वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा में चूक बैग से मिले पिस्टल के 7खोखे,यात्री उडान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा चूक, बैग में मिले 9 एमएम पिस्टल के 7 खोखे, यात्री उड़ान भरकर कोयम्बतूर पहुंचा वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार शाम एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2507 वाराणसी से कोयम्बतूर के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान एयर इंडिया के सिक्योरिटी लाउंज में एक संदिग्ध बैग लावारिस हालत में पड़ा मिला। जब सुरक्षा कर्मियों ने बैग की जांच की तो उसमें 9 एमएम पिस्टल के 7 कारतूस (खोखे) पाए गए। जब तक बैग की जांच और औपचारिक कार्रवाई पूरी होती, तब तक संबंधित विमान उड़ान भर चुका था और बैग का मालिक भी उसी फ्लाइट से कोयम्बतूर के लिए रवाना हो चुका था। जांच में सामने आया कि बैग मुहम्मद मिर्जाब पुत्र मुस्तफा का है, जो केरल के कोझीकोड जिले के इलतन काबिल, कामुथरा नाईवन्नुर का निवासी है। वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कार्यरत बताया जा रहा है। मंगलवार को एयर इंडिया के सुरक्षा स्टाफ बैग और बरामद कारतूसों के साथ तहरीर लेकर बाबतपुर पुलिस चौकी पहुंचे। आरोप है कि वहां तहरीर लेने से इनकार कर दिया गया, जिसके बाद उन्हें फूलपुर थाने भेजा गया। खबर लिखे जाने तक फूलपुर पुलिस ने न तो बैग और कारतूस अपने कब्जे में लिए थे और न ही तहरीर दर्ज की थी। इस मामले में फूलपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने कहा कि यह मामला एयरपोर्ट प्रबंधन और एयर इंडिया स्टाफ की लापरवाही से जुड़ा है। फिलहाल पुलिस की भूमिका स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि बैग में कुछ कपड़े थे और जिन्हें खोखा कहा जा रहा है, वे डिस्ट्रॉय कारतूस हैं, जिनका कोई उपयोग नहीं होता। संभव है कि सीआरपीएफ में कार्यरत यात्री से यह कारतूस भूलवश बैग में रह गए हों। हालांकि, एयरपोर्ट जैसी संवेदनशील जगह पर इस तरह की चूक ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना अहम होगा कि एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइन इस लापरवाही को लेकर क्या कार्रवाई करते हैं।
वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा में चूक बैग से मिले पिस्टल के 7खोखे,यात्री उडान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा चूक, बैग में मिले 9 एमएम पिस्टल के 7 खोखे, यात्री उड़ान भरकर कोयम्बतूर पहुंचा वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार शाम एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2507 वाराणसी से कोयम्बतूर के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान एयर इंडिया के सिक्योरिटी लाउंज में एक संदिग्ध बैग लावारिस हालत में पड़ा मिला। जब सुरक्षा कर्मियों ने बैग की जांच की तो उसमें 9 एमएम पिस्टल के 7 कारतूस (खोखे) पाए गए। जब तक बैग की जांच और औपचारिक कार्रवाई पूरी होती, तब तक संबंधित विमान उड़ान भर चुका था और बैग का मालिक भी उसी फ्लाइट से कोयम्बतूर के लिए रवाना हो चुका था। जांच में सामने आया कि बैग मुहम्मद मिर्जाब पुत्र मुस्तफा का है, जो केरल के कोझीकोड जिले के इलतन काबिल, कामुथरा नाईवन्नुर का निवासी है। वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कार्यरत बताया जा रहा है। मंगलवार को एयर इंडिया के सुरक्षा स्टाफ बैग और बरामद कारतूसों के साथ तहरीर लेकर बाबतपुर पुलिस चौकी पहुंचे। आरोप है कि वहां तहरीर लेने से इनकार कर दिया गया, जिसके बाद उन्हें फूलपुर थाने भेजा गया। खबर लिखे जाने तक फूलपुर पुलिस ने न तो बैग और कारतूस अपने कब्जे में लिए थे और न ही तहरीर दर्ज की थी। इस मामले में फूलपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने कहा कि यह मामला एयरपोर्ट प्रबंधन और एयर इंडिया स्टाफ की लापरवाही से जुड़ा है। फिलहाल पुलिस की भूमिका स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि बैग में कुछ कपड़े थे और जिन्हें खोखा कहा जा रहा है, वे डिस्ट्रॉय कारतूस हैं, जिनका कोई उपयोग नहीं होता। संभव है कि सीआरपीएफ में कार्यरत यात्री से यह कारतूस भूलवश बैग में रह गए हों। हालांकि, एयरपोर्ट जैसी संवेदनशील जगह पर इस तरह की चूक ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना अहम होगा कि एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइन इस लापरवाही को लेकर क्या कार्रवाई करते हैं।
- • 2013 में, मैरी कॉम एक जूनियर बॉक्सर के साथ अफेयर में थी. हमारे बीच झगड़ा हुआ, पर हमने समझौता कर लिया. • 2017 से, मैरी कॉम अपनी ही बॉक्सिंग अकादमी में काम करने वाले किसी शख्स के साथ अफेयर में हैं, जिसके सबूत मेरे पास हैं. यह बात पैसे की है ही नहीं. - मैरी कॉम के पति ओनलर पहले मैरीकॉम ने सोशल मीडिया पर आकर सार्वजनिक आरोप लगाए थे अपने पति पर अब उनके पति ने भी उन पर सार्वजनिक आरोप लगा दिए हैं।1
- Post by Beeru Yadav1
- चित्रकूट में अजय सेवा समिति की मानवता की मिसाल, प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने जरूरतमंदों को दी आर्थिक सहायता1
- सुजानपुर टिहरा सैनिक स्कूल के भवन में लगी आग, मची अफरातफरी, #latestnews #update #fire #shorts1
- वाराणसी के दाल मंडी में चला बाबा का बुलडोजर स्थानीय लोग दिखे नाराज।1
- Post by UMESH Kumar1
- अब सिर्फ 22.50 रुपये में स्वादिष्ट खाना खिलाएगी योगी सरकार1
- *माघ मेला के सेक्टर 5 में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौजूद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।*1