औद्योगिक क्षेत्र में फैल रहें प्रदूषण के खिलाफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने खोला मोर्चा उन्नाव। नगर के वार्ड नंबर 2 सिंगरोसी तथा आसपास के नागरिक रिमझिम स्टील प्लांट के प्रबंधाधिकरणों की मनमानी के चलते परेशान है फैक्ट्री द्वारा छोड़ा जा रहा प्रदूषित पानी सैकड़ो साल पुराने जहां तालाब में मिल रहा है वही भूजल गर्भ प्रदूषित हो गया है जिसको पीने से जानवरों की मौत हो रही है उड़ रही राख मैं मिले आयरन पार्ट सांस के द्वारा सीधे फेफड़े तथा अन्य अंगों को प्रभावित कर रहे हैं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में आए आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा बताते हुए जहां आंखों की ज्योति कम होने तथा फेफड़ों में आई कमी के कारण सांस लेने में दिक्कत का होना बताया जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा भारतीय संविधान की धारा 21 यह कहती है कि सबको अपने तरीके से जीने का अधिकार है वायु जल पर सबका समान अधिकार है उसको इस कंपनी के प्रबंधाधिकरण ने प्रदूषित कर बर्बाद कर दिया है जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में भौतिक परीक्षण कर नगर वासियों को राहत दिलाने की मांग की गई है । कुशवाहा अपने साथ प्रदूषित जल तथा आयरन मिले राख से चुंबक लगाकर आयरन पार्ट को चिपका कर भी दिखाया श्री कुशवाहा ने कहा शीघ्रातिशीघ्र यदि इसमें कार्यवाही नहीं की गई पीड़ित व्यक्तियों को न्याय नहीं दिलाया गया तो हम सभी लोग अनिश्चितकाल के लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदीप पासी मोहम्मद बशीर विनोद कुमार अजय गौतम सुनील कुमार आदि रहे।
औद्योगिक क्षेत्र में फैल रहें प्रदूषण के खिलाफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने खोला मोर्चा उन्नाव। नगर के वार्ड नंबर 2 सिंगरोसी तथा आसपास के नागरिक रिमझिम स्टील प्लांट के प्रबंधाधिकरणों की मनमानी के चलते परेशान है फैक्ट्री द्वारा छोड़ा जा रहा प्रदूषित पानी सैकड़ो साल पुराने जहां तालाब में मिल रहा है वही भूजल गर्भ प्रदूषित हो गया है जिसको पीने से जानवरों की मौत हो रही है उड़ रही राख मैं मिले आयरन पार्ट सांस के द्वारा सीधे फेफड़े तथा अन्य अंगों को प्रभावित कर रहे हैं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में आए आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा बताते हुए जहां आंखों की ज्योति कम होने तथा फेफड़ों में आई कमी के कारण सांस लेने में दिक्कत का होना बताया जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा भारतीय संविधान की धारा 21 यह कहती है कि सबको अपने तरीके से जीने का अधिकार है वायु जल पर सबका समान अधिकार है उसको इस कंपनी के प्रबंधाधिकरण ने प्रदूषित कर बर्बाद कर दिया है जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में भौतिक परीक्षण कर नगर वासियों को राहत दिलाने की मांग की गई है । कुशवाहा अपने साथ प्रदूषित जल तथा आयरन मिले राख से चुंबक लगाकर आयरन पार्ट को चिपका कर भी दिखाया श्री कुशवाहा ने कहा शीघ्रातिशीघ्र यदि इसमें कार्यवाही नहीं की गई पीड़ित व्यक्तियों को न्याय नहीं दिलाया गया तो हम सभी लोग अनिश्चितकाल के लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदीप पासी मोहम्मद बशीर विनोद कुमार अजय गौतम सुनील कुमार आदि रहे।
- om namah shivay1
- Post by Surya Shukla Jana list1
- आज शनिवार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने जिला अधिकारी उन्नाव को दिया ज्ञापन सदर विधानसभा के अकरमपुर औद्योगिक क्षेत्र की सरिया मिल रिमझिम फैक्ट्री से फैल रहा सिंह रोसी वार्ड नंबर 2मोहल्ले एवं आसपास की आबादी में प्रदूषण,/प्रदूषण काला जल जनस्वास्थ्य और खेती पर संकट उन्नाव। अकरमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सरिया मिल रिमझिम फैक्ट्री की चिमनियों से निकल रहे प्रदूषण से आसपास के रिहायशी और कृषि क्षेत्रों पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। प्रदूषण के कारण घरों की छतों, पानी की टंकियों और घरेलू वस्तुओं पर काली परत/पाउडर जम रही है, जबकि खेतों में फसलों की उपज प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदूषण से बच्चों और बुजुर्गों में खांसी, दमा, आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और त्वचा संबंधी रोग बढ़ रहे हैं। किसानों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।प्राथमिक दृष्टया मिल द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी से मिल का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है, ताकि क्षेत्रवासियों को प्रदूषण से राहत मिल सके l4
- उन्नाव में राज्य कर विभाग का व्यापारी संवाद कार्यक्रम1
- माघ मेले में घोर अधर्म, संतों का अपमान, 🚨 🤦 प्रयागराज माघ मेले से बेहद चौंकाने वाली खबर माघ मेले के दौरान जगद्गुरु शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज को संगम स्नान से रोक दिया गया। 😡 आरोप है, कि जगद्गुरु के साथ आए बुजुर्ग संतों औरवेदपाठी बालकों के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की गई। 🙏 इस घटना से आहत होकर शंकराचार्य जी महाराज बिना संगम स्नान किए ही वापस लौट गए। ⚠️ इस घटना को लेकर धार्मिक संगठनों और संत समाज में गहरी नाराज़गी है। इसे साधु-संतों का गंभीर अपमान बताया जा रहा है। 👉 सवाल उठ रहे हैं—आस्था के महाकुंभ में ऐसा व्यवहार क्यों जिम्मेदारों पर कार्रवाई कब..!!1
- Kanpur interview: साकेत सेंगर भूल गांव के लिए भगवान का दूसरा रूप!1
- कानपुर – बीजेपी जिला मंत्री की पिटाई कानपुर से बड़ी खबर सामने आई है… बिधनू थाने के पास बीजेपी के जिला मंत्री प्रणव कुशवाहा के साथ दबंगों ने मारपीट की है। बताया जा रहा है कि पांच बाइक सवार युवकों ने उन्हें घेरकर बेरहमी से पीटा। पीड़ित का आरोप है कि उनकी कार के पीछे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फोटो लगी होने पर हमलावर भड़क गए और इसी बात को लेकर मारपीट की। फिलहाल पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पूरा मामला बिधनू थाना क्षेत्र के नौबस्ता-सागर हाईवे का है। VO (वॉइस ओवर) घटना उस समय हुई जब बीजेपी जिला मंत्री प्रणव कुशवाहा अपनी कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान पांच बाइक सवार दबंगों ने उनकी कार को रोक लिया। आरोप है कि कार के पीछे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फोटो देखकर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद दबंगों ने प्रणव कुशवाहा के साथ जमकर मारपीट की। घटना के बाद पीड़ित सीधे बिधनू थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पीड़ित ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। BYTE – प्रणव कुशवाहा (जिला मंत्री, बीजेपी) "मैं अपनी गाड़ी से जा रहा था, तभी पांच लोग बाइक से आए और मुझे रोक लिया। गाड़ी के पीछे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी की फोटो लगी थी, उसी को देखकर गाली देने लगे। फिर बिना वजह मेरे साथ मारपीट की। मैंने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है और कार्रवाई की मांग की है।" #publucnews #publicshuru #anoopnishadpatrakar #kanpurbreaking1
- Post by Surya Shukla Jana list1