Shuru
Apke Nagar Ki App…
आज निर्दलीय विधायक उमेश कुमार खानपुर से रुड़की कार्यालय पर मुलाकात हुई
किसान मजदूर महासंग्राम संगठन
आज निर्दलीय विधायक उमेश कुमार खानपुर से रुड़की कार्यालय पर मुलाकात हुई
More news from Uttarakhand and nearby areas
- *अहम बात निकलकर आई है गट्टू कौन है ? * आरती पर लड़की सप्लाई का आरोप * सब एक दूसरे का लंगोट संभाले हुए है मतलब केस से जुड़े लोग एक दूसरे के रक्षक बने हुए है। * आरती ने इस्तीफा क्यों दे दिया है ? केस एक बार फिर टूल पकड़ चुका है और देखना होगा कि साक्षी को कही किसी गाड़ी के नीचे न कुचला जाए, कुछ दिनों के भीतर गवाह उर्मिला की मौत की खबर न आए। उर्मिला बयान में कह रही है अभी और पर्दा उठने वाला है। गट्टू के साथ और कौन कौन शामिल है? बहरहाल इस समय गवाह उर्मिला को सिक्योरिटी की आवश्यकता आन पड़ी है और क्या उसको मिलेगी भी या नहीं ? उर्मिला ने जो जो सीधा टक्कर लेने का जोखिम उठाया है, क्या इस पर एक निष्पक्ष जांच बैठाई जाएगी ? इंतजार करना होगा अगले कुछ घंटों तक क्योंकि भूचाल को आ चुका है ।1
- आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड आंदोलन के जन नायक स्व- इंद्रमणि बडो़नी जी़ को उनकी 101 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। और सरकार से उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की।1
- जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत प्रत्येक न्याय पंचायत मे 26 बिभाग करेंगे जन सुनवाई1
- 24/12/25 चाउमीन मोमो बर्गर जैसे फास्ट फूड के अत्यधिक सेवन ने 📍अमरोहा की ग्यारहवीं की छात्रा अहाना की जान ली। मेधावी छात्रा की आंतों में हो गए थे छेद। एम्स दिल्ली में इलाज के दौरान हुई मौत। फास्ट फूड में मैदा, पुराने तेल,अजीनोमोटो और तीखे मसालों के साथ सस्ती सॉस में पड़ा एसिटिक एसिड गला देते है आंत।1
- पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने आज फिर मीडिया के सामने आकर स्वयं को उनकी पत्नी बताने वाली उर्मिला सनोवर पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के इशारे भाजपा नेताओं को बदनाम कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कांग्रेस ने उर्मिला को देहरादून की राजपुर सीट से चुनाव लड़ाने का प्रलोभन दिया है। आज हरिद्वार में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने कहा उर्मिला उन्हें लंबे समय से ब्लेकमैल कर रही है जिसकी भरपाई के लिए उन्हें अपनी एक फैक्टरी भी बेचनी पड़ी। उन्होंने कहा कि उर्मिला के खिलाफ उन्होंने पुलिस को भी शिकायत दी लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सुरेश राठौड़ ने कहा कि उर्मिला ने भाजपा से भी चुनाव लड़ने की मांग की थी लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने भाजपा नेताओं को बदनाम करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वह स्वयं को उनकी पत्नी के रूप में प्रचारित कर भी लोगों और समाज को भ्रमित कर रही है यदि मैं उसका पति हूं तो वह कोर्ट जाए और साबित करे। पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने शासन प्रशासन से मांग की है कि उर्मिला के फोन को जब्त कर उसकी फोरेंसिक जांच कराई जाए। प्रेसवार्ता के दौरान अपनी बात कहते सुरेश राठौड़ कई बार भावुक भी हो गये।उल्लेखनीय है कि उर्मिला और कथित रूप से सुरेश राठौड़ का बताए जा रहे एक आडियो के बाद से सूबे की राजनीति गरमाई हुई है और मामले को लेकर एक ही दिन में हरिद्वार और देहरादून में उर्मिला और पूर्व विधायक के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमें दर्ज हुए हैं। मामले के अभी ओर बढ़ने की संभावना है।अभी यह भी देखना है कि सुरेश राठौड़ की इस प्रेसवार्ता के बाद उर्मिला का क्या बयान सामने आता है। (-कुमार दुष्यंत)1
- जय गंगे मैय्या2
- विधायक उमेश कुमार शर्मा खानपुर उत्तराखंड हरिद्वार ने बाईपास शनि मन्दिर में कि पूजा अर्चना जय शनि महाराज1
- 24/12/25 uttrakhand - 📍टिहरी गढ़वाल घनसाली, शर्मिंदा कर देने वाली घटना सामने आई हैl मां भाभी और भाई ने मिलकर कर लिए इनके दोनों हाथ1