Shuru
Apke Nagar Ki App…
भी खे स्वऱ मंदिर झींझक स्टेशन से खानपुर मार्ग ग्राम मुंडेरा किन्नर सिंह मौजा मे यह मंदिर आता है यह मंदिर 150 वर्ष पुराना है इस कुएं से सन 1995 में भी पानी पिया जाता था यहां के महंत बाबा जय नारायण दास
KS
Kuldeep Sarma
भी खे स्वऱ मंदिर झींझक स्टेशन से खानपुर मार्ग ग्राम मुंडेरा किन्नर सिंह मौजा मे यह मंदिर आता है यह मंदिर 150 वर्ष पुराना है इस कुएं से सन 1995 में भी पानी पिया जाता था यहां के महंत बाबा जय नारायण दास
- UUser5348Kotiyat, Bulandshahr😡33 min ago
More news from Jalaun and nearby areas
- जालौन: पिरोना के पास नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल जालौन। जिले के उरई क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर पिरोना के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों के बीच अचानक हुई टक्कर के चलते बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोटें आ गईं। घटना की सूचना पर राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार एवं अव्यवस्थित यातायात बड़ी वजह बन रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।1
- Post by Midia1
- जालौन के कुठौंद थाने में शुक्रवार देर रात हुई घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की थाने परिसर में बने सरकारी आवास में सर्विस पिस्टल की गोली लगने से मौत हो गई। उनके आवास पर 9 एम.एम की पिस्तौल का खोखा बरामद हुआ है, जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के समय एक और बड़ी बात सामने आई है, बताया गया कि गोली चलने के तुरंत बाद एक महिला को इंस्पेक्टर के आवास से बाहर भागते हुए देखा गया। महिला को तेजी से परिसर से निकलते देखने के बाद पुलिस के सामने सवाल और भी गंभीर हो गए हैं। क्या इंस्पेक्टर किसी प्रेम-प्रसंग में फंसे थे? क्या मृतक ने खुद गोली मारी या फिर किसी तीसरे व्यक्ति ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की?1
- वीडियो में दिखता है— लड़का एक हाथ से बैलेंस बनाकर ट्रेन की छत पर स्केटिंग जैसा स्टंट करता है। हवा तेज़ चल रही है, ट्रेन और तेज़ भाग रही है… और अचानक लड़का ट्रेन के अगले डिब्बे पर छलांग लगाने की कोशिश करता है! लेकिन… उसे अंदाज़ा नहीं था कि स्पीड उससे कहीं ज्यादा है। जैसे ही वह छलांग लगाता है— उसका पैर फिसल जाता है… वह संतुलन खो देता है… और पूरी रफ्तार से ट्रेन के किनारे लुढ़कने लगता है। 🎥 वीडियो में लोग चिल्लाते नजर आते हैं—1
- *बड़ी खबर :---* *_SSP इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में बकेवर पुलिस ने अपनी मामी के घऱ से 30 लाख के जेवरात चोरी करने वाली भांजी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ गिरफ़्तार कर भेजा जेल,,,,,,दोनों के कब्जे से चोरी किये हुए 30 लाख के शत प्रतिशत जेवरात बरामद_* ____________________________________ ⏩मेरे सपनों का वो राजा-मेरे दिल का वो राजकुमार,,,सपनों के राजकुमार से शादी करने,शादी के बाद घऱ बनवाने व गाड़ी खरीदने के लिए भांजी ने अपने ही मामा-मामी की लॉकर से साफ किये 30 लाख के मूल्यवान जेवरात ⏩Boyfriend ने अपनी गर्लफ्रेंड को दिया Crime Scene का idea,,,बॉयफ्रेंड की आपराधिक साजिश में शामिल होकर प्रेमिका ने अपने मामा-मामी के घऱ बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर लॉकर से साफ किये 30 लाख के जेवरात ⏩मामा-मामी को दूर-दूर तक नहीं थी ये भनक कि उनकी भांजी ही उनके मूल्यवान जेवरों पर हाथ साफ क़र देगी ⏩भांजी के सर चढ़ा परवान इश्क़ के चलते अपने प्रेमी के बताये प्लान के अनुसार भांजी ने विगत 6 महीनों में धीमे-धीमे चोरी कर कुल 30 लाख के जेवर चोरी कर boyfriend को दे दिए थे ⏩भांजी का पड़ोसी गांव के योगेश उर्फ़ गोलू से चल रहा था प्रेम-प्रसंग और अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए भांजी ने अपनी मामी के घऱ को ही बना डाला निशाना ⏩ज़ब मामी ने पुलिस थाने में दर्ज कराया मुकदमा तो पुलिस की जांच में संदेह की सुई सबसे पहले भांजी पर घूमी ⏩फिर क्या पुलिस ने भांजी के पूरे प्लान को Expose कर भांजी व उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ़्तार कर लिया व इन दोनों के कब्जे से चोरी किये गए 30 लाख के जेवरात बरामद ⏩भांजा-भांजी के मनसूबों पर बकेवर पुलिस ने पानी फेरते हुए दोनों को गिरफ़्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है ⏩SSP इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी भांजी व उसके Boyfriend को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया हैं ⏩SSP इटावा के निर्देशन में व ASP देहात श्रीश चंद्र के नेतृत्व में बकेवर थानाध्यक्ष विपिन कुमार मालिक व उनकी टीम की बड़ी कार्यवाही में प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है ⏩बकेवर पुलिस,बकेवर थानाध्यक्ष विपिन मलिक,SI स्वदेश कुमार व पूरी टीम ने 30 लाख के जेवरात की बड़ी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी किये हुए 30 लाख के सभी आभूषण बरामद कर लिए हैं ⏩इस घटना के राजफ़ाश पर क्या कुछ कहना हैं इटावा के SSP बृजेश कुमार श्रीवास्तव का,,आप भी सुनिए --- ⏩देखिये इटावा से Raftaar Media संवाददाता इंजीनियर सनत तिवारी की ये Exclusive Report:-- *✒️इंजी.सनत तिवारी-इटावा*1
- छिबरामऊ सोसाइटी पर खाद के लिए भारी भीड़।1
- #जालौन में मेले के पास खुला नाच और जुआ का धंधा! बावन परी खुलेआम मंच पर करती रहीं थिरकन, लोगों का लगा ताँता। पुलिस की नाक के नीचे जुआ खेलते देख रहे लोग चौंके। जुआड़ियों का खेलते वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। कदौरा थाना क्षेत्र के गोहना गाँव का मामला उजागर। लोगों ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की। वीडियो में साफ दिख रहा जुआ खेलते लोगों का घेरा। मेला देखने आए लोग रहे हैरान और असमंजस में। स्थानीय प्रशासन पर बढ़ा जनता का गुस्सा और सवाल। आगे की कार्रवाई को लेकर इलाके में मची सनसनी।1
- Urai Mandapam1
- जालौन: कुठोंद थाना प्रभारी ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी, उपचार के दौरान मृत्यु स्थान: जालौन जनपद, कुठोंद थाना क्षेत्र रिपोर्ट: शिवम पत्रकार उरई एवं हरिशंकर वर्मा, रामपुरा जालौन शाक्यसंदेश भारत दर्शन नेशनल न्यूज़ लीड इंडिया, उत्तर प्रदेश जालौन जिले से एक अत्यंत दुखद और संवेदनशील घटना सामने आई है। कुठोंद थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गंभीर अवस्था में उन्हें उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। कारण अभी अज्ञात, पुलिस ने जांच शुरू की सूत्रों के अनुसार, आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। अधिकारी का मोबाइल, कॉल डिटेल, घटना स्थल से बरामद साक्ष्य और अंतिम बातचीत भी जांच का हिस्सा होंगे। अनुभवी और लोकप्रिय अधिकारी थे राय अरुण कुमार राय उरई, कोंच सहित जालौन के विभिन्न थानों में प्रभारी निरीक्षक रह चुके थे। वे अपने हंसमुख, व्यवहारिक और कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनकी छवि एक कर्तव्यपरायण और मिलनसार अधिकारी की रही है। ऐसे अधिकारी का अचानक आत्मघाती कदम उठाना प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर कई प्रश्न खड़े करता है, जिनका उत्तर जांच से मिलेगा। मानसिक स्वास्थ्य पर उठे सवाल पुलिस सेवा अत्यधिक दबाव और तनाव भरा कार्यक्षेत्र है। लगातार संवेदनशील मामलों से जुड़ाव, ड्यूटी का दबाव और निजी परिस्थितियाँ कभी-कभी मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती हैं। हालांकि इस मामले में कोई कारण अभी सामने नहीं आया है, फिर भी यह घटना सुरक्षा बलों में मानसिक स्वास्थ्य सहायता व्यवस्था को मजबूत करने की ज़रूरत की ओर संकेत करती है। पत्रकारिता में सावधानी आवश्यक इस प्रकार की संवेदनशील घटनाओं में: तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग अफवाहों या अटकलों से दूरी मृतक अधिकारी और परिवार की गरिमा का सम्मान जांच पूरी होने तक निष्कर्ष न निकालना जिम्मेदार पत्रकारिता की मूल भावना है। शिवपाल सिंह न्यूज़ ऑनर।जालौन2