Shuru
Apke Nagar Ki App…
जनसुराज से जुड़िए और जनता का राज लाइए , 2025/ के चुनाव में कमाल पैदा कीजिए , नये दल के प्रति अपना समर्थन दीजिए और प्रशांत किशोर जी का हाथ मजबूत कीजीए । ये अपील किया जा रहा है , आशा है पब्लिक ध्यान देंगे ।। धन्यवाद।। प्रेषक= ज्ञान प्रकाश गुप्ता जनसुराज सदस्य ,सेवक गिरिहिंडा चौक शेखपुरा
Dr.Gyan Mitra Shastri
जनसुराज से जुड़िए और जनता का राज लाइए , 2025/ के चुनाव में कमाल पैदा कीजिए , नये दल के प्रति अपना समर्थन दीजिए और प्रशांत किशोर जी का हाथ मजबूत कीजीए । ये अपील किया जा रहा है , आशा है पब्लिक ध्यान देंगे ।। धन्यवाद।। प्रेषक= ज्ञान प्रकाश गुप्ता जनसुराज सदस्य ,सेवक गिरिहिंडा चौक शेखपुरा
More news from Sheikhpura and nearby areas
- चेवाड़ा टाउन में दो दिनों तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित गौरतलब है कि चेवाड़ा टाउन में बिजली मेंटेनेंस कार्य को लेकर उपभोक्ताओं को अगले दो दिनों तक असुविधा का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता (जेई) राजकुमार प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि चेवाड़ा टाउन क्षेत्र में आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किया जाना है, जिसके कारण निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जेई राजकुमार प्रसाद के अनुसार, बुधवार एवं बृहस्पतिवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चेवाड़ा टाउन की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह शटडाउन पूरी तरह से नियोजित है, ताकि विद्युत लाइन, ट्रांसफॉर्मर एवं अन्य तकनीकी उपकरणों की जांच व मरम्मत सुचारु रूप से की जा सके। उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस कार्य का उद्देश्य भविष्य में निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि निर्धारित समय के दौरान आवश्यक कार्यों की पूर्व योजना बना लें और बिजली से चलने वाले उपकरणों का उपयोग सावधानीपूर्वक करें। साथ ही, विभाग द्वारा यह प्रयास किया जाएगा कि तय समयावधि में ही कार्य को पूरा कर लिया जाए, ताकि आमजन को कम से कम परेशानी हो। उक्त जानकारी जेई राजकुमार प्रसाद ने मंगलवार की शाम करीब 5 बजे दी। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि मौसम या किसी तकनीकी कारण से कार्य में बदलाव होता है, तो इसकी सूचना पूर्व में दी जाएगी। बिजली विभाग की इस पहल से भविष्य में चेवाड़ा टाउन के उपभोक्ताओं को बेहतर और स्थिर बिजली आपूर्ति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।4
- #2025_में रेलवे का #नया_अपडेट क्या है? @sauravjbt @irct1
- इस धरती पर स्वर्ग, नारक, कहीं,, नहीं है, RITARN.OF.ASHOK SAMRAT1
- जनता की पैसा से मिलता है सरकारी अफसर को वेतन उन पर अत्याचार करने वाले पदाधिकारी बक्से नहीं जाएंगे।1
- 14 साल बाद भी ज़िंदा है संघर्ष की विरासत! जागेश्वरी देवी को दीरीपर ने नम आंखों से किया नमन #national1
- बाढ़ शहर में लोगों के मनोरंजन के लिए नीलम सिनेमा हॉल के समीप डिज्नीलैंड मेला का आयोजन किया गया है। इस वर्ष डिज्नीलैंड मेला के आयोजकों ने पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक भव्य और बेहतर तैयारी की है। इस बार मेले का सबसे खास आकर्षण ‘जलपरी शो’ है, जिसे बाढ़ के नागरिक पहली बार देख रहे हैं। यह शो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और दर्शकों की अच्छी भीड़ जुट रही है। इसके अलावा मेले में बच्चों और बड़ों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं। नाश्ते और खानपान के लिए कई तरह के स्टॉल मौजूद हैं। ठंड के मौसम को देखते हुए गर्म कपड़ों की दुकानें भी लगाई गई हैं। साथ ही किचन से लेकर रोजमर्रा के घरेलू उपयोग के सामानों के लिए भी अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं। आज के दौर में युवाओं और युवतियों में बढ़ते सेल्फी क्रेज को ध्यान में रखते हुए मेले में आकर्षक सेल्फी प्वाइंट्स भी बनाए गए हैं, जहां लोग तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। इस संबंध में डिज्नीलैंड मेला के प्रबंधक राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ शहर के नागरिकों को बेहतर मनोरंजन उपलब्ध कराना ही मेले का मुख्य उद्देश्य है।1
- #देवघर : #आशुतोषकुमार के भाई के मौ !त के मामले पर न्याय के लिए #आशुतोष कुमार के समर्थन में उमड़ा #जनसैलाब सुनिए क्या कुछ कहा आशुतोष कुमार ने #Bihar #AshutoshKumar #deoghar #news #बिहार #deoghar_jharkhand #viralvideoシ मोबाइल टीवी न्यूज1
- मंगलवार को शेखर आनंद, जिला पदाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में समाहरणालय शेखपुरा के मंथन सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स से संबंधित समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न की गई। उक्त बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत माह नंबर 2025 में 99.77 प्रतिशत अनाज का वितरण कर लिया गया है । राज्य में जिले का रैंकिंग में 27 है जिला में आधार सीडिंग का प्रतिशत 99.53 है, शेष बचे हुए राशन कार्ड धारियों का भी आधार सिडिंग कराने का भी निदेश दिया गया । आरटीपीएस काॅन्टर पर नया राशन कार्ड निर्गमन एवं संशोधन तथा प्रत्यार्पण संबंधी प्राप्त आवेदनों के आलोक में लंबित आवेदनों का शीघ्र शत्-प्रतिशत निष्पादित कराने का निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारी/प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को विभागीय मापदंड के अनुसार माह अप्रैल 2025 में जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक/छापामारी की करने का निदेश जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया। साथ ही जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से अनिमितता पाई जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई भी करने का निदेश दिया एवं सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों का स्टाॅक, अनाज की दर इत्यादि की जानकारी भी सूचना पट पर अंकित करवाने का निदेश दिया। साथ जो भी राशन कार्डधारी है उसको उचित राशन राशन दिया जाय ये भी सुनिश्चित कराया जाए । सभी जन-वितरण प्रणाली दुकानदारों को ससमय दुकान खोलने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निदेश दिया गया है कि डोर-टू-डोर अभियान चलाकर डाॅ॰ अम्बेदकर समग्र सेवा अंतर्गत तिथिवार/प्रखंडवार आयोजित शिविर में राशन कार्ड संबंधी योग्य लाभार्थियों को राशन कार्ड का लाभ मिलें इसके लिए अभियान भी चलाने का निदेश दिया गया।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ-साथ सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारीगण एवं गोदाम प्रबंधक आदि उपस्थित थें।3