Shuru
Apke Nagar Ki App…
बीवी से बना कर रखो# 🥰🤩😝🤣😅🤪#मां की बात फिर किस करोगे रेडवा।से ही तो करनी पड़ेगी हंसते मुस्कुराते रहो
Kshatr Pal shivhare
बीवी से बना कर रखो# 🥰🤩😝🤣😅🤪#मां की बात फिर किस करोगे रेडवा।से ही तो करनी पड़ेगी हंसते मुस्कुराते रहो
More news from Datia and nearby areas
- सांसद खेल महोत्सव 2025 अंतर्गत सांदीपनी विद्यालय इंदरगढ में आयोजित अंडर 19 वर्ष के बालक बालिकाओं के खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन... इंदरगढ/दतिया...... दतिया जिले इंदरगढ़ में सांदीपनि बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज खंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दतिया भिंड सांसद महोदया संध्या राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल उपस्थित रहे,जनपद अध्यक्ष रविता रुस्तम जाटव,पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया,राजेश दांतरे,मंडल अध्यक्ष राम लखन गुर्जर,नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राम स्वरूप मंडेलिया,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ निलय गोस्वामी, रामबहादुर गुर्जर,आदि अतिथि मंचसिन रहे,सांसद खेल महोत्सव के दौरान आज सुबह से ही छात्र छात्राओ द्वारा एथलेटिक्स, रस्साकसी,रस्सी कूद , कबड्डी, बॉलीबॉल, आदि खेलों में अपनी अपनी सहभागिता ली, सांदीपनि विद्यालय प्राचार्य जितेंद्र समाधियां द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्पमाला व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया, सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में खेलों का विशेष महत्व होता है,खेल खेलने से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहता है, आप सभी बच्चे देश का उज्जवल भविष्य हो आप सभी देश व प्रदेश की तरक्की में अपनी अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता करनी चाहिए,भाजपा सरकार आप लोगों के साथ हमेशा खड़ी है,इस अवसर पर भाजपा नेता आलोक सिंह परिहार,राकेश खटीक, प्रतिपाल सिंह यादव, अखिलेश मुद्गल, राम अनुग्रह गुर्जर, पवन पाठक,निज सहायक प्रभात श्रीवास्तव,कृष्णपाल चंदेल, जितेन्द्र सिंह रावत,सहित सेवड़ा अनुभाग के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य गण, और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्कूल के प्राचार्य राकेश समाधिया , कॉलेज के प्राचार्य निलय गोस्वामी, बी ईओ सेंवढा प्रीति जाटव, बी आर सी आशीष कंचन, द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर अतिथियों, छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया गया ।4
- बेटी पड़ेगी तभी तो आगे बढ़ेगी#बेटी पढ़ाओ आगे बढ़ाओ#🙏♥️🙏#subscribe like photo share comment1
- vihar me 11 hajar ladke hiv pojjitive1
- थाना पलेरा में विश्व ध्यान दिवस पर उत्साहपूर्वक ध्यान कार्यक्रम आयोजित पलेरा: विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर थाना पलेरा में बड़े उत्साहपूर्वक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पलेरा ब्लॉक ध्यान केंद्र (हार्टफुलनेस) के अभ्यासी जयहिंद यादव (शिक्षा विभाग), श्रीमती अभिषेक चंद्रा बगवार एवं दिनेश कुमार विश्वकर्मा शिक्षा विभाग द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को ध्यान की प्रक्रिया तथा ध्यान से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक लाभों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि नियमित ध्यान से मानसिक तनाव कम होता है, एकाग्रता बढ़ती है तथा व्यक्ति शांत और आनंदमय जीवन व्यतीत कर सकता है। थाना प्रभारी मनोज सोनी ने ध्यान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ध्यान के माध्यम से हम अपनी इच्छाशक्ति को सशक्त बनाकर मानसिक और शारीरिक संतुलन प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर जानकारी दी गई कि हार्टफुलनेस संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार को पलेरा में सामूहिक ध्यान केंद्र का शुभारंभ किया गया है, जिसमें सभी नागरिक भाग लेकर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा दे सकते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में शांति, संतुलन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना। थाना प्रभारी द्वारा फीता काटकर सामूहिक ध्यान केंद्र का थाना परिसर मे शुभारंभ किया गया थाना परिसर में अभ्यासी के रूप में बृजेंद्र अहिरवार रमाशंकर कुशवाहा को नियुक्त किया गया जानकारी के अनुसार हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र द्वारा विश्व के 166 देश में ध्यान केंद्र बनाए गए हैं आज विश्व के 166 देशों द्वारा एक साथ आध्यात्मिक ध्यान किया गया। हमारे भारत देश में विश्व का सबसे बड़ा ध्यान केंद्र तेलंगाना राज्य के कन्हा शांति बनम में स्थित है4
- Post by पुष्पांजलि टुडे न्यूज़ ललितपुर अनुज सिंह ठाकुर2
- डीईओ एचएस चौहान ने अंडर टीकमगढ़ में 14 राष्ट्रीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता ढोँगा पर आयोजित होने से एक दिन पूर्व प्रेस वार्ता ली। प्रेस में शिक्षा अधिकारी एच एस चौहान ने मीडिया को आयोजन की दी जानकारी साथ में सुनील श्रीवास्तव, जीआर प्रजापति, शैलेश श्रीवास्तव, सीएल अहिरवार मौजूद थे।1
- गलत मत समझना घर में भी माता होती हैं#😂🤣🤪😄#घरवाली भी माता होती है अपने बच्चों की हंसते मुस्कुराते रहो1
- *जिले में रेत माफिया राज, हथियारों की छांव में रोजाना 300 घनमीटर अवैध उत्खनन रॉयल्टी कहीं और, रेत कहीं और से-* https://bhaskarkarondsandesh.com/news.php?id=bhopal-madhya-pradesh-1-593682 *प्रशासनिक संरक्षण में फल-फूल रहा कारोबार -*2
- Post by User10231