Shuru
Apke Nagar Ki App…
करैरा तहसील में शासकीय भूमि घोटाले का आरोप, कलेक्टर से उच्चस्तरीय जांच की मांग
Ram Manohar Mishra
करैरा तहसील में शासकीय भूमि घोटाले का आरोप, कलेक्टर से उच्चस्तरीय जांच की मांग
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- वन विभाग की टीम ने ईंट भट्टे पर कार्यवाही के दौरान की गाली गलौंच, महिला रो रोकर लगाती रही गुहार,VIDEO हुआ वायरल सतनबाड़ा वन परिक्षेत्र के नरवर सव रेंज में वन अमले ने आज एक ईंट भट्टे पर कार्यवाही की जो वन क्षेत्र में लगाया गया था। कार्यवाही के दौरान प्रभारी डिप्टी रेंजर अरविन्द भदोरिया और पूर्व प्रभारी डिप्टी कमल किशोर शर्मा मौजूद थे, मौके पर मौजूद ईंट भट्टा लगाने वाले परिवार की महिला टीम से कार्यवाही ना करने की गुहार लगाती रहीं. कार्यवाही करते हुए कमल किशोर शर्मा महिला की मौजूदगी में उसके पति पर रौब झाड़ते हुए गाली गलौंच करते नजर आए और कार्यवाही के नाम पर एक ट्रॉली ईंट लेकर वन चौकी ले आये,जानकारी के मुताबिक ईंट भट्टा लगाने वाले किसान ब्रजमोहन कुशवाह की अपनी निजी खेती की भूमि है जो शेरगढ़ बीट के 918 कक्ष क्रमांक से लगी हुई है. किसान ने भूमि की सीमा पर लगी पत्थर फरसी के वन विभाग कि भूमि पर निजी उपयोग के लिए ईंट भट्टा लगा कर ईंट पकाई थी जो पिछले साल से लगी हुई है. आज मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे वन विभाग कि टीम उक्त इटो के भट्टे पर कार्यबाही करने पहुंची, इसी दौरान किसान कि पत्नी रो रो कर अधिकारिओं से कार्यबाही ना करने कि गुहार लगाई,इसी दौरान कमालकिशोर शर्मा अपना आपा खो देते हैं ओर वीडियो बना रहे किसान के साथ गाली गलोच कर देते हैं आगे सुनिए क्या कहा किसान ब्रजमोहन कुशवाह ने1
- गुजरात : सोमनाथ मंदिर पर हुए प्रथम आक्रमण के 1000, वर्ष पूर्ण होने के स्मरण में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का शुभारंभ, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का होगा आयोजन।1
- दतिया मध्य प्रदेश कलैक्टर हो तो आप जैसा यह जनसुनवाई किसी फ़ाइल या आवेदन की कहानी नहीं थी… यह दो नन्हे दिलों के भविष्य की पुकार थी। भारत सरकार के सारा पोर्टल पर ऐसे कई दंपती पंजीकृत हैं, जिनकी गोद सूनी है लेकिन दिल भरा हुआ है। जो सक्षम हैं, सुदृढ़ हैं, और किसी बच्चे को सिर्फ़ घर नहीं—माँ-बाप का प्यार, सुरक्षा और पूरा बचपन देना चाहते हैं। जहाँ बच्चों को माता-पिता मिलते हैं और माता-पिता को संतान का सुख। इसी भाव के साथ जनसुनवाई में आए एक बुज़ुर्ग दादा— अपनी उँगली थामे दो मासूम पोते। एक तीन साल का, दूसरा चार साल का। दोनों सगे भाई… और नियति ने उन्हें बहुत जल्दी अनाथ कर दिया। आज उनकी दुनिया, उनकी ढाल, उनका भरोसा—बस दादा हैं। आशीर्वाद योजना के तहत ₹4000 प्रतिमाह सहायता तुरंत शुरू की गई। साथ ही, दादा की सहमति और संतोष से, पूरी जांच-पड़ताल के बाद, यदि किसी स्नेहिल और योग्य दंपती द्वारा गोद लेने का निर्णय होता है— तो यह त्याग नहीं, दो मासूम ज़िंदगियों के लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद होगा। कभी-कभी प्रशासन का काम सिर्फ़ मदद करना नहीं होता… कभी-कभी उसे किसी बच्चे का भविष्य गोद में उठाना पड़ता है। #ChildWelfare #AdoptionMatters #EveryChildDeservesFamily #HopeForChildren #AdministrationWithCompassion #JanSunwai #AshirwadYojana #SARAportal #FutureSecured #HumanityInGovernance #datia #दतिया #मध्यप्रदेश #अमरावती #swapnilwankhadeias #CollectorDatia #MadhyaPradesh #भिंड #ग्वालियर #चंबल #मुरैना #बुंदेलखंड1
- शिवपुरी शहर में कलेक्ट्रेट के पास स्थित बिजली के ट्रांसफॉर्मर के ऊपर एक व्यक्ति चढ़ गया , जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने बेटों के बीच जमीन विवाद के कारण और सुनवाई न होने से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया। कुछ समय बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की समझाइश के बाद बुजुर्ग नीचे उतरने को राजी हुए।2
- भीषण सर्दी से बचाव के लिया गरीबों व दिव्यांग में बांटे गए कंबल...... झांसी हंसारी स्थित मेट्रो नर्सिंग होम हॉस्पिटल के बाहर गरीब असहाय दिव्यांग लोगों को इस शीतलहर और कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए,दिव्यांगजनों को निःशुल्क कंबल वितरण किया गया, जिससे वो असहाय लोग भी ऐसी भीषण ठंड से बच सके,इस कार्यक्रम में 10 से 20 महिला दिव्यांग व पुरुष दिव्यांग बुजुर्ग लोगो को कम्बल वितरण किए गए,अध्यक्ष पूजा शर्मा ने कहा कि हम और हमारी टीम दिन प्रतिदिन ये कम्बल वितरण कर रहे,ऐसे गरीब व असहाय लोगों को बुजुर्ग महिलाओं,माताएं बहनों सभी और दिव्यांगजनों को जो भी एक मुहिम का हिस्सा बनना चाहते हैं जो लोग भी मदद करना चाहते हैं वह हमारे माध्यम से खुद से इसमें शामिल होकर यह कार्य कर सकते हैं, इस मौके पर अधिवक्ता शिरोमणि शर्मा, मेट्रो नर्सिंग होम हॉस्पिटल के डायरेक्टर हरविंदर सिंह, डॉक्टर जावेद,जवाहर सिंह भूरे , हरि ओम वर्मा, गगनप्रीत सिंह, साहिल सिंह ,पूजा शर्मा अध्यक्ष आसरा सोसायटी NGO, कीर्ति वर्मा, निशांत वर्मा बंटी शर्मा,आदि लोग इस कंबल वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहे।2
- भीषण सर्दी को देखते हुए क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ एवं युवा शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वावधान में मानव सेवा का सराहनीय कार्य किया गया। बड़ा गांव गेट बाहर मेरी एवं पलक पैलेस के आसपास क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय के संयोजन में 100 महिला-पुरुष मजदूर एवं जरूरतमंदों को लोअर, इनर, मोजे, मफलर एवं अन्य गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर कमलेश राय, संजीव शर्मा, रामेश्वर राय, आनंद राय, विपिन सिंह, अंकित राय, तानिया राय, अर्चना दुबे, रघुवीर पिपरिया, विशाल गुप्ता, लॉर्ड महाकालेश्वर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती लक्ष्मी राय, शिव कुमारी राय, राधा राय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राजकुमारी, कंचन कुशवाहा, राशि रजक, रीना साहू, नेहा सुमन, अनीता, संगीता, कृष्णा रजक, कमला, शारदा वर्मा, हेमलता वर्मा, रति कुशवाहा, नेहा कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, रानी कुशवाहा, पूनम साहू, सोमवती करी, हर देवी कुशवाहा, सोनम साहू सहित अन्य जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अजीत राय ने कहा कि भीषण सर्दी में जरूरतमंद लोगों को सुरक्षित रखने के लिए महासंघ का सहयोग सदैव खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में महामंत्री दिनेश शिवहरे ने सभी सहयोगियों एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया1
- शिवपुरी में कलेक्ट्रेट के सामने समस्या को लेकर ट्रांसफार्मर पर चढ़ा बुजुर्ग, पूछने पर बोला अधिकारी आएंगे जब बताऊंगा समस्या....1
- नगर में सस्ती सब्जियों से लोगों को राहत:आसपास के गांवों से सप्लाई के कारण घटे दाम, एक महीने बाद बढ़ सकती है महंगाई नरवर नगर मे इस समय सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम कुछ सस्ते चल रहे हैं। करीब 15 दिन पहले जिन सब्जियों के दाम ज्यादा थे, वे अब 15 से 20 रुपए तक कम हो गए हैं। सर्दी के मौसम में सब्जियों की लोकल सब्जियों की आवक बढ़ने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। फिलहाल बाजार में मिर्ची 40 रूपये, आलू 07 रूपये,गाजर 10 रूपये,गोभी 10 रूपये,बैगन 15 रूपये,पलक 10 रूपये,मूली 5 रूपये,मटर 20 रूपये,प्याज़ 15 रूपये प्रति किलो बिक रहा है। इसके अलावा आलू, प्याज और दूसरी रोजाना इस्तेमाल होने वाली सब्जियां भी 10 से लेकर 20 किलो के दाम पर मिल रही हैं। सब्जी बेचने वालों का कहना है कि अभी ज्यादातर सब्जियां आसपास के इलाकों से आ रही हैं, इसलिए दाम कम हैं। लोकल सब्जियों में खर्च कम लगता है, इसी वजह से ग्राहकों को सस्ती मिल रही हैं। लेकिन जैसे ही लोकल सब्जियां खत्म होंगी, बाहर से सब्जियां मंगानी पड़ेंगी। बाहर से आने वाली सब्जियों पर खर्च ज्यादा होगा, जिससे दाम फिर से बढ़ जाएंगे। सब्जी मंडी सोमबार से शनिवार प्रतिदिन रात 3 बजे पुरानी अनाज मंडी मे की जाती हैं1
- सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट जिला शिवपुरी करेरा थाने का बताया जा रहा है करैरा थाने मैं पदस्थ आरक्षक हरेंद्र गुर्जर और राधे जादौन कर रहे अवैध पैसों की मांग, पैसा नहीं देने पर दे रहे 34/2 की कार्यवाही करने की धमकी,पुलिस वालो से परेशान युवक ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार #spshivpuri1