Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sanjay markam
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- आज ग्राम पंचायत बाजना में दर्शनीय स्थल भीमकुंड में स्वच्छता रखरखाव व्यवस्थाओं1
- रायपुर के मैग्नेटो मॉल मे बजरंग दल के गुंडों ने धर्म और जाति पूछकर हमला किया , 30 - 40 लोगो हाथ मे लाठी और हॉकी स्टिक लिए जय श्री राम के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की जिससे मैग्नेटो मॉल मे 20 लाख से ज़्यादा का नुकसान हुआ , मैग्नेटो मॉल मे एक कर्मचारी रो रहा है लेकिन हिम्मत दिखाते हुए बजरंग दल के लोगो को रोकने की कोशिश कर रहा है , छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। आरोप है कि बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसे और लोगों से धर्म और जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू कर दिया। इस घटना से मॉल में मौजूद स्टाफ और कर्मचारी दहशत में आ गए। मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल पूरी तरह बंद था और उन्होंने बंद का समर्थन भी किया था। इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए। उनके हाथों में लाठी, हॉकी स्टिक थे। वे कर्मचारियों और मौजूद लोगों से पूछ रहे थे 'आप हिंदू हो या क्रिश्चियन?', आपकी जाति क्या है?' यहां तक कि आईडी कार्ड और बैच देखकर सवाल किए जा रहे थे।1
- *_हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े🙏_* https://chat.whatsapp.com/Jz5nOqN3ekqCmkjIHUDaKV?mode=ems_qr_c1
- D mart bhilai Nehru nagar जाने वाले सड़क का बेहाल हालत कितने दफा eक्सीडेंट हुआ लोगो घायल हुए जान तक चली गई लेकिन मंत्री और नगर निगम खामोश बैठे बस मज़ा लेकिन रहे है शर्म इनकी ख़तम हो गई है ....1
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए।#dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- कागजों में पक्की नाली, जमीन पर घटिया निर्माण — जिम्मेदार मौन!” “नहर नहीं, भ्रष्टाचार की धारा बह रही है।” “घटिया निर्माण, भारी भ्रष्टाचार!”1
- *बिग ब्रेकिंग** **किरंदुल एन एम डी सी से जनता में आक्रोश* **एनएमडीसी की तुगलकी फरमान से एक मां की कोख उजड़ी, दुखी मां अपने बच्चे की जान बचने के लिए एनएमडीसी से लगाई थी गुहार बिल मिलने के कारण डिप्रेशन में जाकर बच्चे का सही समय में इलाज नहीं हो पाया था, जिसके कारण बच्चे की गईं जान आई,आर के नाम पर एनएमडीसी प्रबंधन के लिए दे रहा ठेकेदारों को दे रहा है तुगलकी फरमान, जिसके चलते मानसिक तनाव (डिप्रेशन) जिसके चलते लक्ष्मी देवी के छोटे बेटे अजय ठाकुर की सही समय में इलाज नहीं होने के कारण गई जान, पहले भी किरंदुल के ठेकेदारों पर दवाब के चलते 2 ठेकेदारों की गईं जान, जनता में बहुत आक्रोश है ,लक्ष्मी देवी ने कहा एनएमडीसी ने लिए उनकी बच्चे की जान,थाने में जल्द हो सकता है एफ, आई,आर दर्ज़, आजकी घटना में किरंदुल के जनता में बहुत आक्रोश है,ठेकेदार अध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि एन एम डीसी खुद लेबर लगती है,उसके बाद ठेकेदार को पेमेंट करने कहती है,जब ठेकेदार का भुगतान कराने का समय आता तो ठेकेदार से पेमेंट करवा लिया जाता है, जब ठेकेदार का पेमेंट का समय आता है हाथ खड़ा कर देती है तब आई,आर के हवाला देती है और ऐसे असुविधा होने लगते है और किसी की जान चले जाती है, एम एम डीसी तुगलकी फरमान और आई,आर का हवाला देती है और ठेकेदारों की भुगतान रोक देती , और ऐसे किसी नो जवान की जान चले जाती है, आज की घटना से किरंदुल जनता में एन एम डीसी के लिए बहुत आक्रोशित है जनता**1
- रायपुर के मैग्नेटो मॉल मे बजरंग दल के गुंडों ने धर्म और जाति पूछकर हमला किया , 30 - 40 लोगो हाथ मे लाठी और हॉकी स्टिक लिए जय श्री राम के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की जिससे मैग्नेटो मॉल मे 20 लाख से ज़्यादा का नुकसान हुआ , मैग्नेटो मॉल मे एक कर्मचारी रो रहा है लेकिन हिम्मत दिखाते हुए बजरंग दल के लोगो को रोकने की कोशिश कर रहा है , छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। आरोप है कि बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसे और लोगों से धर्म और जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू कर दिया। इस घटना से मॉल में मौजूद स्टाफ और कर्मचारी दहशत में आ गए। मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल पूरी तरह बंद था और उन्होंने बंद का समर्थन भी किया था। इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए। उनके हाथों में लाठी, हॉकी स्टिक थे। वे कर्मचारियों और मौजूद लोगों से पूछ रहे थे 'आप हिंदू हो या क्रिश्चियन?', आपकी जाति क्या है?' यहां तक कि आईडी कार्ड और बैच देखकर सवाल किए जा रहे थे।1