राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ राष्ट्रीय सहयोगी का डॉक्टर अर्चना जायसवाल ने संगठन में राष्ट्रीय युवा संयोजक पद पर कोटा से समाजसेवी युवराज सुवालका को मनोनीत किया। मंडाना। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ राष्ट्रीय संयोजिका डॉ अर्चना जायसवाल ने संगठन में राष्ट्रीय युवा संयोजक पद पर कोटा के समाजसेवी युवराज सुवालका को मनोनित किया। युवराज सुवालका का कोटा में समाजजनों ने भव्य स्वागत कर बधाई दी साथ ही पूर्ण सहयोग की बात भी कही। सुवालका ने आभार मानते हुए समाजहित सर्वोपरि की भावना से कार्य करने की बात कही तथा कहा कि कलाल समाज के युवाओं के लिए वह हमेशा तन मन और धन से समर्पित हैं, किसी भी देश को आगे बढ़ने या समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं का बहुत बड़ा योगदान होता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के के प्रदेश अध्यक्ष विकास मेवाडा, कलाल समाज कोटा के पूर्व अध्यक्ष महावीर कलवार, मेवाड़ा कलाल संस्था के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र मेवाड़ा, पूर्व कोषाध्यक्ष मोहन सुवालका, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री एडवोकेट राजेंद्र सुवालका, विक्रम पार्थ, धर्मेंद्र सुवालका, विष्णु मेवाड़ा, नीलकंठ मेवाड़ा, कोटा नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष निशांत पारेता, कोटा जिला हॉस्टल एसोसिएशन के महामंत्री नीरज वर्मा, धीरज सुवालका, शिवराज ग्वालेरा, शंकर मालवीय, सुधीर सरोजा, निर्मल सुवालका, अनिल सुवालका, दीपक जायसवाल, मोनू मेवाड़ा, पुलकित मेवाड़ा, हिमांशु मेवाड़ा, राजेंद्र सुवालका( बड़ोद) एवं समाज बंधु उपस्थित थे।
राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ राष्ट्रीय सहयोगी का डॉक्टर अर्चना जायसवाल ने संगठन में राष्ट्रीय युवा संयोजक पद पर कोटा से समाजसेवी युवराज सुवालका को मनोनीत किया। मंडाना। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ राष्ट्रीय संयोजिका डॉ अर्चना जायसवाल ने संगठन में राष्ट्रीय युवा संयोजक पद पर कोटा के समाजसेवी युवराज सुवालका को मनोनित किया। युवराज सुवालका का कोटा में समाजजनों ने भव्य स्वागत कर बधाई दी साथ ही पूर्ण सहयोग की बात भी कही। सुवालका ने आभार मानते हुए समाजहित सर्वोपरि की भावना से कार्य करने की बात कही तथा कहा कि कलाल समाज के युवाओं के लिए वह हमेशा तन मन और धन से समर्पित हैं, किसी भी देश को आगे बढ़ने या समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं का बहुत बड़ा योगदान होता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के के प्रदेश अध्यक्ष विकास मेवाडा, कलाल समाज कोटा के पूर्व अध्यक्ष महावीर कलवार, मेवाड़ा कलाल संस्था के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र मेवाड़ा, पूर्व कोषाध्यक्ष मोहन सुवालका, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री एडवोकेट राजेंद्र सुवालका, विक्रम पार्थ, धर्मेंद्र सुवालका, विष्णु मेवाड़ा, नीलकंठ मेवाड़ा, कोटा नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष निशांत पारेता, कोटा जिला हॉस्टल एसोसिएशन के महामंत्री नीरज वर्मा, धीरज सुवालका, शिवराज ग्वालेरा, शंकर मालवीय, सुधीर सरोजा, निर्मल सुवालका, अनिल सुवालका, दीपक जायसवाल, मोनू मेवाड़ा, पुलकित मेवाड़ा, हिमांशु मेवाड़ा, राजेंद्र सुवालका( बड़ोद) एवं समाज बंधु उपस्थित थे।
- Ek Kahani BHAWANI MATA1
- all new collection available1
- छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्वेटर वितरण किया गया। स्वेटर प्रकार छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे बूंदी जिले के लाखेरी उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पपड़ी में छात्र-छात्राओं को निशुल्क होने स्वेटर वितरण किया गया छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्वेटर प्रकार चेहरे खिल उठे। स्कूल की अध्यापिका गुलाब बाई द्वारा छात्र एवं छात्रों को उनी स्वेटर वितरण कक्ष 1 से पांचवी कक्षा तक के बालक बालिकाओं को छोटा वितरण किया गया विद्यार्थियों को स्वेटर पाकर सर्दी से अपना बचाव कर सकेंगे प्रधानाचार्य नीतू शर्मा और टीकमचंद जैन बाबूलाल राठौर हामिद अली उप प्रधानाचार्य राकेश कुमार राधा मोहन शर्मा हरि भगवान आकाश सिंगल अनसूया मीणा सुनीता मीणा चंद्र प्रभावती उर्मिला सभी स्टाफ मौजूदरहा।1
- 😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔💔💔💔💔💔💔🤲💯1
- Nya jamna ki choriya badalyo tako1
- 📌 गोपालपुरा माता जी कोटा राजस्थान1
- Oppo A77s lamination done 👍 ☺️ video पसंद आए तो like comment शेयर follow ज़रूर क़रे 📍 श्री कृष्णा मोबाईल नया गांव रावतभाटा रोड़ कोटा 🔫 Rj (20) वाले1
- Pata ni kha se aate h 🤣🤣1