लगातार अतिवृष्टि से किसानों की मक्का, सोयाबीन और उड़द की फसलें नष्ट, मुआवजा राशि दिलाने की उठी मांग फसलों में पीलापन, गलन की समस्या गहराई, किसान चिंतित अशोकनगर। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। शाढौरा तहसील के ग्राम नगफन्नी सहित आसपास के क्षेत्रों में अतिवृष्टि के कारण खेतों में पानी भर गया है, जिससे किसानों की मक्का, सोयाबीन, उड़द सहित अन्य खरीफ फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। किसानों का कहना है कि इस वर्ष उन्होंने पहले ही दो-दो बार बोवनी की है, जिससे लागत दोगुनी हो गई, अब फसल नष्ट होने से उनके सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। खेतों में पानी भरने और नमी के कारण मक्का और सोयाबीन की फसल में पीलापन और गलन जैसे लक्षण तेजी से बढ़ रहे हैं। ग्राम नगफन्नी के कृषक टिंकू लोधी ने बताया कि लगातार बारिश से मक्का की फसल पूरी तरह खराब हो गई है। खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसल गल रही है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा एवं फसल बीमा की राशि दिलाने की मांग की है। स्थानीय किसान का कहना है कि यदि जल्द सर्वे नहीं कराया गया और सहायता नहीं दी गई, तो किसानों की आर्थिक स्थिति और बदतर हो जाएगी। किसानों ने मुख्यमंत्री और कृषि विभाग से तत्काल राहत देने की गुहार लगाई है।
लगातार अतिवृष्टि से किसानों की मक्का, सोयाबीन और उड़द की फसलें नष्ट, मुआवजा राशि दिलाने की उठी मांग फसलों में पीलापन, गलन की समस्या गहराई, किसान चिंतित अशोकनगर। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। शाढौरा तहसील के ग्राम नगफन्नी सहित आसपास के क्षेत्रों में अतिवृष्टि के कारण खेतों में पानी भर गया है, जिससे किसानों की मक्का, सोयाबीन, उड़द सहित अन्य खरीफ फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। किसानों का कहना है कि इस वर्ष उन्होंने पहले ही दो-दो बार बोवनी की है, जिससे लागत दोगुनी हो गई, अब फसल नष्ट होने से उनके सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। खेतों में पानी भरने और नमी के कारण मक्का और सोयाबीन की फसल में पीलापन और गलन जैसे लक्षण तेजी से बढ़ रहे हैं। ग्राम नगफन्नी के कृषक टिंकू लोधी ने बताया कि लगातार बारिश से मक्का की फसल पूरी तरह खराब हो गई है। खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसल गल रही है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा एवं फसल बीमा की राशि दिलाने की मांग की है। स्थानीय किसान का कहना है कि यदि जल्द सर्वे नहीं कराया गया और सहायता नहीं दी गई, तो किसानों की आर्थिक स्थिति और बदतर हो जाएगी। किसानों ने मुख्यमंत्री और कृषि विभाग से तत्काल राहत देने की गुहार लगाई है।
- खुरई में शहरी गरीबों को मिलेगा पक्का सहारा, भूखंड पट्टे बांटने हेतु दो-दिवसीय शिविर शुरू1
- तहसील परिसर में लोक अदालत1
- क्षजक्षजक्षक्षक्% तय क्षक्षजक्षजज4
- Lalitpur1
- एसआईआर में सक्रिय सहभागिता को लेकर खुरई वि.स क्षेत्र की भाजपा कोर समितियों की बैठक हुई1
- मुंगावली नगर के भुजरिया तालाब स्थित श्री शनिदेव मंदिर पर महिला द्वारा पूजन सामग्री फेंककर पुजारी को कहे अपशब्द पुजारी द्वारा पुलिस थाना मुंगावली में दिया गया शिकायती आवेदन की सख्त कार्रवाई कि मांग1
- युवक एक माह से भटक रहा है लेकिन थाने दार एफआईआर दर्ज नहीं कर रहे हैं प्रार्थी चार बार एसपी महोदय ललितपुर को प्रार्थना पत्र दिया एवं C.O. महरौनी में प्रार्थना पत्र दिया एवं थाने में प्रार्थना पत्र दिया एवं प्रार्थी के मारपीट हुई हाथ में लाठी मारदी गई जिसमें हाथ में फैक्चर होना पाया गया मेडिकल हुई लेकिन थाने दार विपक्षी से रिश्वत लेते हुए पीड़ित पर ही मुकद्दमा दर्ज कर रहे हैं। ग्राम सडकौरा थाना सौजना जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश1
- नेशनल लोक अदालत से अच्छी खबर, आपसी सहमति से विवाहित जोडे का फिर बसा घर1