Shuru
Apke Nagar Ki App…
BKU टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष अजय कटियार के नेतृत्व में जन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को चेताया Vikrant Singh Lodhi 🙏
Swatantra Indian labour party
BKU टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष अजय कटियार के नेतृत्व में जन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को चेताया Vikrant Singh Lodhi 🙏
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- पत्रकार के शिक्षक पिता पर घर में घुसकर जानलेवा हमला पुलिस ने सुसंगत धाराओं में दर्ज किया मुकदमा अमृतपुर फर्रुखाबाद अमृतपुर थाना क्षेत्र का है पूरा मामला चबूतरे से गाय ले जानें की बात पर दबंग आक्रोशित हो गये और उन्होंने शिक्षक व उनकी पत्नी को घर में घुसकर जमकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दबंगों का इतने से मन नही भरा तो उन्होंने घर में लाठी डंडों से तोड़फोड़ भी की सूचना मिलने पर पुलिस नें मौके से दो आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ लिया।मामले में घायल शिक्षक के पुत्र की तहरीर पर तीन सगे भाईयों सहित कुल पांच के खिलाफ गंभीर घाराओं में मुकदमा पुलिस ने पंजीकृत किया है| थाना अमृतपुर के गाँव पिथनापुर निवासी सुन्दरम सिंह उर्फ अंशुल चौहान नें दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा कि उनके पिता सुनील कुमार चौहान व माँ किरनलता घर के बाहर थी।पिता के पास बच्चे पढ़ने के लिए आये थे| उसी दौरान गाँव के राजीव पुत्र धनपाल की गाय उनके दरवाजे पर आ गयी जब सुन्दरम के पिता सुनील कुमार नें गाय को हटानें को कहा की बच्चो को घायल कर देगी । इस पर राजीव घमकी देते हुए चले गये बुधवार को शाम 4:20 बजे राजीव अपने भाई विवेक व विपिन पुत्र धनपाल व सूर्यांश उर्फ शिव पुत्र विपिन व रोहित उर्फ कृष्णा पुत्र संजीब उर्फ बबलू लाठी-डंडो व धारदार हथियार से लैस होकर आ गये।आरोपी जबरन घर में घुस गये और सुनील कुमार के साथ मारपीट करनें लगे जब सुन्दरम उर्फ अंशुल चौहान की माँ किरनलता बचाने दौड़ीं तो आरोपी रोहित नें उन्हें गिराकर फोन छीन लिया और उनके साथ रोहित से घक्का मुक्की कर खुद को बचाया| राजीव नें सुनील कुमार पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया तो किरनलता नें बीच में आकर उनका बचाव किया तो उनके हाथों में चाक़ू लग गये जिससे वह लहुलुहान हो गयी। हमलावरों की संख्या अधिक होनें पर सुनील व किरन लता जब कमरे की तरफ भागे तो उपरोक्त सभी आरोपी कमरें में घुस गये और मारपीट की और कमरे में रखा कीमती सामान में तोड़फोड़ की| सुन्दरम नें दर्ज एफआईआर में कहा कि डेसिंग टेबिल में उसकी पत्नी की सोने की चेन रखी थी व 245 रूपये गायब हो गया।सुन्दरम उर्फ अंशुल चौहान को शक है कि आरोपियों नें ही यह सामान गायब किया है| आरोपी रोहित व सूर्यांश शातिर किस्म के अपराधी हैं| सूचना पर पंहुची पुलिस नें मौके से आरोपी राजीव व विपिन पुत्र धनपाल को दौड़ाकर दबोच लिया। पुलिस पूरे मामले को इधर-उधर काफी समय तक घुमाती रही। काफी समय बीत जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस की लापरवाही से लगातार घटनाएं थाना क्षेत्र में हो रही है।4
- फर्रुखाबाद में पुलिस की बड़ी कार्यवाही चाइनीज माँझे पर चाइनीज माझा बेचते हुई महिला गिरफ्तार1
- farrukhabad🔥#share #viral #queen #farrukhabad farrukhabad_ki_queen1
- Post by Vimal jain1
- आज काली देवी मंदिर के 41 दिवसीय हवन का 11वां दिन समाप्त हुआ। meri_pyari__kalka__maa1
- 2025 में इस गाने पर सुन्दर डांस || करनपुर फर्रुखाबाद Sunder Dance #मंजेश शास्त्री1