*कटनी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत , पीरबाबा क्षेत्र में हुआ हादसा, ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी* कटनी। शहर के पीरबाबा क्षेत्र में बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा सवार दोनों युवकों को जोरदार टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए। मृतकों की पहचान विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उबरा निवासी आदित्य चतुर्वेदी और शुभांग मिश्रा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक एक्टिवा से पीरबाबा की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे बेलगाम ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
*कटनी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत , पीरबाबा क्षेत्र में हुआ हादसा, ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी* कटनी। शहर के पीरबाबा क्षेत्र में बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों
की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा सवार दोनों युवकों को जोरदार टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए। मृतकों की पहचान विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम
उबरा निवासी आदित्य चतुर्वेदी और शुभांग मिश्रा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक एक्टिवा से पीरबाबा की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे बेलगाम ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों
को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
- Neeraj DubeyBhind, Madhya Pradeshom shaantion 9 August
- G.K. SAGARKolar, BhopalGod bless him.on 7 August
- DDDeepak dadda JatDatia, Madhya Pradeshbike balo ko jada jaldi hogi isi liye to papad ki tarahe bil gayeon 6 August
- UUser5119Kulpahar, Mahoba👏on 13 August
- UUser8825Khaira, Jamui😂on 13 August
- MMMa mangoAgra, Uttar Pradesh😔on 13 August
- MVManish VarmaPratapgarh, Uttar Pradesh😤on 13 August
- ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले का पूरा वीडियो देखिए।1
- *ग्राम राखीपुरैनी में जल संरक्षण की अनूठी मिसाल* *राहत समर्पण सेवा समिति ने 300 बोरी श्रमदान बंधान बनाकर बचाया पानी, चलाया जनजागरूकता अभियान* विजयराघवगढ़ क्षेत्र के ग्राम राखीपुरैनी में जल संरक्षण को लेकर एक अनुकरणीय पहल सामने आई है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत संचालित जल संचय अभियान के तहत सेक्टर 3 की नवांकुर संस्था राहत समर्पण सेवा समिति द्वारा नदी पुल क्षेत्र में विशेष श्रमदान करते हुए 300 बोरी का बंधान निर्माण किया गया। यह अभियान जल संरक्षण के क्षेत्र में जनभागीदारी की मजबूत मिसाल बनकर उभरा है। इस महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व नवांकुर संस्था के अध्यक्ष डॉ. शारदा प्रसाद साहू ने किया। कार्यक्रम का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेशभर में संचालित जल संचय अभियान की भावना के अनुरूप किया गया। गतिविधियों का सफल संचालन समन्वयक डॉ. तेजसिंह केसवाल के मार्गदर्शन तथा ब्लॉक समन्वयक आरती गुप्ता के निर्देशन में संपन्न हुआ।विशेष श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत राहत समर्पण सेवा समिति नगर विकास प्रस्फुटन समिति विजयराघवगढ़ ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय किसानों ने मिलकर पिपराहाई नदी के चिन्हित स्थल पर 300 बोरी का बंधान तैयार किया। इस कार्य को सफल बनाने में किसान श्री माधव प्रसाद पाठक एवं ग्राम सरपंच श्रीमती दीपा का विशेष सहयोग रहा। जल बचाओ जीवन बचाओ का दिया गया संदेश बंधान निर्माण के साथ-साथ ग्राम में जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया। ग्रामीणों की सहभागिता से रैली निकाली गई जिसमें जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। पंडाल बैठक में जल बचाओ जीवन बचाओ के नारों के साथ जल के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों एवं छात्राओं को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही छात्र-छात्राओं एवं समिति सदस्यों द्वारा नदी के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर जल स्रोतों को साफ रखने का संदेश दिया गया। बंधान से बढ़ेगा भूजल स्तर समिति के उपाध्यक्ष श्री विपिन सिंह पटेल ने बोरी बंधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे क्षेत्र के भूजल स्तर में वृद्धि होगी रबी फसलों की सिंचाई में सहायता मिलेगी तथा वन्य जीव जंतुओं एवं पक्षियों के लिए जल उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इनकी रही सक्रिय सहभागिता। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था से डॉ. शारदा प्रसाद साहू कार्तिक तिवारी, विक्रम यादव विपिन सिंह पटेल नगर विकास प्रस्फुटन समिति से अध्यक्ष सतीश गुप्ता अभिजीत सिंह ठाकुर सचिव सचिन गुप्ता सत्यम पांडेय हर्ष नामदेव शुभम बारी रानू मिश्रा छवि ताम्रकार प्रिंस बर्मन राघव राजपूत मेंटर्स गर्ग जी पंकज प्रति छात्रछात्राएँ रिया साहू रेखा बर्मन शिवानी पांडे अलका पाल प्रतिमा पटेल प्रतिमा यादव हर्ष सोनी अभिषेक बर्मन सहित सीएमसीएलडीपी के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।3
- Post by User36261
- झोपड़ी में आग लगने से 6 माह के मासूम बच्चे की मौत #damoh #damohnews #viral1
- Post by रवि Shank7
- मध्य प्रदेश जोड़ों अभियान .... दुर्भाग्य यहां के जन प्रतिनिधियों के कारण जनता का इस प्रकार हैं क्या1
- “जहां किताबें मुफ्त मिलती हैं, वहां भविष्य बनता है ! दमोह की ये तस्वीर दिल छू लेगी ❤️”1
- *देशी कट्टा लहराते हुए व्यक्ति को बड़वारा पुलिस ने धर दबोचा* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु अवैध रुप से हथियार रखन वालो एवं हथियारों से डराने वालो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय श्रीमति उषा राय के मार्गदर्शन में ग्राम देवरी हटाई में एक व्यक्ति को देसी कट्टा लहराते हुए पकड़कर कार्यवाही की गई । *घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 12.12.2025 को दौरान जुर्म जरायम पता साजी के सउनि विक्रम सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवरी हटाई बछौली मोड़ में एक व्यक्ति देशी कट्टा लेकर लहरा-लहरा कर लोगो को डरा धमका रहा है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर मय हमराह स्टाफ के जाकर तस्दीक की गई जो एक व्यक्ति जिसका नाम मुन्ना उर्फ इंद्रजीत यादव पिता भोजू यादव उम्र 39 साल निवासी ग्राम केवलारी थाना एनकेजे जिला कटनी का एक देशी कट्टा लिये मोटरसायकल में बैठा मिला जिससे देशी कट्टा के संबंध लायसेंस चाहा गया जो नही होना बताया है । देशी कट्टा चेक करने पर गरारी में 02 नग जिंदा कारतूस लगे पाये गये । मौके पर मय देशी कट्टा, जिदा कारतूस एवं मोटरसायकल के आरोपी को गिरफ्तार कर थाना बड़वारा लाया गया । यदि पुलिस द्वारा मौके पर त्वरित कार्यवाही नही जाती तो कोई गंभीर घटना घटित कर शांति व्यवस्था भंग कर सकता था । आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । *विशेष भूमिका* - सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि केके पटेल, सउनि विक्रम सिंह, प्रधान आरक्षक पवनराज, आरक्षक दीपक सिंह की विशेष भूमिका रही ।2