पुलिस की सतर्कता से नकली पानमसाला की फैक्टरी का हुआ पर्दाफास असली की जगह नकली का कारोबार , धडल्ले से चल रहा था व्यापार गुनेहगार नकली पान मसाले से राजश्री कंपनी व ग्राहको को लगा रहे थे चूना अशोकनगर। मंगलवार को पुलिस के मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लालजी राम पिता रतनलाल साहू निवासी टोरिया मोहल्ला अशोकनगर के द्वारा पान मसाला के उत्पाद राजश्री पान मसाला के अवैध उत्पादन व विक्रय कर रहा है। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक अशोकनगर राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन मे एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र कँवर ,एसडीओपी विवेक शर्मा के मार्ग-दर्शन में थाना प्रभारी रविप्रताप सिहं चौहान द्वारा टीम गठित की गयी उक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से पान मसाला का निर्माण करने वाले व्यक्ति लालजी राम पिता रतनलाल साहू के घर दबिश दी आरोपी के घर पर से राजश्री पान मसाला के 200 बडे पैकेट प्रत्येक पैकेट मे 10 पाउच एंव 200 पैकैट आउटर वण्डल , 200 पैकेट तम्बाकू ,राजश्रीपान मसाला की पैक करने की थैली के 02 वण्डल एंव एक डिजीटल पैनल की इलेक्ट्रिक पैकिंग मशीन मिली , राजश्री पान मसाला के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा पान मसाला चैक करने पर अनुभव के आधार पर नकली होना बताया , आरोपी लालजीराम द्वारा राजश्री पान मसाला उत्पाद को बनाने के संबंध में सक्षम अनुमति व लाईसेंस नही होना बताया , मौके पर आरोपी लालजीराम द्वारा अवैध उत्पादन एंव विक्रय किए जाने से उक्त इलेक्ट्रिक पैकिंग मशीन, नकली पान मसाला पैकेट आदि जप्त कर थाना कोतवाली पर आरोपी लालजी राम साहू के विरुद्द अपराध क्र 564/25 धारा 318(4) बीएनएस का पंजीबद्द किया गया है। अन्य आरोपियो की संलिप्तता के संबंध में जांच की जा रही है। जप्त किया मश्रुका - राजश्री पान मसाला के कुल 2000 पैकेट कीमती करीबन 1,40,000 रुपए एक डिजीटल पैनल की इलेक्ट्रिक पैकिंग व फिंलिंग मशीन कीमती 1,50,000 रुपए कुल कीमती 2,90,000 रुपए । इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका :- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रवि प्रताप सिह चौहान थाना प्रभारी थाना कोतवाली , उनि अक्षय कुशवाह प्र0आर0 नवल शर्मा, आर0 अवनीश दौहरे, आर0 विशाल पारदी, आर0 महेश बघेल, आर0 गौरव रघुवंशी , आर दीपक सिंह रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अशोकनगर पुलिस की अवैध गतिविधियों पर सतत निगाह है आगामी समय मे भी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी।
पुलिस की सतर्कता से नकली पानमसाला की फैक्टरी का हुआ पर्दाफास असली की जगह नकली का कारोबार , धडल्ले से चल रहा था व्यापार गुनेहगार नकली पान मसाले से राजश्री कंपनी व ग्राहको को लगा रहे थे चूना अशोकनगर। मंगलवार को पुलिस के मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लालजी राम पिता रतनलाल साहू निवासी टोरिया मोहल्ला अशोकनगर के द्वारा पान मसाला के उत्पाद राजश्री पान मसाला के अवैध उत्पादन व विक्रय कर रहा है। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक अशोकनगर राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन मे एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र कँवर ,एसडीओपी विवेक शर्मा के
मार्ग-दर्शन में थाना प्रभारी रविप्रताप सिहं चौहान द्वारा टीम गठित की गयी उक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से पान मसाला का निर्माण करने वाले व्यक्ति लालजी राम पिता रतनलाल साहू के घर दबिश दी आरोपी के घर पर से राजश्री पान मसाला के 200 बडे पैकेट प्रत्येक पैकेट मे 10 पाउच एंव 200 पैकैट आउटर वण्डल , 200 पैकेट तम्बाकू ,राजश्रीपान मसाला की पैक करने की थैली के 02 वण्डल एंव एक डिजीटल पैनल की इलेक्ट्रिक पैकिंग मशीन मिली , राजश्री पान मसाला के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा पान मसाला
चैक करने पर अनुभव के आधार पर नकली होना बताया , आरोपी लालजीराम द्वारा राजश्री पान मसाला उत्पाद को बनाने के संबंध में सक्षम अनुमति व लाईसेंस नही होना बताया , मौके पर आरोपी लालजीराम द्वारा अवैध उत्पादन एंव विक्रय किए जाने से उक्त इलेक्ट्रिक पैकिंग मशीन, नकली पान मसाला पैकेट आदि जप्त कर थाना कोतवाली पर आरोपी लालजी राम साहू के विरुद्द अपराध क्र 564/25 धारा 318(4) बीएनएस का पंजीबद्द किया गया है। अन्य आरोपियो की संलिप्तता के संबंध में जांच की जा रही है। जप्त किया मश्रुका - राजश्री पान मसाला के कुल
2000 पैकेट कीमती करीबन 1,40,000 रुपए एक डिजीटल पैनल की इलेक्ट्रिक पैकिंग व फिंलिंग मशीन कीमती 1,50,000 रुपए कुल कीमती 2,90,000 रुपए । इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका :- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रवि प्रताप सिह चौहान थाना प्रभारी थाना कोतवाली , उनि अक्षय कुशवाह प्र0आर0 नवल शर्मा, आर0 अवनीश दौहरे, आर0 विशाल पारदी, आर0 महेश बघेल, आर0 गौरव रघुवंशी , आर दीपक सिंह रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अशोकनगर पुलिस की अवैध गतिविधियों पर सतत निगाह है आगामी समय मे भी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी।
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार व दीपू की नृशंस हत्या के विरोध में सागर में VHP–बजरंग दल का जोरदार प्रदर्शन, इस्लामिक जिहादियों का पुतला दहन1
- साहू मार्केट में चल रही है भागवत कथा दूसरा दिन1
- मुख्यमंत्री मोहन यादव के नगर आगमन की तैयारियों को लेकर सीएमओ ने हेलीपैड व अन्य संबंधित व्यवस्थाओं का लिया जायजा दिए जरूरी दिशानिर्देश1
- #lalitpur1
- 📢 गंजबासौदा | बड़ी खबर किसान–व्यापारी विवाद में किया गया चक्काजाम अब व्यापारियों के लिए भारी पड़ता दिख रहा है। चक्काजाम के दौरान अधिवक्ताओं से कथित मारपीट के बाद मामला पूरी तरह पलट गया है। जानकारी के मुताबिक, किसानों के विरोध में सड़क जाम कर रहे व्यापारियों के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि एक अधिवक्ता के साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगा है। इसके बाद वकील समाज में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। 👉 अभिभाषक संघ ने 24 दिसंबर को जय स्तंभ चौक, गंजबासौदा में धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है। वकीलों का साफ कहना है कि यह हमला किसी एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे अधिवक्ता समाज के सम्मान पर हमला है। सूत्रों के अनुसार, चक्काजाम और मारपीट से जुड़ी धाराएं अब व्यापारियों पर लग सकती हैं और कुछ व्यापारियों के खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है। अभिभाषक संघ गंजबासौदा के नवनियुक्त अध्यक्ष अमान सिंह राजपूत ने दो टूक कहा 🗣️ “हमारे साथी अधिवक्ता के साथ बदसलूकी और संघ परिसर में मारपीट की गई। इसी के विरोध में धरना रखा गया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।” अब सवाल साफ है— ❓ क्या आंदोलन की आड़ में कानून हाथ में लिया गया? ❓ क्या 24 दिसंबर का धरना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनेगा? ✍️ आपकी राय क्या है? कमेंट में जरूर बताएं। #GanjBasoda #ChakkaJam #TraderLawyerDispute #AdvocateProtest #BasodaNews #VidishaNews #MPNews #BreakingNews #LawAndOrder #LocalNews #FacebookReels #ViralNews1
- good morning friend 💯🥰❤️🔥1
- प्रेस विज्ञप्ति भाजपा वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर के निधन पर शोक की लहर, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अंतिम यात्रा में हुए शामिल समाचार: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं खनिज बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय राजेंद्र सिंह मोकलपुर के आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। उनके निधन को भाजपा संगठन, सामाजिक एवं राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है। दिवंगत नेता की अंतिम यात्रा में मध्य प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत विशेष रूप से शामिल हुए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने अंतिम संस्कार स्थल पर स्व. मोकलपुर के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके उपरांत उन्होंने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं तथा इस दुख की घड़ी में परिवार को संबल प्रदान किया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि स्व. राजेंद्र सिंह मोकलपुर का जीवन सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा का प्रतीक रहा है। उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने आगे कहा कि स्व. मोकलपुर ने अपने राजनीतिक जीवन में सदैव सिद्धांतों और मूल्यों को प्राथमिकता दी। उनका व्यक्तित्व सरल, मिलनसार और कर्मठ था, जिसके कारण वे कार्यकर्ताओं और आमजन में समान रूप से लोकप्रिय रहे। उनके मार्गदर्शन और अनुभव से पार्टी को लंबे समय तक लाभ मिलता रहा। अंतिम यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने नम आंखों से दिवंगत नेता को अंतिम विदाई दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। क्षेत्रवासियों ने स्व. राजेंद्र सिंह मोकलपुर के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।1
- अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई करोड़ों की बेशकीमती शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त, भू-माफियाओं के पक्के निर्माण ध्वस्त1