*प्रेस विज्ञप्ति* *श्री उमंग सिंघार, नेता प्रतिपक्ष* *दिनांक: 6 अगस्त 2025* *स्थान: भोपाल* *मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, नेता प्रतिपक्ष बोले, 5 करोड़ हो विधायकनिधि* मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की आज समाप्ति हो गयी। समापन अवसर पर आज नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने महत्वपूर्ण संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि यह कुर्सी हमारी जनसेवा की है, न कि व्यापारिक लाभ की। हमें इसे सामाजिक न्याय के माध्यम के रूप में देखना और जनता की आवाज़ बनकर काम करना होगा। श्री सिंघार ने कहा कि एक समय था जब मध्यप्रदेश देश का सबसे कम सत्र चलाने वाला राज्य बन गया था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से इसमें सुधार हुआ है। उन्होंने सुझाव दिया कि विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) होना चाहिए, ताकि आम जनता तक सदन की कार्यवाही पारदर्शी रूप में पहुंच सके। इस विषय पर विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और पूरे सदन को गंभीरता से विचार करना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने विधायक निधि को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ की विधायक निधि आज की आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं है। इसे बढ़ाकर 5 करोड़ किया जाए, ताकि विधायक अपने क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं और विकास कार्यों को बेहतर तरीके से पूरा कर सकें। इसके साथ ही श्री सिंघार ने विधायकों के मानदेय की स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि एक विधायक की तनख्वाह महज 30-35 हजार रुपये है, जबकि इससे अधिक वेतन तो कई कर्मचारियों को प्राप्त होता है। उन्होंने इस विषय को लेकर भी विचार की आवश्यकता बताई। श्री सिंघार ने कहा कि जनता को सिर्फ कानून बनने से मतलब नहीं होता, बल्कि उसे ज़मीन पर बुनियादी सुविधाएं चाहिए – सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार। हमें इस सदन से वही आवाज़ उठानी होगी जो जनता की जरूरतों से जुड़ी हो। नेता प्रतिपक्ष ने अंत में विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, सदस्यों सहित मीडिया और विधानसभा के कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया।
*प्रेस विज्ञप्ति* *श्री उमंग सिंघार, नेता प्रतिपक्ष* *दिनांक: 6 अगस्त 2025* *स्थान: भोपाल* *मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, नेता प्रतिपक्ष बोले, 5 करोड़ हो विधायकनिधि* मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की आज समाप्ति हो गयी। समापन अवसर पर आज नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने महत्वपूर्ण संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि यह कुर्सी हमारी जनसेवा की है, न कि व्यापारिक लाभ की। हमें इसे सामाजिक न्याय के माध्यम के रूप में देखना और जनता की आवाज़ बनकर काम करना होगा। श्री सिंघार ने कहा कि एक समय था जब मध्यप्रदेश देश का सबसे कम सत्र चलाने वाला राज्य बन गया था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से इसमें सुधार हुआ है। उन्होंने सुझाव दिया कि विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) होना चाहिए, ताकि आम जनता तक सदन की कार्यवाही पारदर्शी रूप में पहुंच सके। इस विषय पर विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और पूरे सदन को गंभीरता से विचार करना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने विधायक निधि को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ की विधायक निधि आज की आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं है। इसे बढ़ाकर 5 करोड़ किया जाए, ताकि विधायक अपने क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं और विकास कार्यों को बेहतर तरीके से पूरा कर सकें। इसके साथ ही श्री सिंघार ने विधायकों के मानदेय की स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि एक विधायक की तनख्वाह महज 30-35 हजार रुपये है, जबकि इससे अधिक वेतन तो कई कर्मचारियों को प्राप्त होता है। उन्होंने इस विषय को लेकर भी विचार की आवश्यकता बताई। श्री सिंघार ने कहा कि जनता को सिर्फ कानून बनने से मतलब नहीं होता, बल्कि उसे ज़मीन पर बुनियादी सुविधाएं चाहिए – सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार। हमें इस सदन से वही आवाज़ उठानी होगी जो जनता की जरूरतों से जुड़ी हो। नेता प्रतिपक्ष ने अंत में विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, सदस्यों सहित मीडिया और विधानसभा के कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया।
- पन्ना जिले के तहसील अजयगढ़ के एक ग्रामपोश्ट सब्दुआ में हो रहा जुंआ रात दिन खुलेआम फिर भी पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही हैं 🚫1
- Post by Bablu Namdev1
- https://youtu.be/wjYCcq_9P3s?si=ZF2Pbj2PEFfF4TlL रीवा से इस वक्त की बड़ी और सनसनीखेज़ खबर सामने आ रही है… रीवा मैं जनता कॉलेज की समीप हुआ एक एक्सीडेंट वहां के आम जन बोलेरो में मादक पदार्थ ले जाने का हुआ शक जिसको रुको आने लगे तो बोलेरो सवार ने मारी टक्कर जिसमें एक व्यक्ति को जिस व्यक्ति को टक्कर मारी गई वह गायत्री नगर निवासी उत्कर्ष सिंह है बोलेरो का गाड़ी नंबर mp53 ca 2818 है. #breakingnews #latestnews #rewanews #viralvideo #hindinews #rewanews #Rewa #रीवा #RewaNews #रीवाखबर #RewaBreaking #RewaAccident #MPNews #MadhyaPradesh #MPBreaking #BoleroAccident #HitAndRun #RoadAccident #जनताकॉलेज #DrugSmuggling #मादकपदार्थ #CrimeNews #PoliceInvestigation #BoleroMP53ca 2818 #GayatriNagar #UtkarshSingh #DrugSmuggling #मादकपदार्थ #CrimeNews #PoliceInvestigation #BoleroMP532
- भारतीय जनता पार्टी फूलपुर क्षेत्र प्रयागराज से सांसद ने किया भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन संध्या शुक्ला जी का चालीसा पाठ पर स्वागत वंदन अभिनंदन1
- #ग्वालियर के थाटीपुर #थाना क्षेत्र की अशोक कॉलोनी में गली में #पानी विवाद पर खूनी संघर्ष1
- #बुंदेलखंड_एक्सप्रेसवे में हुआ #हादसा 3 की मौत 4 घायल... #बांदा #bandanews #hamirpur #hamirpurnews #maudaha #mahoba #chitranshtv1
- Post by Pushpendra Kumar1
- https://youtube.com/shorts/zvAkKGS13zA?si=d0YuFu3AP_iY2YIr मनगवा में 'जीरो टॉलरेंस' फेल! थाने के सामने से गुजरती है शराब माफिया की अवैध खेप, पुलिस पर मिलीभगत के गंभीर आरोप रीवा: रीवा रेंज के आईजी और जिले के एसपी के नशे के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' के दावों की मनगवा थाना क्षेत्र में सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं. कुख्यात शराब माफिया 'लाल राही' इन तमाम प्रशासनिक आदेशों को खुलेआम जूते की नोक पर रखता नजर आ रहा है ठेकों से बाहर और कानून से परे, अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। गांव-गांव और गली-गली तक 'बिना नंबर की फरटिदार बाइकों' से शराब की पेटियां ढोई जा रही हैं. #breakingnews #news #rewanews #rewanews #rewapolice #viralvideo #Managwa. #Rewa #RewaNews #MPNews. #MadhyaPradesh #ZeroToleranceFail #IllegalLiquor #SharabMafia #LiquorMafia. #PoliceNexus. #PoliceCollusion #LawAndOrder. #CrimeNews. #Corruption #SystemFailure #GroundReport #BreakingNews #JantaKiAwaaz. #NashaMuktMP #Accountability1