बाबा लाल जी पुरी की समाधि पर श्रद्धा का सैलाब पुण्यतिथि पर संकीर्तन व भंडारा शिक्षा, सेवा और जनकल्याण को जीवन का आधार बनाने वाले महान संत बाबा लाल जी पुरी की पुण्यतिथि पर आज भद्रकाली के सिकर परोटू स्थित उनके समाधि स्थल पर विशाल भंडारा और संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं और पूरा परिसर भक्ति,संकीर्तन भाव और श्रद्धा से सराबोर हो उठा।समारोह में जिला पार्षद सुशील कालिया ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने बाबा जी के जीवन संघर्ष और शिक्षा के प्रति उनके अद्वितीय समर्पण को याद करते हुए कहा कि बाबा लाल जी पुरी ने गोंदपुर बनेहड़ा में स्कूल की स्थापना कर क्षेत्र में शिक्षा की लौ प्रज्वलित की। वे नंगे पांव गाँव–गाँव घूमकर जनसेवा करते थे और बिना थके समाज को शिक्षित, संस्कारित और जागरूक बनाने का कार्य करते रहे। आज जो शिक्षा की रोशनी इस क्षेत्र में दिखाई देती है, वह बाबा जी की दूरदर्शिता और तपस्या का परिणाम है। उधर सुबह आयोजित संकीर्तन में श्रद्धालु भक्ति-रस में डूबे रहे। इसके बाद विशाल भंडारे में भद्रकाली, गोंदपुर, बनेहड़ा, हरवाल, ब्रह्मपुर इत्यादि गाँवो कर सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा जी को नमन किया। श्रद्धालुओं का मानना है कि बाबा जी का आशीर्वाद आज भी क्षेत्र को सुरक्षा, संस्कार और प्रगति का प्रकाश देता है।विदित रहे कि बाबा लाल जी पुरी द्वारा एक साधारण कुटिया से शुरू किया गया शिक्षा मिशन आज बड़े रूप में फल-फूल रहा है। उनके हाथों से स्थापित स्कूल समय के साथ विकसित होकर आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोंदपुर बनेहड़ा के रूप में सैकड़ों विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहा है। स्थानीय लोगोंने भी बाबा जी की शिक्षाओं और जीवन मूल्यों को याद करते हुए कहा कि वे बचपन से ही उनके चरणों में नमन करते आए हैं और उनकी सीख ने उन्हें सदैव सही दिशा दिखाई दे। संकीर्तन और भंडारा इस बात का प्रतीक रहा कि बाबा लाल जी पुरी केवल संत नहीं, बल्कि शिक्षा और समाज सेवा के ऐसे दीपस्तंभ हैं, जिनकी रोशनी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। कार्यक्रम में बाबा लाल जी पुरी वेलफेयर सेवा सोसायटी के अध्यक्ष बलवीर सिंह, जिला पार्षद सुशील कालिया, सोहराब कालिया, राजेश डोगरा शिदी, कपिल देव लखनपाल, संजय पुर्जा, संदीप शर्मा, राजेंद्र शर्मा, डॉ. अर्जुन बर्तिया, शिव, संजीव, दीपक, राहुल, सुरजीत सिंह, रमेश चंद, रशपाल सिंह, दिलबाग सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
बाबा लाल जी पुरी की समाधि पर श्रद्धा का सैलाब पुण्यतिथि पर संकीर्तन व भंडारा शिक्षा, सेवा और जनकल्याण को जीवन का आधार बनाने वाले महान संत बाबा लाल जी पुरी की पुण्यतिथि पर आज भद्रकाली के सिकर परोटू स्थित उनके समाधि स्थल पर विशाल भंडारा और संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं और पूरा परिसर भक्ति,संकीर्तन भाव और श्रद्धा से सराबोर हो उठा।समारोह में जिला पार्षद सुशील कालिया ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने बाबा जी के जीवन संघर्ष और शिक्षा के प्रति उनके अद्वितीय समर्पण को याद करते हुए कहा कि बाबा लाल जी पुरी ने गोंदपुर बनेहड़ा में स्कूल की स्थापना कर क्षेत्र में शिक्षा की लौ प्रज्वलित की। वे नंगे पांव गाँव–गाँव घूमकर जनसेवा करते थे और बिना थके समाज को शिक्षित, संस्कारित और जागरूक बनाने का कार्य करते रहे। आज जो शिक्षा की रोशनी इस क्षेत्र में दिखाई देती है, वह बाबा जी की दूरदर्शिता और तपस्या का परिणाम है। उधर सुबह आयोजित संकीर्तन में श्रद्धालु भक्ति-रस में डूबे रहे। इसके बाद विशाल भंडारे में भद्रकाली, गोंदपुर, बनेहड़ा, हरवाल, ब्रह्मपुर इत्यादि गाँवो कर सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा जी को
नमन किया। श्रद्धालुओं का मानना है कि बाबा जी का आशीर्वाद आज भी क्षेत्र को सुरक्षा, संस्कार और प्रगति का प्रकाश देता है।विदित रहे कि बाबा लाल जी पुरी द्वारा एक साधारण कुटिया से शुरू किया गया शिक्षा मिशन आज बड़े रूप में फल-फूल रहा है। उनके हाथों से स्थापित स्कूल समय के साथ विकसित होकर आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोंदपुर बनेहड़ा के रूप में सैकड़ों विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहा है। स्थानीय लोगोंने भी बाबा जी की शिक्षाओं और जीवन मूल्यों को याद करते हुए कहा कि वे बचपन से ही उनके चरणों में नमन करते आए हैं और उनकी सीख ने उन्हें सदैव सही दिशा दिखाई दे। संकीर्तन और भंडारा इस बात का प्रतीक रहा कि बाबा लाल जी पुरी केवल संत नहीं, बल्कि शिक्षा और समाज सेवा के ऐसे दीपस्तंभ हैं, जिनकी रोशनी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। कार्यक्रम में बाबा लाल जी पुरी वेलफेयर सेवा सोसायटी के अध्यक्ष बलवीर सिंह, जिला पार्षद सुशील कालिया, सोहराब कालिया, राजेश डोगरा शिदी, कपिल देव लखनपाल, संजय पुर्जा, संदीप शर्मा, राजेंद्र शर्मा, डॉ. अर्जुन बर्तिया, शिव, संजीव, दीपक, राहुल, सुरजीत सिंह, रमेश चंद, रशपाल सिंह, दिलबाग सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
- 🙏Jay Shani Dev 🌹🌹🙏🙏1
- गणित की दुनिया में 0 से अनंत तक की यात्रा कभी समाप्त नहीं होती। हर संख्या के बाद एक और बड़ी संख्या मौजूद होती है। यही कारण है कि गणित में “आख़िरी नंबर” जैसा कोई सिद्धांत नहीं है। संख्या रेखा सकारात्मक और नकारात्मक दोनों दिशाओं में अनंत तक फैली होती है। यह अवधारणा हमें सिखाती है कि संख्याएँ बिना किसी सीमा के बढ़ती और घटती रह सकती हैं। #Infinity #MindBlowingFacts #MathFacts #DidYouKnow #KnowledgeReels #ExploreMore1
- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा टुटू शिमला में भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय भवन का किया गया शिलान्यास एवं भूमि पूजन #kullutodaynews #himachalupdate #ATM #himachalkiawaaz #himachalpradesh #KTN #rampur #BreakingNews #shimla #kullu1
- Post by IndiaNews 9Live1
- Ram 98126 54995 बेनिफिट प्लस एडवांस का शानदार रिजल्ट सर दर्द का1
- दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाए गंभीर आरोप.......1
- DSP के साथ करोड़पति व्यापारी का इलू इलू वायरल चेकबाउंस ने ख़त्म किया पंचवर्षीय इश्कनामा छत्तीसगढ़ की DSP और व्यापारी के प्यार का चिट्ठा चर्चा में मैडम की ख़ूबसूरती पर लुटा दिए करोड़ों1
- Post by IndiaNews 9Live1