आज दिनांक 10 तारीख को मधुसूदनगढ़ में बगीचा मंदिर पर गौशाला निर्माण के लिए प्रशासन से भूमि को आवंटित करवाने के लिए बगीचा मंदिर पर मीटिंग रखी गई तथा इस मांग को लेकर गौ सेवक एवं मधुसुदनगढ़ की जनता द्वारा गौ माता के सम्मान में गौशाला का निर्माण और गौ हत्या बंद करो के नारों के साथ भोपाल रोड से तहसील परिसर और थाना परिसर तक एक जुलूस निकाला गया तहसील में उपस्थित होकर सभी गौ सेवकों एवं मधुसूदन गढ़ की जनता द्वारा तहसीलदार साहब को गौशाला निर्माण के लिए भूमि आवंटित करने के लिए आवेदन दिया गया उसके बाद थाना प्रभारी मधुसूदनगढ़ को भी आवेदन दिया गया आवेदन में मधुसूदनगढ़ में गौशाला निर्माण के लिए भूमि को आवंटित किया जाए के लिए आज दिनांक से 27 1 2026 तक भूमि को आवंटित कर दिया जाए अन्यथा की स्थिति में सभी गौ सेवक और मधुसुदनगढ़ की जनता मधुसूदनगढ़ में बीच चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए चक्का जाम करेगी जिसमें जब तक सब अपनी स्वेच्छा से अपने-अपनी दुकान एवं प्रतिष्ठान बंद रखेंगे और सभी गोसेवक और मधुसुदनगढ़ की जनता इस अभियान में साथ देगी ऐसा आवेदन में दिया गया है इसी बीच हमारे मधुसूदनगढ़ के थाना प्रभारी द्वारा सभी गोसेवक एवं जनता को चक्का जाम न करने के लिए एक गाइडलाइन दी गई है और समझाइश दी गई है कि जब तक प्रशासन की मंजूरी न हो तब तक आप ऐसा कोई कदम ना उठाएं जिससे प्रशासन को सशक्त होना पड़े क्योंकि प्रशासन आपके साथ है प्रशासन के अगर हाथ में होता तो मैं स्वयं इस निर्माण के लिए आगे होता मधुसूदनगढ़ थाना प्रभारी का बहुत सारनिया कार्य रहा सभी गौ सेवकों को और जनता को समझने का उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्रशासन आपका पूर्ण सहयोग करेगा निवेदन करते हैं कि आप सभी लोग शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करें और बीच चौराहे पर ना करते हुए किसी ऐसे स्थान पर जहां आम जनता को परेशानी ना हो किसी की जबरदस्ती दुकान या प्रतिष्ठान को बंद ना करवाई यह धर्म का काम है और धर्म के लिए और गौ माता के लिए स्वयं दिल से माता के लिए कुछ समय निकले और सहयोग प्रदान करें प्रशासन भी आपका सहयोग करेगा शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के लिए थाना प्रभारी का धन्यवाद जिन्होंने सभी को गाइडलाइनदी जब तक प्रशासन इस धरना प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दे तब तक कोई कार्य न करें प्रशासन से अनुरोध है कि वह इन सब का सहयोग प्रदान करें निवेदक ओबीसी जन कल्याण संघ मीडिया प्रभारी मधुसूदनगढ़ जिला गुना मध्य प्रदेश
आज दिनांक 10 तारीख को मधुसूदनगढ़ में बगीचा मंदिर पर गौशाला निर्माण के लिए प्रशासन से भूमि को आवंटित करवाने के लिए बगीचा मंदिर पर मीटिंग रखी गई तथा इस मांग को लेकर गौ सेवक एवं मधुसुदनगढ़ की जनता द्वारा गौ माता के सम्मान में गौशाला का निर्माण और गौ हत्या बंद करो के नारों के साथ भोपाल रोड से तहसील परिसर और थाना परिसर तक एक जुलूस निकाला गया तहसील में उपस्थित होकर सभी गौ सेवकों एवं मधुसूदन गढ़ की जनता द्वारा तहसीलदार साहब को गौशाला निर्माण के लिए भूमि आवंटित करने के लिए आवेदन दिया गया उसके बाद थाना प्रभारी मधुसूदनगढ़ को
भी आवेदन दिया गया आवेदन में मधुसूदनगढ़ में गौशाला निर्माण के लिए भूमि को आवंटित किया जाए के लिए आज दिनांक से 27 1 2026 तक भूमि को आवंटित कर दिया जाए अन्यथा की स्थिति में सभी गौ सेवक और मधुसुदनगढ़ की जनता मधुसूदनगढ़ में बीच चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए चक्का जाम करेगी जिसमें जब तक सब अपनी स्वेच्छा से अपने-अपनी दुकान एवं प्रतिष्ठान बंद रखेंगे और सभी गोसेवक और मधुसुदनगढ़ की जनता इस अभियान में साथ देगी ऐसा आवेदन में दिया गया है इसी बीच हमारे मधुसूदनगढ़ के थाना प्रभारी द्वारा सभी गोसेवक एवं जनता को चक्का
जाम न करने के लिए एक गाइडलाइन दी गई है और समझाइश दी गई है कि जब तक प्रशासन की मंजूरी न हो तब तक आप ऐसा कोई कदम ना उठाएं जिससे प्रशासन को सशक्त होना पड़े क्योंकि प्रशासन आपके साथ है प्रशासन के अगर हाथ में होता तो मैं स्वयं इस निर्माण के लिए आगे होता मधुसूदनगढ़ थाना प्रभारी का बहुत सारनिया कार्य रहा सभी गौ सेवकों को और जनता को समझने का उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्रशासन आपका पूर्ण सहयोग करेगा निवेदन करते हैं कि आप सभी लोग शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करें और बीच चौराहे पर ना करते हुए किसी ऐसे
स्थान पर जहां आम जनता को परेशानी ना हो किसी की जबरदस्ती दुकान या प्रतिष्ठान को बंद ना करवाई यह धर्म का काम है और धर्म के लिए और गौ माता के लिए स्वयं दिल से माता के लिए कुछ समय निकले और सहयोग प्रदान करें प्रशासन भी आपका सहयोग करेगा शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के लिए थाना प्रभारी का धन्यवाद जिन्होंने सभी को गाइडलाइनदी जब तक प्रशासन इस धरना प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दे तब तक कोई कार्य न करें प्रशासन से अनुरोध है कि वह इन सब का सहयोग प्रदान करें निवेदक ओबीसी जन कल्याण संघ मीडिया प्रभारी मधुसूदनगढ़ जिला गुना मध्य प्रदेश
- गुना हनुमान गली के के बजाज पेट्रोल पंप वालों के खाली प्लॉट के पास बने ताल घर में बैल गिर गया है जिसकी सूचना रात में एक व्यक्ति द्वारा गौ सेवकों को बताया गया गौ सेवक टीम द्वारा रात में आकर देखा तो टाल घर में एक बैल गिरा हुआ दिखाई दिया जिसकी सूचना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को दी गई उनके आदेश पर नगर पालिका द्वारा जेसीबी की मदद से खुदाई कर तल घर से बैल को निकाला गया2
- डायनामिक मेडिरेशन1
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जागृति मंच की बैठक संपन्न छीपाबड़ौद - बारां नेताजी सुभाष चंद्र बोस जागृति मंच छीपाबड़ौद की आवश्यक बैठक मंच के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल सुमन के निजी आवास पर घांसीलाल धाकड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई,मंच के मंत्री एडवोकेट कुंज बिहारी नागर ने बताया की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की आगामी 23 जनवरी 2026 को सुभाष पार्क छीपाबड़ौद पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाएगी कार्यक्रम में कई कवि गण अपना काव्य पाठ करेंगे तथा उपस्थित अतिथि गण अपना उद्बोधन देंगे,बैठक को मंच के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल सुमन ने संबोधित किया तथा निर्णय लिया कि जागृति मंच छीपाबड़ौद क्षेत्र की समस्याओं की आवाज उठाएगा व आम जन के हीतो की रक्षा हेतु संघर्ष करेगा, बैठक में अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल सुमन, मंत्री कुंज बिहारी नागर ,सलाहकार पटवर्धन सिंह एडवोकेट ,प्रचार मंत्री इंसाफ अली ,जितेंद्र कुशवाह व गिर्राज नागर , हरिओम सेन,महेंद्र, छोटू लाल आदि उपस्थित रहे। Jitendra Kushwah Mob. 89699996275
- Post by भगवान सिंह तंवर ताजपुरिया1
- Post by Mukesh Bheel Bheel1
- सीएम मोहन यादव के खुरई आगमन पर जगह जगह बने स्वागत दरवाजों पर कलाकारों ने विभिन्न नृत्य कलाओं की प्रस्तुति दी।जिसने लोगों का मन मोह लिया।1
- क्या कहा भूपेश सिंह ने पसंद रहेगा1
- कैंडल फेस्टिवल1