मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक गांव की खेती-किसानी का लिया जायजा। किसानों -खेतिहरों से मिलकर कर उनकी दिक्कतों एवं जरुरतों के बारे में जानकारी ली।* ========================= *★ मुख्यमंत्री ग्रामीणों से मिले, उनका हालचाल पूछा और बचपन की यादें ताजा कीं।* ========================= *★ मुख्यमंत्री ने कहा - गांव का विकास ही राज्य का विकास है, हमारी सरकार किसानों के हित में हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।* ========================= हरे-भरे खेत, पेड़ों की लहराती टहनियां, नीले आसमान के नीचे फैली हरियाली और मिट्टी मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का पैतृक गांव नेमरा। गांव की पगडंडियों पर चलते हुए मुख्यमंत्री ने न केवल धान रोपनी में लगे किसानों-महिलाओं के साथ बातचीत की, बल्कि प्रकृति के इस अद्भुत सौंदर्य को निहारते हुए बचपन की यादें भी ताजा कीं। उन्होंने नेमरा के बरमसिया और बड़का नदी दोईन में किसानों से बात-चीत करते हुए कहा कि स्थानीय तौर पर बारिश के पानी का खेती के लिए इस्तेमाल किए जाने के बहुत फायदे हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि छोटी बरसाती नदी के पानी को चेक डैम के जरिए खेतों तक पहुंचाने की सरकार की योजना का लाभ लें। स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर अपनी खेती की बेहतरी से अपनी आमदनी बढ़ाने का प्रयास करें। सरकार आपके साथ खड़ी है, आपकी मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के ऐसे नजारों को देखने के लिए लोग दूर-दूर देशों तक घूमने जाते हैं। अपने झारखंड के गांवों में तमाम ऐसे दृश्य प्रकृति ने बिखेर रखा है। हम सबों को पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सजग रहने की जरूरत है। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने किसानों से लंबी बातचीत की। उन्होंने खेती-बाड़ी की मौजूदा स्थिति, बारिश के हालात, खाद और बीज की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। किसानों ने भी खुले मन से अपनी समस्याएं और सुझाव रखे। *_गांव का विकास ही राज्य का विकास है_* ग्रामीणों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गांव-गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए निरंतर काम कर रही है। हमारी सरकार किसानों के हित में हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार गांव के विकास, सड़क, सिंचाई और शिक्षा सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयासरत है। *_इस दौरान नेमरा के रविदास सोरेन, बिरजू सोरेन,दिलका सोरेन, विश्वनाथ बेसरा और परमेश्वर सोरेन मुख्यमंत्री के साथ
मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक गांव की खेती-किसानी का लिया जायजा। किसानों -खेतिहरों से मिलकर कर उनकी दिक्कतों एवं जरुरतों के बारे में जानकारी ली।* ========================= *★ मुख्यमंत्री ग्रामीणों से मिले, उनका हालचाल पूछा और बचपन की यादें ताजा कीं।* ========================= *★ मुख्यमंत्री ने कहा - गांव का विकास ही राज्य का विकास है, हमारी सरकार किसानों के हित में हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।* ========================= हरे-भरे खेत, पेड़ों की लहराती टहनियां, नीले आसमान के नीचे फैली हरियाली और मिट्टी मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का पैतृक गांव नेमरा। गांव की पगडंडियों पर चलते हुए मुख्यमंत्री ने न केवल धान रोपनी में लगे किसानों-महिलाओं के साथ बातचीत की, बल्कि प्रकृति के इस अद्भुत सौंदर्य को निहारते हुए बचपन की यादें भी ताजा कीं। उन्होंने नेमरा के बरमसिया और बड़का नदी दोईन में किसानों से बात-चीत करते हुए कहा कि स्थानीय तौर पर बारिश के पानी का खेती के लिए इस्तेमाल किए जाने के बहुत फायदे हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि छोटी बरसाती नदी के पानी को चेक डैम के जरिए खेतों तक पहुंचाने की सरकार की योजना का लाभ लें। स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर अपनी खेती की बेहतरी से अपनी आमदनी बढ़ाने का प्रयास करें। सरकार आपके साथ खड़ी है, आपकी मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के ऐसे नजारों को देखने के लिए लोग दूर-दूर देशों तक घूमने जाते हैं। अपने झारखंड के गांवों में तमाम ऐसे दृश्य प्रकृति ने बिखेर रखा है। हम सबों को पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सजग रहने की जरूरत है। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने किसानों से लंबी बातचीत की। उन्होंने खेती-बाड़ी की मौजूदा स्थिति, बारिश के हालात, खाद और बीज की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। किसानों ने भी खुले मन से अपनी समस्याएं और सुझाव रखे। *_गांव का विकास ही राज्य का विकास है_* ग्रामीणों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गांव-गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए निरंतर काम कर रही है। हमारी सरकार किसानों के हित में हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार गांव के विकास, सड़क, सिंचाई और शिक्षा सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयासरत है। *_इस दौरान नेमरा के रविदास सोरेन, बिरजू सोरेन,दिलका सोरेन, विश्वनाथ बेसरा और परमेश्वर सोरेन मुख्यमंत्री के साथ
- Mukul KujurMandar, Ranchihemant ji ko apna jharkhand ka awwkat pta chal rha haion 12 August
- Jitendra YadavBarkakanaJoharon 12 August
- Balveer meenaTyonda, Vidishajay ho🤞on 11 August
- User10754Narpatganj, Araria👏on 16 August
- DrAtrauli, Aligarh😤on 16 August
- User4195Haidernagar, Palamu🙏on 16 August
- User8243Jharkhand👏on 15 August
- *रांची रेलवे स्टेशन पर मिला तीन माह का नवजात — आरपीएफ ने दिखाई मानवता, बचाई मासूम की जान* राजधानी रांची रेलवे स्टेशन पर मानवीय संवेदनशीलता का एक प्रेरणादायक उदाहरण देखने को मिला। शनिवार देर रात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कड़ाके की ठंड में एक तीन माह के नवजात शिशु को सुरक्षित बरामद किया। बच्चे को किसी ने स्टेशन परिसर में ओवरब्रिज के नीचे लावारिस हालत में छोड़ दिया था। आरपीएफ की सतर्कता और समय पर की गई कार्रवाई से उस मासूम की जान बच गई। आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर लगातार सुरक्षा और निगरानी बढ़ाई गई है। इसी दौरान एएसआई अरुण कुमार और महिला कांस्टेबल राखी कुमारी प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर गश्त कर रहे थे, जब उन्होंने एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी। जांच करने पर ओवरब्रिज के नीचे एक तीन माह का बालक ठंड में लिपटा हुआ मिला। तुरंत महिला पुलिसकर्मी राखी कुमारी ने शिशु को गोद में उठाया और उसे जीआरपी पोस्ट लाया गया, जहां प्राथमिक जांच और सुरक्षा के सभी इंतज़ाम किए गए। शिशु की पहचान नहीं हो सकी आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने यात्रियों और आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन शिशु के परिजनों का कोई1
- बिहार के स्कूल में टीचर और रसोइया कर्मी के बीच जबरदस्त झोंटा झोंटी, क्या हो गया है हमारे देश को??1
- गुरुआ में शुरू हुई 9 कुंडीय यज्ञ1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- हसपुरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीसी सदस्यों की बैठक हुई1
- संत रामपाल जी महाराज जी की रहमत सुनी दुखियों की पुकार। तपा मंडी पंजाब में संत रामपाल जी महाराज द्वारा एक बेसहारा परिवार की निरंतर मदद की जा रही है। भारी बारिश के कारण घर की छत गिरने से संकट में फंसी एक महिला और उसकी तीन बेटियों (जिन्हें पति ने 12 साल पहले छोड़ दिया था) को "अन्नपूर्णा" मिशन के तहत राशन, कपड़े, जूते और पढ़ाई की सामग्री बार-बार उपलब्ध कराई जा रही है। देखें Annapurna Muhim YouTube Channel #अन्नपूर्णा_मुहिम_बनी_वरदान #Haryana #flood #floodrelief #flooding #farmer #india #sanatandharma #AnnapurnaMuhimSantRampalJi #kalyug #satyug #goldenage #help #humanity #Kindness #AnnapurnaMuhim #heaven #SantRampalJiMaharaj ✰वह कौनसा मंत्र है जिसके जाप मात्र से हमारे सभी पाप कर्म नष्ट हो जाते हैं?✰ अवश्य पढ़ें पवित्र सद्ग्रंथों पर आधारित संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक *ज्ञान गंगा*। निःशुल्क पुस्तक प्राप्त करने हेतु अपना नाम, पूरा पता, और मोबाइल नंबर हमें व्हाट्सएप करें : +91 74968018251
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel2
- कैमूर भभुआ। में गांव दरौली में बहुत जड़ा ठंडी पर रही है1
- बड़ी बाजार बंसीलाल चौक के पास टूटा बिजली पोल, हादसे की आशंका निवर्तमान पार्षद प्रभा गुप्ता ने बिजली विभाग से की त्वरित मरम्मत व पोल बदलने की मांग हजारीबाग शहर के वार्ड संख्या–14 अंतर्गत बड़ी बाजार स्थित बंसीलाल चौक, साहा बुक डिपो के समीप बिजली का सीमेंटेड पोल टूट जाने से क्षेत्र में खतरे की स्थिति बनी हुई है। बताया गया कि 20 दिसंबर 2025 (शनिवार) की रात किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से यह पोल क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद से वह अत्यंत जर्जर अवस्था में खड़ा है। स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त स्थान पर दिनभर आम नागरिकों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में किसी भी समय पोल गिरने की आशंका से बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जिससे जन-धन की भारी क्षति होने का खतरा है। टूटे पोल और उससे जुड़े बिजली तारों के कारण राहगीरों में भय का माहौल है। इस संबंध में वार्ड संख्या–14 की निवर्तमान पार्षद प्रभा गुप्ता ने बिजली विभाग को लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है। उन्होंने विभाग से इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र पोल की मरम्मत अथवा नए पोल की स्थापना कराने की मांग की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन और बिजली विभाग से जल्द कार्रवाई की अपील की है, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और आम लोगों को राहत मिल सके।1