़े विधायक, ऐसी करुणा देख लोग बोले जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा हो* सागर। सागर शहर विधायक शैलेन्द्र जैन का करुणा से भरा यह रूप शहरवासियों के हृदय में बसा है। कई बार लोगों की मदद के लिए वह आतुर हो उठे चाहे वह कोरोना महामारी का दौर हो या आम जीवन की दैनिक घटनाएं वह सदा मदद के लिए अग्रणी रहे। ऐसा ही एक वाक्या कटरा नमकमंडी में देखने मिला। जब सड़क पार करते हुए एक वृद्धा चक्कर खाकर अचेत होकर गिर पड़ी। वहां से गुजर रहे विधायक श्री शैलेंद्र भैया की नजर वयोवृद्ध माँ पर गई वे तत्काल गाड़ी रुकवाकर सहयता को दौड़ पड़े। राहगीरों और सहयोगियों की सहायता से बूढ़ी मां को सड़क किनारे बिठाकर ग्लूकोज़ पिलाया जिस से वयोवृद्ध माँ को चेतन्यता आई। इसके बाद उसका कुशल क्षेम पूछकर संभव मदद की बात कही। जब वृद्धा के मुख पर मुस्कान आई तब वह वहां से रवाना हो गए।उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी
*चक्कर खाकर गिरी वृद्धा को उठाने गाड़ी छोड़ तपती सड़क पर दौड़े विधायक, ऐसी करुणा देख लोग बोले जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा हो* सागर। सागर शहर विधायक शैलेन्द्र जैन का करुणा से भरा यह रूप शहरवासियों के हृदय में बसा है। कई बार लोगों की मदद के लिए वह आतुर हो उठे चाहे वह कोरोना महामारी का दौर हो या आम जीवन की दैनिक घटनाएं वह सदा मदद के लिए अग्रणी रहे। ऐसा ही एक वाक्या कटरा नमकमंडी में देखने मिला। जब सड़क पार करते हुए एक वृद्धा चक्कर खाकर अचेत होकर गिर पड़ी। वहां से गुजर रहे विधायक श्री शैलेंद्र भैया की नजर वयोवृद्ध माँ पर गई वे तत्काल गाड़ी रुकवाकर सहयता को दौड़ पड़े। राहगीरों और सहयोगियों की सहायता से बूढ़ी मां को सड़क किनारे बिठाकर ग्लूकोज़ पिलाया जिस से वयोवृद्ध माँ को चेतन्यता आई। इसके बाद उसका कुशल क्षेम पूछकर संभव मदद की बात कही। जब वृद्धा के मुख पर मुस्कान आई तब वह वहां से रवाना हो गए।उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी
- सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में एक गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है।1
- Post by पत्रकार प्रशांत दीक्षित जैसीनगर1
- एसआईआर में सक्रिय सहभागिता को लेकर खुरई वि.स क्षेत्र की भाजपा कोर समितियों की बैठक हुई1
- खुरई में शहरी गरीबों को मिलेगा पक्का सहारा, भूखंड पट्टे बांटने हेतु दो-दिवसीय शिविर शुरू1
- तहसील परिसर में लोक अदालत1
- # छतरपुर में पंजाब_नेशनल_बैंक के सामने दर्दनाक सड़क हादसा ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौके पर मौत ब्रेकिंग न्यूज़ | छतरपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर–कानपुर नेशनल हाईवे पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।1
- युवक एक माह से भटक रहा है लेकिन थाने दार एफआईआर दर्ज नहीं कर रहे हैं प्रार्थी चार बार एसपी महोदय ललितपुर को प्रार्थना पत्र दिया एवं C.O. महरौनी में प्रार्थना पत्र दिया एवं थाने में प्रार्थना पत्र दिया एवं प्रार्थी के मारपीट हुई हाथ में लाठी मारदी गई जिसमें हाथ में फैक्चर होना पाया गया मेडिकल हुई लेकिन थाने दार विपक्षी से रिश्वत लेते हुए पीड़ित पर ही मुकद्दमा दर्ज कर रहे हैं। ग्राम सडकौरा थाना सौजना जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश1
- नेशनल लोक अदालत से अच्छी खबर, आपसी सहमति से विवाहित जोडे का फिर बसा घर1