Shuru
Apke Nagar Ki App…
आज दश,हरा के दिन एटा शहर के कालौनी गोस्वामी कालोनी पीपल अड्डा में आज के दानव रूपी रावण राक्षस का अनत किया
Sanjay kulshreshth(Rockey Bhai)
आज दश,हरा के दिन एटा शहर के कालौनी गोस्वामी कालोनी पीपल अड्डा में आज के दानव रूपी रावण राक्षस का अनत किया
More news from Shahjahanpur and nearby areas
- शाहजहांपुर जनपद के तहसील जलालाबाद क्षेत्र के गांव दियुरनिया निवासी रोशन लाल दिनेश सिंह आदि ने उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देने के बाद मंगलवार दोपहर के 12:00 बताया कि उसकी गांव दियुरनिया में गाटा संख्या 28 व गाटा संख्या 26 में भी बाय एक बटे दो का हिस्सेदार है राजस्व विभाग द्वारा अंश का गलत निर्धारण कर दिया गया था जिस कारण उप जिलाधिकारी की अदालत में उसका बाद दायर किया जिसमें उप जिलाधिकारी की अदालत द्वारा इसका एक बटे दो भाग अंश कर दिया गया तथा उन्होंने एक बटा दो अंश पर कब्जा दिलाए जाने के निर्देश दिए1
- *सर्विलांस सेल/एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा कुल 111 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत- 25 लाख रु0) बरामदकर उनके स्वामी को सुपुर्द किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक की बाइट-1
- योगेन्द्र प्रताप सिंह, दैनिक परिवर्तन उदय, जलेसर/एटा। उत्तर प्रदेश। जनपद एटा के तहसील जलेसर के विकास खण्ड अवागढ़ क्षेत्र के एटा-टूंडला मार्ग पर इसौली चौराहे के पास एचपी पेट्रोल पंप के पास नजदीक आज सुबह लगभग 10 बजे एक निराश्रित गौ वंश को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके कारण गौ वंश गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी अवागढ़ डॉo आकाश कुमार त्यागी को सड़क दुर्घटना में एक गौवंश के घायल होने की फोन पर सूचना दी। वेटरिनरी ऑफीसर अवागढ़ डॉo आकाश कुमार त्यागी ने गौ वंश की दुर्घटना को गम्भीरता से लेते हुए राजकीय पशु चिकित्सक चुरथरा डॉo रवि शेखर सिंह को तत्काल मौके पर उपचार के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने घायल गांव वंश को सड़क के किनारे सुरक्षित कर दिया। राजकीय पशु चिकित्सक डॉo रवि शेखर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायल गौवंश का बड़ी गम्भीरता के साथ किया उपचार। स्थानीय लोगों ने घायल गौवंश के उपचार के दौरान डॉo रवि शेखर सिंह का काफी सहयोग भी किया। घायल गौवंश सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण दर्द से बुरी तरह से तड़प रहा था लेकिन उपचार के आधे घण्टे बाद घायल गौवंश को काफी राहत मिली है। जैसा कि हमारे प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज निराश्रित गौवंश को लेकर काफी संवेदनशील और सजग हैं। उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निराश्रित गौ वंश की देखरेख करने के सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं आज वेटरिनरी ऑफीसर अवागढ़ डॉo आकाश कुमार त्यागी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर घायल गौवंश के उपचार हेतु डॉo रवि शेखर सिंह को भेजकर निराश्रित गौवंश के प्रति संवेदन शीलता का उदाहरण पेश किया है, और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के आदेशों का बड़ी तत्परता से अनुपालन किया है। अगर प्रदेश में सभी जिलों में इसी तरह से सभी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी, राजकीय पशु चिकित्सक निराश्रित गौवंश को लेकर गम्भीर और सजग हो जाएं तो प्रदेश में किसी भी निराश्रित गौवंश को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो सकती है। मौके पर राहुल प्रताप सिंह, रमेश पाल सिंह जादौन, सौरभ गुप्ता, प्रमोद कुमार, हाकिम सिंह, जीतेन्द्र कुमार, कादिर खान, राम प्रताप सिंह वकील साहब, लोकन सिंह आदि ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।1
- उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मुरारी गांव की युवती ने अपनी मर्जी से पीएसी सिपाही गोलू भार्गव से शादी की, जबकि उसके परिवार ने उसे किसी अन्य व्यक्ति से शादी करने को कहा था. पुलिस और परिवार के बीच तनाव बढ़ा, और युवती के पिता ने थाने में ही जहर खा लिया। युवती बालिग होने के कारण अपने निर्णय पर कायम रही और गोलू भार्गव के साथ रहने की इच्छा जताई. चिकित्सकों के अनुसार पिता की हालत अब स्थिर है. यह मामला युवा स्वतंत्रता और पारिवारिक संवेदनशीलता के महत्व को दर्शाता है.1
- स्टेट महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज, कानपुर ने शाहजहांपुर को हराया शाहजहांपुर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने किया 52चीं चैंपयिनशिप प्रतियोगिता का उद्घाटन, 13 जिलों की टीमें ले रहीं हिस्सा।1
- अपने बेटे के इलाज को दर दर भटक रहा दलित बाल्मीकि परिवार ईशापुर में अर्जुन के साथ हुई दुर्घटना से खंड खंड हो गई ममता की ममता। निगोही के भटपुरा मिश्र निवासी ममता और रतिराम पर टूटा दुखों का पहाड़ #svbharatnews1
- https://youtu.be/m3I488rrJio?si=E1Lk-0Kq3sV_mlzp1
- डीएम ने गौशाला विस्तार में ढिलाई पर बीडीओ जैतीपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि, 👉सचिव से स्पष्टीकरण तलब शाहजहांपुर, 16 दिसंबर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में ग्राम प्रधानों की लंबित जांच एवं कार्यवाही, गौ-संरक्षण/चारागाह, पशुपालन विभाग की योजनाएं, मनरेगा, अन्नपूर्णा भवन तथा आंगनवाड़ी कायाकल्प कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विकासखंडों में एक-एक गांव का चयन कर मॉडल ग्राम विकसित किया जाए। प्रत्येक मॉडल ग्राम में कूड़ा गाड़ी द्वारा घर-घर कूड़ा संग्रहण अनिवार्य होगा तथा प्रत्येक परिवार से ₹50 प्रतिमाह यूजर चार्ज वसूला जाए। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिवों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही खराब सामुदायिक शौचालयों को दुरुस्त कर एक सप्ताह के भीतर अंदर-बाहर से फोटो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। गौशालाओं के निर्माण, क्षमता वृद्धि एवं चारागाह की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निराश्रित गोवंशों को पकड़कर गौशालाओं में रखा जाए। गौशाला निर्माण/विस्तार में सहयोग न करने वाले ग्राम प्रधानों की पावर सीज करने की चेतावनी दी गई। गौशाला विस्तार में खंड विकास अधिकारी जैतीपुर की स्थिति असंतोषजनक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने बीडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने तथा संबंधित सचिव से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। सभी बीडीओ को एक सप्ताह में गौशालाओं के विस्तार कार्य पूर्ण कराने तथा ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, परियोजना निदेशक अवधेश राम, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। #dmshahjahanpur #cdospn1
- नोएडा गौतम बुद्ध नगर के सिलारपुर गांव में जिम्मेदार अधिकारियो की मिलीभगत के चलते स्वच्छता अभियान और अतिक्रमण अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां नोएडा /सिलारपुर गांव की सड़कों और गलियों में नाले का पानी भरा हुआ है जिससे आम जनता को निकला दुश्वार हो गया है नोएडा प्राधिकरण सिर्फ कागजी स्तर पर ही अतिक्रमण हटाने और साफ सफाई का अभियान चला रहा है जमीनी स्तर कुछ और ही बयां कर रहा है चोक पड़ी सीवर लाइनो की सफाई न होने के कारण सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे बीमारियों का प्रकोप फैला हुआ है सिलारपुर गांव में सड़को पर गंदे पानी का भराव होने और जल निकासी दुरुस्त न होने की समस्या लगभग कई महीनों से बनी हुई है नाला पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण होने से सिलारपुर मेन मार्केट में नाला की सफाई नहीं हो पाती है जिससे सीवर लाइनो और नाला नालियों का गंदा पानी सड़कों पर भरा हुआ है जिससे आम जनता गंदे पानी से होकर निकले को मजबूर है इसका मतलब है कि प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों की साठ गांठ होने के कारण अतिक्रमण और नाले का सफाई सिर्फ कागजी स्तर तक ही सीमित रह गई है3