Shuru
Apke Nagar Ki App…
अशोकनगर में सट्टा और गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त आज़ाद खान पर सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आज़ाद खान के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई है। जानकारी सामने आई है कि वह क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी भी संचालित कर रहा था। सरकार ने जांच के आदेश देते हुए सोसाइटी के सभी लेन-देन पर रोक लगा दी है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने तक किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गैरकानूनी काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही प्रदेश की सभी क्रेडिट सोसाइटी की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
ST NEWS
अशोकनगर में सट्टा और गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त आज़ाद खान पर सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आज़ाद खान के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई है। जानकारी सामने आई है कि वह क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी भी संचालित कर रहा था। सरकार ने जांच के आदेश देते हुए सोसाइटी के सभी लेन-देन पर रोक लगा दी है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने तक किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गैरकानूनी काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही प्रदेश की सभी क्रेडिट सोसाइटी की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
More news from Bhopal and nearby areas
- पहले भी बेमिसाल भोपाल आज भी बेमिसाल भोपाल1
- big breaking Bhopal*सटोरिये आज़ाद खान की क्रेडिट सोसाइटी पर मंत्री श्री सारंग का एक्शन* *तत्काल वित्तीय ट्रांजेक्शन बंद करने के दिये निर्देश* भोपाल, 26 दिसंबर 2025 सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने अशोकनगर में सट्टा संचालन एवं अवैध आर्थिक गतिविधियों के आरोपी आजाद खान से जुड़ी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी पर सख्त एक्शन लिया है। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मंत्री श्री सारंग ने आजाद खान की KGN साख सहकारी संस्था मर्यादित, वार्ड क्रमांक 10, अशोकनगर की सभी वित्तीय ट्रांजेक्शन पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री सारंग ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मामले की गहन और निष्पक्ष जांच कर 07 दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। जांच में यदि किसी भी स्तर पर दोष सिद्ध होता है, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। तब तक आजाद खान की KGN साख सहकारी संस्था मर्यादित के सभी तरह के वित्तीय लेनदेन पर रोक रहेगी। जानकारी के अनुसार , आजाद खान के विरुद्ध सट्टा संचालन सहित अन्य आपराधिक मामलों में पहले से कार्रवाई चल रही है तथा वह वर्तमान में जेल में बंद है। अवैध आर्थिक गतिविधियों के संदेह के चलते संबंधित क्रेडिट सोसायटी की भूमिका भी जांच के दायरे में लाई गई है।2
- सीईओ जिला पंचायत ने हरी झंडी दिखाकर किया पचमढ़ी महोत्सव का शुभारंभ पचमढ़ी में निकाली गई आकर्षक कार्निवाल मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन नर्मदा पुरम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में 26 दिसंबर शुक्रवार को 12:00 पचमढ़ी महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन व केंट सीईओ श्री राहुल गजभिए ने हरी झंडी दिखाकर पचमढ़ी महोत्सव एवं आकर्षक कार्निवाल का शुभारंभ किया। आकर्षक कार्निवाल को देखकर पचमढ़ी आए हुए पर्यटक एवं सैलानियों एवं सभी लोगों ने कार्निवाल में भारी उत्साह से सम्मिलित होकर नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया। पचमढ़ी महोत्सव 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक मनाया जाएगा। जिसमें आकर्षक लोक नृत्य, गीत संगीत, शास्त्री नृत्य, बॉलीवुड प्रस्तुतियां बॉलीवुड डांस प्रस्तुति, आर्मी बैंड पचमढ़ी द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। देर शाम सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी भी पचमढी पहुंचे और ढमरू ढोल ताशा बजाकर कार्निवाल में आए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कार्निवाल को शिव बारात की थीम पर निकाला गया जिसमें सैकड़ो पर्यटकों ने भाग लिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन ने भी पर्यटकों के साथ कार्निवाल में उज्जैन के डमरु ग्रुप के साथ नृत्य किया और डमरू और झांझ मंजीरा बजाया। कार्निवाल में आकर्षण के मुख्य केंद्र ड्रैगन, शिव बारात, नंदी आदि योगी की मूर्ति, उज्जैन के डमरु नृत्य ग्रुप और झांकियां थीं साथ ही गोरिल्ला, सफेद भालू, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ढोल ताशा से लेकर आदिवासी नृत्य, विंटेज कार और अन्य ने पर्यटकों और सैलानियों का मन मोह लिया बच्चों के लिए तो विशेष तौर पर यह आकर्षण का केंद्र था जिसका पचमढ़ी के लोगों ने पर्यटकों के साथ जमकर लुफ्त उठाया। पचमढ़ी महोत्सव के पहले दिन कार्निवाल के साथ बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति की जाएगी साथ ही सारेगामा फेम अखिलेश तिवारी अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे। सारेगामा इंडियन आइडल लिटिल चैंप आदि स्पर्धा में भाग लेने वाली वैशाली रैकवार भी अपने गीतों की प्रस्तुति देंगी। बॉलीवुड कलाकार पूजा ठाकरे अपने डांस ग्रुप के साथ मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति करेंगी। 27 दिसंबर को सुश्री ऋतंभरा कुशवाहा द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर बॉलीवुड नृत्य मैजिशियन एंड माइंड रीडर राजा रेंचो स्टेण्ड अप कॉमेडियन की प्रस्तुति भी होगी। गायक कलाकार जतिन श्रॉफ और लक्ष्मी सिंह तथा अतुल पंडित द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। 28 दिसंबर को आर्मी बैंड के द्वारा आकर्षक धुनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर विवा डांस ग्रुप द्वारा डांस प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही वर्सेटाइल सिंगर अनिल नगरुरकर व विनती सिंह एवं दिव्यांश वर्मा द्वारा भी अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। 29 दिसंबर को बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति होगी साथ ही सारेगामा विनर इशिता विश्वकर्मा एवं वॉइस ऑफ इंडिया प्रेम दीपांशी राक्शी अपने गीतो की प्रस्तुति देंगी।1
- शाजापुर जिले तहसील शुजालपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खाटसूर1
- सिख महिला ने दी मस्जिद बनाने के लिए ज़मीन1
- बनखेड़ी रेलवे स्टेशन पर निर्माण की पोल खुली, सांसद निरीक्षण में भाजपा नेताओं के विरोधाभासी बयान बनखेड़ी। शनिवार को सांसद दर्शन सिंह चौधरी के निरीक्षण के दौरान बनखेड़ी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर हालिया फर्श निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठे। नगरवासियों ने तराई और घटिया निर्माण को लेकर नाराज़गी जताई। निरीक्षण के दौरान भाजपा के दो सगे भाइयों—नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी और वरिष्ठ नेता संजीव कुमार मालानी—के बयान एक-दूसरे से उलट रहे, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर संदेह और गहरा गया। नगरवासियों ने यात्री सुविधाओं, सफाई और पेयजल जैसी समस्याएं भी उठाईं। सांसद ने रेलवे अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच की आवश्यकता स्पष्ट हो गई।1
- सरकार ग्रुप द्वारा सामूहिक निकाह सम्मेलन हुआ।। 26 जोड़ो ने कहा कुबूल है https://youtu.be/veWn2gNOUbA?si=0b9MrZzLvzycG5oW https://www.facebook.com/share/v/1CpxQD93qo/ https://www.instagram.com/reel/DSw9_zmk15U/?igsh=eGd4OWQ1YTF6bjhh1
- Post by Shivnarayan Maskole1
- मंडी कर्मचारी के अभद्र व्यवहार से नाराज किसान, मंडी प्रबंधन के खिलाफ लगाए नारे.1