मेला श्री रामनगरिया पांचाल घाट जूना अखाडा क्षेत्र महंत सत्यगिरी अध्यक्ष मेला श्री रामनगरिया के क्षेत् में जूना अखाडा के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी विशेश्वरानन्द जी जी का आगमन हुआ मेला क्षेत्र में प्रवेश करते ही फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा, राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे उर्फ अंगद , नीरज दुबे, विनीत द्विवेदी अनिल द्विवेदी प्रदीप सिंह राठौड़ मंथन सिंह गहरवार, अजय गुप्ता लकी गुप्ता नीरज गुप्ता रज्जू गुप्ता रवि सिंह बबलू सिंह विष्णु मिश्रा आलोक मिश्रा भरे कुलदीप दीक्षित अजय मिश्रा दुष्यंत दीक्षित पूर्व प्रधान अनूप अग्निहोत्री प्रधान राजीव प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू भैया सहित बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने महाराज जी का भव्य स्वागत किया स्वामी श्री विश्वेश्वरानंद जी महाराज नासिक कुंभ की व्यवस्थाओं को देखकर प्रयागराज जाते समय मेला क्षेत्र में आए मेला प्रभारी एडीएम अनिल कुमार नेवी महाराज जी से भेंट की और मेला संबंधित जानकारी दी महाराज जी ने मेला को अच्छे और भव्य तरीके से कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया और कहा किसी प्रकार से जिला प्रशासन मेले को भव्य रूप प्रदान करें जिससे इसको गरिमा मिलेगी मेले में महाराज जी से मिलने के लिए भक्तों का ताता लग रहा महाराज जी से भेंट करने वालों में प्रमुख रूप से बच्चा बाबा स्वामी धर्म चैतन्य स्वामी रोहित आनंद श्यामलपुरी महाराज सागरपुरी महाराज विपिन पुरी बलवंत गिरी कन्हैया दास कृष्णापुरी पंडित रमेश पांडे आचार्य अमरीश जी महाराज सतीस दीक्षित विशाल गंगवार, ओम निवास पाठक प्रिंस शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग मिले स्वामी विशेश्वरानंद जी महाराज ने कहा की वर्तमान में हिंदुओं को एकजुट होने की बहुत जरूरत है आज एकजुट ना हुए तो परिणाम बांग्लादेश में जिस प्रकार से हो रहा है वैसा ही भविष्य में यहां ना हो इसके लिए हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा संत समाज सारे देश में लगा हुआ है सनातन पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है पूरे देश में जगह-जगह सनातन को मजबूत करने के लिए जूना अखाड़ा और उससे जुड़े सभी संत लगे हैं क्योंकि सनातन जितना मजबूत होगा उतना ही मजबूत हिंदू होगा आगामी उज्जैन कुंभ के लिए महाराज जी ने सभी लोगों को आमंत्रित किया और कहा कि वहां पर सब प्रकार की व्यवस्था होगी सब लोग आए और कुंभ में रहकर कुंभ में रहकर पूर्ण लाभ लें
मेला श्री रामनगरिया पांचाल घाट जूना अखाडा क्षेत्र महंत सत्यगिरी अध्यक्ष मेला श्री रामनगरिया के क्षेत् में जूना अखाडा के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी विशेश्वरानन्द जी जी का आगमन हुआ मेला क्षेत्र में प्रवेश करते ही फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा, राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे उर्फ अंगद , नीरज दुबे, विनीत द्विवेदी अनिल द्विवेदी प्रदीप सिंह राठौड़ मंथन सिंह गहरवार, अजय गुप्ता लकी गुप्ता नीरज गुप्ता रज्जू गुप्ता रवि सिंह बबलू सिंह विष्णु मिश्रा आलोक मिश्रा भरे कुलदीप दीक्षित अजय मिश्रा दुष्यंत दीक्षित पूर्व प्रधान अनूप अग्निहोत्री प्रधान राजीव प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू भैया सहित बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने महाराज जी का भव्य स्वागत किया स्वामी श्री विश्वेश्वरानंद जी महाराज नासिक कुंभ की व्यवस्थाओं को देखकर प्रयागराज जाते समय मेला क्षेत्र में आए मेला प्रभारी एडीएम अनिल कुमार नेवी महाराज जी से भेंट की और मेला संबंधित जानकारी दी महाराज जी ने मेला को अच्छे और भव्य तरीके से कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया और कहा किसी प्रकार से जिला प्रशासन मेले को भव्य रूप प्रदान करें जिससे इसको गरिमा मिलेगी मेले में महाराज जी से मिलने के लिए भक्तों का ताता लग रहा महाराज जी से भेंट करने वालों में प्रमुख रूप से बच्चा बाबा स्वामी धर्म चैतन्य स्वामी रोहित आनंद श्यामलपुरी महाराज सागरपुरी महाराज विपिन पुरी बलवंत गिरी कन्हैया दास कृष्णापुरी पंडित रमेश पांडे आचार्य अमरीश जी महाराज सतीस दीक्षित विशाल गंगवार, ओम निवास पाठक प्रिंस शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग मिले स्वामी विशेश्वरानंद जी महाराज ने कहा की वर्तमान में हिंदुओं को एकजुट होने की बहुत जरूरत है आज एकजुट ना हुए तो परिणाम बांग्लादेश में जिस प्रकार से हो रहा है वैसा ही भविष्य में यहां ना हो इसके लिए हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा संत समाज सारे देश में लगा हुआ है सनातन पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है पूरे देश में जगह-जगह सनातन को मजबूत करने के लिए जूना अखाड़ा और उससे जुड़े सभी संत लगे हैं क्योंकि सनातन जितना मजबूत होगा उतना ही मजबूत हिंदू होगा आगामी उज्जैन कुंभ के लिए महाराज जी ने सभी लोगों को आमंत्रित किया और कहा कि वहां पर सब प्रकार की व्यवस्था होगी सब लोग आए और कुंभ में रहकर कुंभ में रहकर पूर्ण लाभ लें
- User2102Sawayajpur, Hardoi😤16 hrs ago
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट धूप निकलने से लोगों को मिली राहत भरी साँस1
- फर्रुखाबाद में थाना राजेपुर में गांव निविया से लेकर गांव Sherakhar तक की रोड़ सही नहीं है 6 वर्ष होगे है अभी तक सड़क नहीं बनी है सड़क में गड़े है सही होने का नाम नहीं है1
- कलान से इस वक्त की सबसे दुखद और झकझोर देने वाली खबर जहां एक तालाब दो मासूम जिंदगियों को निगल गया1
- आज एटा शहर के जिला पचायत में उ प्र जिला राज सफाई कर्मचारियों के अध्यक्ष पद का चुनाव बडे़ ही शान्ति से हो रहा है कमृचारी में काफी उतसाह है पृशाशन पूरी तरह मुसतेद दिखाई दिया रौकी पत्रकार एटा शहर से3
- हरदोई पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जनपद में 'हम सबकी निगरानी गांव की जिम्मेदारी' कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तण्ड प्रताप सिंह ने शनिवार, 10 जनवरी की रात मंझिला थानाक्षेत्र के विजगवां गांव में एक रात्रि चौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को सर्दी के मौसम में बढ़ने वाले अपराधों के प्रति जागरूक करना था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही रात में आपराधिक घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिसका लाभउठाकर अराजक तत्व चोरी या अन्य वारदातों को अंजाम देते हैं। इन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे जनपद में रात्रि चौपालों का आयोजन किया जा रहा है, जो अपराध नियंत्रण में प्रभावी सिद्ध हो रही हैं। थानाध्यक्ष मंझिला सत्येन्द्र कुमार ने समिति के सदस्यों को रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक नियमित रूप से गश्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सदस्यों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। इस रात्रि चौपाल में सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।1
- कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो, आग में जलकर हुई राख, ड्राइवर सुरक्षित #kannauj #breakingnews #ddtodaynews #kannaujnews #trending1
- मैनपुरी सदर तहसील पर लेखपाल को दबंगों ने धमकाया और कानून को से की अब्दरता वीडियो व वायरल गलत काम के दवा बनाने का कर रहे थे प्रयास1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट मेला गांव नगरिया में रासलीला का आयोजन1