चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के विचारों में दिखने लगा बदलो पैक्स चुनाव के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त कोटवा:- प्राथमिक कृषि शाखा समिति(पैक्स) चुनाव के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. जबकि नामांकन पत्रों की समीक्षा की जा रही है. उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह की आवंटन चार-पांच दिनों में हो जाएंगे. परंतु पैक्स चुनाव में अपने किस्मत आजमा रहे. प्रत्याशियों द्वारा चुनावी बिसात बचाने लगी है. जोड़ तोड़ के राजनीतिक चरम पर है. प्रत्याशी अपने-अपने संबंधित कार्य क्षेत्र में मतदाताओं की आरजू मिन्नत में लग चुके हैं. इसके लिए सोशल मीडिया का भी जमकर उपयोग हो रहा है. फेसबुक सहित उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खोलते ही हाथ जोड़ लोग अपने आप को बेहतर उम्मीदवार बनते हुए तस्वीर काफी संख्या में दिख रही है. प्रत्याशियों के लिबास के साथ-साथ व्यवहार में भी बदला बदला नजर आ रहा है. कल तक जो अपनी अकड़ के लिए जाने जाते थे वह आज हाथ जोड़कर लोगों से हाल-चाल पूछते नजर आ रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में पैक्स चुनाव लड़ने वाले के विचार में एकाएक काफी बदलाव दिखने लगा है. पैक्स चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए खास कर अध्यक्ष पद के दावेदार कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाह रहे हैं. सभी प्रत्याशियों के अपने-अपने तर्क हैं परंतु मतदाताओं की चूप्पी ने उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ा रखी है. मतदाताओं अभी साफ बोलने की जहमात नहीं उठाना चाहते हैं, ताकि सभी बारी-बारी से मतदाताओं की आरती मंगल करते रहे.
चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के विचारों में दिखने लगा बदलो पैक्स चुनाव के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त कोटवा:- प्राथमिक कृषि शाखा समिति(पैक्स) चुनाव के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. जबकि नामांकन पत्रों की समीक्षा की जा रही है. उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह की आवंटन चार-पांच दिनों में हो जाएंगे. परंतु पैक्स चुनाव में अपने किस्मत
आजमा रहे. प्रत्याशियों द्वारा चुनावी बिसात बचाने लगी है. जोड़ तोड़ के राजनीतिक चरम पर है. प्रत्याशी अपने-अपने संबंधित कार्य क्षेत्र में मतदाताओं की आरजू मिन्नत में लग चुके हैं. इसके लिए सोशल मीडिया का भी जमकर उपयोग हो रहा है. फेसबुक सहित उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खोलते ही हाथ जोड़ लोग अपने आप को बेहतर उम्मीदवार बनते हुए तस्वीर
काफी संख्या में दिख रही है. प्रत्याशियों के लिबास के साथ-साथ व्यवहार में भी बदला बदला नजर आ रहा है. कल तक जो अपनी अकड़ के लिए जाने जाते थे वह आज हाथ जोड़कर लोगों से हाल-चाल पूछते नजर आ रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में पैक्स चुनाव लड़ने वाले के विचार में एकाएक काफी बदलाव दिखने लगा है.
पैक्स चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए खास कर अध्यक्ष पद के दावेदार कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाह रहे हैं. सभी प्रत्याशियों के अपने-अपने तर्क हैं परंतु मतदाताओं की चूप्पी ने उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ा रखी है. मतदाताओं अभी साफ बोलने की जहमात नहीं उठाना चाहते हैं, ताकि सभी बारी-बारी से मतदाताओं की आरती मंगल करते रहे.
- Madhya Pradesh ke purv mukhymantri Shri Shivraj Singh Chauhan1
- ભાગિ02નાની ખરસોલી બેઠક મળી1
- Post by Seela. M,,t..1
- Post by Mohit Kumar1
- Ab phir chunao k pahle band karenge ar phir chalu... job ka bhi yahi hai chunao time hi notice ata hai1
- Post by Manoj Ghosh1
- Post by Darshan chauhan1
- कांकेर ब्रेकिंग - सड़क किनारे ख़डी महिला को कार नें ठोका, महिला की हुई मौत, घटना की cctv फुटेज आया सामने, अन्नपूर्णापारा वार्ड मे कल दोपहर हुई थी घटना, आरोपी कार चालक को पुलिस नें पकड़ा,कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना।1