चितिवास में पतंगबाजी के दौरान हाईटेंशन लाइन से करंट, एक ही परिवार के 4 झुलसे; (पंकज बाफना)सावर। चितिवास गांव में रविवार शाम को पतंगबाजी के दौरान एक भीषण हादसा हुआ। बच्चों द्वारा उड़ाई जा रही पतंग की डोर (चाइनीज मांझा) सीधे मकान के पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। हादसे में रूपेश (15), हेमंत कुमार (12), उनकी मां चांदू देवी (35) और दादी पानी देवी (45) झुलस गए। सभी को तुरंत सावर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें केकड़ी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घटना उस समय हुई जब दो बच्चे मकान की छत पर पतंग उड़ा रहे थे। पतंग की डोर में कॉपर मिश्रित चाइनीज मांझा होने के कारण जैसे ही यह बिजली लाइन से टकराई, करंट दौड़ गया। बच्चों के चीखने पर उन्हें बचाने आई मां और दादी भी करंट की चपेट में आ गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत डिस्कॉम को सूचना दी, जिसके बाद बिजली की सप्लाई बंद कराई गई। ग्रामीणों का कहना है कि आबादी के पास गुजर रही हाई वोल्टेज लाइनें खतरे का कारण हैं और इसके लिए सुरक्षा उपाय किए जाएं। डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता सुभाष मीणा और लाइनमैन राजेश बैरवा ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने ग्रामीणों को चेताया कि पतंगबाजी के दौरान बच्चों पर विशेष नजर रखी जाए। इसके अलावा, निगम के सहायक अभियंता धर्मराज मीणा ने मकर संक्रांति पर्व को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र के सभी लाइनमैन को जनता को पतंगबाजी के दौरान सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि चाइनीज मांझा में कॉपर मिश्रण होने के कारण यह हाई वोल्टेज को सहजता से प्रभावित कर सकता है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है। ग्रामीण इस बात की मांग कर रहे हैं कि आबादी के पास से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइनों को हटाया जाए या उन्हें सुरक्षित बनाया जाए। हादसे ने गांव में दहशत पैदा कर दी है और आने वाले मकर संक्रांति पर्व से पहले प्रशासन को चेतावनी दी है कि सुरक्षा उपायों में तेजी लानी होगी, वरना छोटे-छोटे हादसे बड़े हादसों में बदल सकते हैं।
चितिवास में पतंगबाजी के दौरान हाईटेंशन लाइन से करंट, एक ही परिवार के 4 झुलसे; (पंकज बाफना)सावर। चितिवास गांव में रविवार शाम को पतंगबाजी के दौरान एक भीषण हादसा हुआ। बच्चों द्वारा उड़ाई जा रही पतंग की डोर (चाइनीज मांझा) सीधे मकान के पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। हादसे में रूपेश (15), हेमंत कुमार (12), उनकी मां चांदू देवी (35) और दादी पानी देवी (45) झुलस गए। सभी को तुरंत सावर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें केकड़ी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घटना उस समय हुई जब दो बच्चे मकान की छत पर पतंग उड़ा रहे थे। पतंग की डोर में कॉपर मिश्रित चाइनीज मांझा होने के कारण जैसे ही यह बिजली लाइन से टकराई, करंट दौड़ गया। बच्चों के चीखने पर उन्हें बचाने आई मां और दादी भी करंट की चपेट में आ गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत डिस्कॉम को सूचना दी, जिसके बाद बिजली की सप्लाई बंद कराई गई। ग्रामीणों का कहना है कि आबादी के पास गुजर रही हाई वोल्टेज लाइनें खतरे का कारण हैं और इसके लिए सुरक्षा उपाय किए जाएं। डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता सुभाष मीणा और लाइनमैन राजेश बैरवा ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने ग्रामीणों को चेताया कि पतंगबाजी के दौरान बच्चों पर विशेष नजर रखी जाए। इसके अलावा, निगम के सहायक अभियंता धर्मराज मीणा ने मकर संक्रांति पर्व को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र के सभी लाइनमैन को जनता को पतंगबाजी के दौरान सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि चाइनीज मांझा में कॉपर मिश्रण होने के कारण यह हाई वोल्टेज को सहजता से प्रभावित कर सकता है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है। ग्रामीण इस बात की मांग कर रहे हैं कि आबादी के पास से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइनों को हटाया जाए या उन्हें सुरक्षित बनाया जाए। हादसे ने गांव में दहशत पैदा कर दी है और आने वाले मकर संक्रांति पर्व से पहले प्रशासन को चेतावनी दी है कि सुरक्षा उपायों में तेजी लानी होगी, वरना छोटे-छोटे हादसे बड़े हादसों में बदल सकते हैं।
- केकड़ी वर्तमान विधायक स्लोगन गौतम और राजेश मीणा विवाद में पूर्व मंत्री डॉ रघु शर्मा कब बयान आया1
- नसीराबाद में “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत कांग्रेस का सत्याग्रह, केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय उपवास1
- भूडोल सर्किल का साहसिक व ऐतिहासिक निर्णय दहेज के नाम पर यदि लड़के पक्ष पर झूठे मुकदमे लगाए जाते हैं, तो लड़की का परिवार समाज का दोषी माना जाएगा। साथ ही अशोभनीय रील बनाने वालों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। — भूडोल सर्किल, रावत समाज शिरोमणि रावत महासभा राजस्थान, पुष्कर में दिनांक 21 दिसंबर को लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों की पालना सभी सर्किलों द्वारा अभियान के रूप में की जा रही है। इसी क्रम में आज रावत महासभा के मुख्य संरक्षक आदरणीय श्री ज्ञान सिंह जी रावत एवं सर्किल अध्यक्ष आदरणीय श्री नुकता सिंह जी रावत की अध्यक्षता में भूडोल सर्किल की अहम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में महासभा के सभी निर्णयों को पूरी तरह लागू करने पर सर्वसम्मति बनी। आज समाज की एक ज्वलंत समस्या को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि विवाह उपरांत लड़का–लड़की के बीच किसी भी प्रकार का विवाद होने पर सबसे पहले घर-परिवार, फिर गांव स्तर और उसके बाद सर्किल स्तर पर निपटारा किया जाएगा। यदि दहेज के नाम पर लड़के पक्ष पर झूठे मुकदमे लगाए जाते हैं, तो लड़की का परिवार समाज का दोषी माना जाएगा। यह एक साहसिक व प्रशंसनीय निर्णय है। इसके अतिरिक्त महासभा के पूर्व निर्णय यथावत लागू रहेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से— कासा प्रथा पर रोक डीजे पूर्णतः बंद बारहवें एवं गंगा प्रसादी में कपड़ों पर पाबंदी शादी-विवाह व मायरे में शराब पीने-पिलाने पर पूर्ण प्रतिबंध शादी में अधिकतम 2 तोला सोना एवं 750 ग्राम चांदी की सीमा बैठक में मुख्य संरक्षक श्री ज्ञान सिंह जी, सर्किल अध्यक्ष श्री नुकता सिंह जी के साथ श्री बजरंग सिंह जी, एडवोकेट भैया सिंह रावत, श्री मोहन सिंह जी (लाडपुरा), गुमान सिंह रावत समाज सेवक लाडपुरा, मूल सिंह जी, विजेंद्र सिंह जी, गणेश जी महाराज, मदन जी भोपा, कुला जी, निम्बा सिंह जी, करण सिंह जी (गोड़ियावास) सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।2
- मनरेगा_बचाओ_संग्राम के तहत टोंक में आज उपवास एवं धरने के माध्यम से षड्यंत्रकारी मोदी सरकार के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया। गरीबों का गला घोंटने वाली मोदी सरकार देश के करोड़ों मजदूरों की आजीविका की गारंटी देने वाले मनरेगा कानून को योजनाबद्ध तरीके से ख़त्म कर रही है। मोदी सरकार ने नए प्रावधानों के ज़रिए मनरेगा की मांग-आधारित आत्मा को कुचल कर और काम के अधिकार को ख़त्म कर दिया। कांग्रेस के लिए मनरेगा कोई योजना नहीं, बल्कि गरीब और मजदूर के सम्मान से जुड़ा कानूनी अधिकार है। इस अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस अन्याय के खिलाफ पूरी मजबूती से खड़ा है और मजदूरों के हक़ों की रक्षा के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करेगा। उपवास एवं धरना प्रदर्शन में टोंक जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सऊद सइदी, की अध्यक्षता में पार्टी के नेता, पदाधिकारी, और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। जिला कांग्रेस कमेटी टोंक2
- Post by Read News Pali1
- जयपुर | विशेष रिपोर्ट जयपुर क्रांतिकारी टैक्सी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा टैक्सी चालक भाइयों को आगामी रणनीति एवं महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। बैठक में ड्राइवरों से जुड़े विभिन्न मुद्दों, भविष्य की कार्ययोजना और संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी ड्राइवर भाइयों से एकजुट रहने और संगठन के निर्देशों का पालन करने की अपील की। बैठक में आगे होने वाले आंदोलनों एवं निर्णयों को लेकर भी संकेत दिए गए। देखिए पूरी खास रिपोर्ट और जुड़े रहिए हमारे साथ। #जयपुर #क्रांतिकारीटैक्सी #टैक्सीड्राइवर #प्रदेशअध्यक्ष #ड्राइवरएकता #खासरिपोर्ट #टैक्सीसमाचार #जुड़ेरहिए1
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ के साथ अहमदाबाद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में पतंग उड़ाते हुए नजर आए #kitefestival #kite #viralchallenge #🪁 #viralreelschallenge #viral #PMModiji #मोदी #modi #pm #मोदीसरकार #पतंग #अहमदाबाद #funnyreels1
- 😭 हृदयविदारक: एक महीने में उजड़ गया पूरा परिवार! माता-पिता का श्राद्ध कर लौट रहे बेटे और पोती की हादसे में मौत बिहार के बांका से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सुनने वालों की रूह कंपा दी है। नियति का ऐसा क्रूर खेल शायद ही किसी ने देखा हो। एक हंसता-खेलता परिवार महज एक महीने के भीतर पूरी तरह बिखर गया और घर के चार सदस्यों की मौत हो गई। दुखों का पहाड़: शुरुआत: दुखों का यह सिलसिला 12 दिसंबर को शुरू हुआ, जब अनुपम कुमार की मां का निधन हुआ। 23 दिसंबर को उनका श्राद्ध कर्म संपन्न हुआ ही था। दूसरा झटका: मां के जाने के महज चार दिन बाद, 27 दिसंबर को पिता का भी साया सिर से उठ गया। अंतिम प्रहार: जिस बेटे (अनुपम कुमार) ने भारी मन से माता-पिता का अंतिम संस्कार कर अपना पुत्र धर्म निभाया, काल ने उसे भी नहीं बख्शा। कोहरे ने छीन ली जिंदगी: पिता का श्राद्ध कर्म पूरा कर लौटते समय बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर घने कोहरे (Dense Fog) के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में अनुपम कुमार और उनकी मासूम बेटी आस्था की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक महीने के अंदर एक ही घर से चार अर्थियां उठने से पूरा इलाका गमगीन है। #BiharNews #Banka #Heartbreaking #RoadAccident #SadNews Bakhtiyarpur FogAlert BiharPolice FamilyTragedy RestInPeace Emotional Talkaaj DeshTak1