युवाओं द्वारा निकली तिरंगा यात्रा, भारत माता की जय के लगे जय घोष नरसिंहपुर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को करेली शहर में युवाओ द्वारा निकाली तिरंगा यात्रा निकली गई । जिसमें नरसिहपुर नगर के समाजसेवी राजा पटेल , अनुज उपाध्याय अपनी टीम साथ पहुँचे । तिरंगा यात्रा में आयोजक करता रोहित यादव आकाश रजक और समस्त मित्र मंडली के सदस्यों ने कहा कि तिरंगा यात्रा निकालने का हमारा उद्देश है कि देश भक्ति को जगाना देश प्रति जागरूक करना तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सद्भाव एवं स्वाधीनता के आंदोलन से जुड़े सेनानियों को याद करना है। युवा समाज सेवी राजा पटेल ने कहा कि तिरंगा देशवासियों की आन-बान और शान है। इसे हमें सदैव बरकरार रखना है।तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सद्भाव एवं स्वाधीनता के आंदोलन से जुड़े सेनानियों को याद करना है। तिरंगा देशवासियों की आन-बान और शान है। इसे हमें सदैव बरकरार रखना है। देश को आजाद हुए 76 वर्ष हो चले हैं। आजादी के पीछे असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान है, जिसे हमें कभी भूलना नहीं चाहिए।
युवाओं द्वारा निकली तिरंगा यात्रा, भारत माता की जय के लगे जय घोष नरसिंहपुर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को करेली शहर में युवाओ द्वारा निकाली तिरंगा यात्रा निकली गई । जिसमें नरसिहपुर नगर के समाजसेवी राजा पटेल , अनुज उपाध्याय अपनी टीम साथ पहुँचे । तिरंगा यात्रा में आयोजक करता रोहित यादव आकाश रजक और समस्त मित्र मंडली के सदस्यों ने कहा कि तिरंगा यात्रा निकालने का हमारा उद्देश है कि देश भक्ति को जगाना देश प्रति जागरूक करना तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सद्भाव एवं स्वाधीनता के आंदोलन से जुड़े सेनानियों को याद करना है। युवा समाज सेवी राजा पटेल ने कहा कि तिरंगा देशवासियों की आन-बान और शान है। इसे हमें सदैव बरकरार रखना है।तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सद्भाव एवं स्वाधीनता के आंदोलन से जुड़े सेनानियों को याद करना है। तिरंगा देशवासियों की आन-बान और शान है। इसे हमें सदैव बरकरार रखना है। देश को आजाद हुए 76 वर्ष हो चले हैं। आजादी के पीछे असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान है, जिसे हमें कभी भूलना नहीं चाहिए।
- प्रदीप शर्मा करेली एसीएन भारत समाचार 9977447750 चोर ले उड़े विद्युत केबल 33 के बी केबिल जिससे करेली नगर की विद्युत व्यवस्था चरमराई जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हे कि ताजा मामला करेली के विद्युत केवल चोरी करने का है करेली और आसपास ग्रामों से चोरों ने 33 के बी विद्युत चालू लाईन चुराकर ले गए जिससे करेली नगर की विद्युत सेवा 4 से 6 घंटे तक बाधित रही जिसमे जनता मे आक्रोश देखने को मिला1
- नरसिंहपुर :- दुष्कर्म के आरोपी को मिले फाँसी की सजा ग्रामीणों ने एक जुट होकर दिया आवेदन1
- युवक से मारपीट करने के मामले में पुलिस अधीक्षक की दखल के बाद आरोपित संजू मिश्रा पर स्टेषनगंज थाने में हुआ मामला दर्ज2
- Day 511 - 10,000 🙌1
- sonu_pattern_boy_ Offer offer 500 me Koti N.77710996811
- Kya aap yaha gaye ho?…… Follow for more minivlogs❤️1
- सब इस लोडीया की बजए से हो रहा है follow me1
- नरसिंहपुर :- ग्राम के पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर को दिया आवेदन1