छातापुर के उधमपुर पंचायत वासी आज भी विकाश की रौशनी से काफी पीछे छातापुर,सुपौल।सोनू कुमार भगत छातापुर उधमपुर पंचायत आज भी विकाश की रौशनी मामले में काफी पीछे है | इस पंचायत के वार्ड 4 ,5 और 10 स्थित साहू टोला ,मंडल,आदिवासी समेत शर्मा टोला के लोगों का रोना है कि विकाश के इस दौर में भी उनके गांवों के पूर्ण कायाकल्प के लिए कोई जनप्रतिनिधि कोई खास रूचि नहीं दिखा रहे है | जनप्रतिनिधि के उपेक्षा के कारण गांव के लोग आज भी पगडण्डी और बालू मिटटी से पटे जर्जर सड़क से आवागमन करने के लिए विवश है | इसका सीधा असर पंचायत लोगों को झेलना पड़ता है | ग्रामीण हरे गोंविन्द साह, महेंद ठाकुर ,विश्व नाथ मालाकार ,वासु देव दास चन्द्र साह ,खट्टर साह , मजिज साफी आदि ने बताया कि पंचायत में मूलभूत सुविधा सड़क और पुल पुलिया नहीं रहने के कारण उनके गाव में कोई लड़की नहीं ब्याहना चाहता है | इतना ही नहीं इस गाव की लड़की की शादी भी करने में काफी कठिनाई होती है | लड़के वाले सुलभ मार्ग नहीं रहने के कारण लड़की देखने आने में भी आना कानी करते है | बताया कि उनके टोले तक पहुँचने के लिए लोगो को सदर पंचायत से 5 किलो मीटर के सुलभ मार्ग के जगह भीमपुर एनएच मार्ग से 10 किलो मीटर की दुरी अधिक तय करनी पड़ती है |पंचायत के मिरचेया और गेरा नदी पर पुल नहीं रहने के कारण भी लोगों को चचरी पुल के सहारे हर साल आवागमन के लिए बाध्य होना पड़ता है | ग्रामीणों ने कहा की 5 किलो मीटर लगभग जर्जर सड़क की मरम्मती तथा मार्ग में पड़ने वाली नदियों पर तीन पुल तथा चार पुलिया की अतिआवश्यकता है। इसके निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को छातापुर और प्रतापगंज आने जाने का यह मार्ग सुगम मार्ग रहेगा। इधर परियाही में भी सड़क की स्थिति काफी दयनीय है | इसको लेकर ग्रामीणों को भरी दिक्कत आवागमन में होती है | लोगो का कहना है कि अभी तो जैसे तैसे उबर खाबर मार्ग में धुल मिटटी से सरोवर होते हुए चल लेते है |लेकिन वर्षात के समय इस मार्ग से आवागमन करने में व्यापक परेशानी होती है | ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क छातापुर और प्रतापगंज प्रखंड को मुख्य रूप से जोड़ती है। इस सड़क के जर्जर रहने से 19 हजार की आबादी को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने यह भी बताया की स्थानीय सांसद और बिधायक भी कई बार क्षेत्र भ्रमण के दौरान उधमपुर गांव तक पहुँच कर स्थिति को करीब से देखते हुए ग्रामीणों को जल्द समस्या से निदान दिलाने का आश्वासन दिया था | लेकिन महीनो बीत जाने के बाद भी जनप्रतिनिधियो का आश्वासन कोरा ही बना हुआ है | ग्रामीण रीता देवी, सीता देवी, विद्यानंद साह, श्री प्रसाद उरांव, नीतीश कुमार, अनिल साह, बिनोद साह, मूलचंद उरांव, सुभाष उरांव आदि ने कहा की जनप्रनिधियों के उपेक्षा के कारण लोगों का गुस्सा इस बार काफी ज्यादा है। इसबार ग्रामीण एकजुट होकर रोड और पुल नही तो वोट नहीं के नारा बुलंद किया है। बुजुर्ग हरे गोंविन्द साह ने बताया की इन दिनों जहां सभी जगह की विकाश तीव्र गति से हो रही है। ऐसे समय में उनके गांव की यह दुर्दशा काफी दुखद है। इस बाबत बीडीओ डा. राकेश गुप्ता ने कहा की सड़क की समस्या की जानकारी हिंदुस्तान अखबार के माध्यम से हुई है। लेकिन ग्रामीणों ने समस्या की लिखित जानकारी नहीं दिए है। फिर भी समस्या को ध्यान में रखकर आवश्यक पहल करवाई जायेगी।
छातापुर के उधमपुर पंचायत वासी आज भी विकाश की रौशनी से काफी पीछे छातापुर,सुपौल।सोनू कुमार भगत छातापुर उधमपुर पंचायत आज भी विकाश की रौशनी मामले में काफी पीछे है | इस पंचायत के वार्ड 4 ,5 और 10 स्थित साहू टोला ,मंडल,आदिवासी समेत शर्मा टोला के लोगों का रोना है कि विकाश के इस दौर में भी उनके गांवों के पूर्ण कायाकल्प के लिए कोई जनप्रतिनिधि कोई खास रूचि नहीं दिखा रहे है | जनप्रतिनिधि के उपेक्षा के कारण गांव के लोग आज भी पगडण्डी और बालू मिटटी से पटे जर्जर सड़क से आवागमन करने के लिए विवश है | इसका सीधा असर पंचायत लोगों को झेलना पड़ता है | ग्रामीण हरे गोंविन्द साह, महेंद ठाकुर ,विश्व नाथ मालाकार ,वासु देव दास चन्द्र साह ,खट्टर साह , मजिज साफी आदि ने बताया कि पंचायत में मूलभूत सुविधा सड़क और पुल पुलिया नहीं रहने के कारण उनके गाव में कोई लड़की नहीं ब्याहना चाहता है | इतना ही नहीं इस गाव की लड़की की शादी भी करने में काफी कठिनाई होती है | लड़के वाले सुलभ मार्ग नहीं रहने के कारण लड़की देखने आने में भी आना कानी करते है | बताया कि उनके टोले तक पहुँचने के लिए लोगो को सदर पंचायत से 5 किलो मीटर के सुलभ मार्ग के जगह भीमपुर एनएच मार्ग से 10 किलो मीटर की दुरी अधिक तय करनी पड़ती है |पंचायत के मिरचेया और गेरा नदी पर पुल नहीं रहने के कारण भी लोगों को चचरी पुल के सहारे हर साल आवागमन के लिए बाध्य होना पड़ता है | ग्रामीणों ने कहा की 5 किलो मीटर लगभग जर्जर सड़क की मरम्मती तथा मार्ग में पड़ने वाली नदियों पर तीन पुल तथा चार पुलिया की अतिआवश्यकता है। इसके निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को छातापुर और प्रतापगंज आने जाने का यह मार्ग सुगम मार्ग रहेगा। इधर परियाही में भी सड़क की स्थिति काफी दयनीय है | इसको लेकर ग्रामीणों को भरी दिक्कत आवागमन में होती है | लोगो का कहना है कि अभी तो जैसे तैसे उबर खाबर मार्ग में धुल मिटटी से सरोवर होते हुए चल लेते है |लेकिन वर्षात के समय इस मार्ग से आवागमन करने में व्यापक परेशानी होती है | ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क छातापुर और प्रतापगंज प्रखंड को मुख्य रूप से जोड़ती है। इस सड़क के जर्जर रहने से 19 हजार की आबादी को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने यह भी बताया की स्थानीय सांसद और बिधायक भी कई बार क्षेत्र भ्रमण के दौरान उधमपुर गांव तक पहुँच कर स्थिति को करीब से देखते हुए ग्रामीणों को जल्द समस्या से निदान दिलाने का आश्वासन दिया था | लेकिन महीनो बीत जाने के बाद भी जनप्रतिनिधियो का आश्वासन कोरा ही बना हुआ है | ग्रामीण रीता देवी, सीता देवी, विद्यानंद साह, श्री प्रसाद उरांव, नीतीश कुमार, अनिल साह, बिनोद साह, मूलचंद उरांव, सुभाष उरांव आदि ने कहा की जनप्रनिधियों के उपेक्षा के कारण लोगों का गुस्सा इस बार काफी ज्यादा है। इसबार ग्रामीण एकजुट होकर रोड और पुल नही तो वोट नहीं के नारा बुलंद किया है। बुजुर्ग हरे गोंविन्द साह ने बताया की इन दिनों जहां सभी जगह की विकाश तीव्र गति से हो रही है। ऐसे समय में उनके गांव की यह दुर्दशा काफी दुखद है। इस बाबत बीडीओ डा. राकेश गुप्ता ने कहा की सड़क की समस्या की जानकारी हिंदुस्तान अखबार के माध्यम से हुई है। लेकिन ग्रामीणों ने समस्या की लिखित जानकारी नहीं दिए है। फिर भी समस्या को ध्यान में रखकर आवश्यक पहल करवाई जायेगी।
- छातापुर में बिहार की वायरल शिक्षिका शालिनी राजपूत की आवाज हुई वायरल, इस शिक्षिका की आवाज सुन आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध,गीता का श्लोक और आध्यात्मिक गीत गाकर हुई वायरल1
- https://www.instagram.com/yadavpurushottam5422?igsh=aHViaGxkZzBqMXpq1
- ठंड के कारण बुजुर्ग बच्चा सभी परेशान बता दे कि ठंड इतना बढ़ गया कि आम आदमी को घर से निकलना हुआ मुश्किल ठंड से बचने के लिए बच्चा बुजुर्ग आदमी सभी अपना अपना घर में आग जलाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं1
- 📘 यह कोई निवेश सलाह नहीं है। यह पोस्ट केवल शेयर मार्केट की जानकारी और सीखने के उद्देश्य से है। 👉 जो लोग सीखना चाहते हैं, वो कमेंट करें।1
- बिहार खगड़िया। .दरिन्दे ने तो 4 साल बच्ची तक को नही छोरा1
- Post by Dilkhush G1
- ढोलबज्जा एनएच पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर ढोलबज्जा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और आसपास अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक की मदद के प्रयास में जुट गए। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों द्वारा उसे प्राथमिक उपचार दिलाने की कोशिश की जा रही है तथा पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन एवं स्थानीय नागरिकों ने अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस घायल युवक को पहचानता हो, तो उसके परिजनों या अभिभावक तक तुरंत सूचना पहुंचाने में सहयोग करें, ताकि समय रहते उचित इलाज सुनिश्चित किया जा सके।1
- Post by Dilkhush G1