ब्रेकिंग न्यूज : पुलिस की वाहन जांच में ट्रक से विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार गोपालगंज उत्पाद पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच में जादोपुर थाना क्षेत्र के राजवाही गांव के पास से एक मिनी ट्रक से लाखों रुपए के विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक से पूछताछ के बाद उसे मध निषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस की एक टीम एसआई साकेत सुमन के नेतृत्व में राजवाही गांव के पास वाहन जांच शुरू की। इस दौरान एक प बंगाल नंबर के एक मिनी ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो ट्रक में छुपा कर रखी गई 2356 पीस विदेशी शराब 8 पीएम और ऑफिसर चॉइस जिसकी कुल मात्रा 424.06 लीटर बरामद की गई। पकड़ी गई शराब की बाजार कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। वही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र के करनपुरा धरानी गांव निवासी उमेश राय के 20 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार के रूप में की गई...
ब्रेकिंग न्यूज : पुलिस की वाहन जांच में ट्रक से विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार गोपालगंज उत्पाद पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच में जादोपुर थाना क्षेत्र के राजवाही गांव के पास से एक मिनी ट्रक से लाखों रुपए के विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक से पूछताछ के बाद उसे मध निषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस की एक टीम एसआई साकेत सुमन के नेतृत्व में राजवाही गांव के पास वाहन जांच शुरू की। इस दौरान एक प बंगाल नंबर के एक मिनी ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो ट्रक में छुपा कर रखी गई 2356 पीस विदेशी शराब 8 पीएम और ऑफिसर चॉइस जिसकी कुल मात्रा 424.06 लीटर बरामद की गई। पकड़ी गई शराब की बाजार कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। वही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र के करनपुरा धरानी गांव निवासी उमेश राय के 20 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार के रूप में की गई...
- अगर सभी इंसान रोज ही व्यायाम करें, योगा करें... कभी भी बीमार नहीं होंगे... स्वस्थ हुए खुशहाल जीवन ही आनंद का पर्याय है.1
- Post by Tk singh Singh1
- Post by Santosh kumar1
- नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के नौरंगिया -कप्तानगंज मार्ग के मिश्रौली रेलवे ढाले पर अवैध रूप से गन्ना लदा ट्राले की चालक को मिर्गी का दौरा पड़ गया। संजोग अच्छा रहा की रेलवे ढाला बंद रहने से ट्रैक्टर खड़ा रहने के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। लोगों ने सभी ट्राला चालकों की स्वास्थ्य जांच कराने की मांग की है1
- *पुलिस केंद्र, सारण में आयोजित रैतिक परेड का एसपी ग्रामीण द्वारा किया गया निरीक्षण।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सारण 23 दिसंबर 225 सारण आज दिनांक-23.12. 2025 को पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा पुलिस केंद्र, सारण में आयोजित रैतिक परेड एवं बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र, सारण का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण ने परेड की सलामी ली और परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों के पहनावे, अनुशासन, फिजिकल फिटनेस तथा परेड कौशल का विस्तृत निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पी.टी. एवं परेड प्रर्दशन का अवलोकन कर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों के समर्पण की सराहना की गयी एवं इस दौरान प्राप्त त्रुटियों के सुधार संबंधी आवश्यक जानकारी एवं प्रेरक दिशा-निर्देश दिया गया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सुचारु कानून-व्यवस्था, बेहतर पुलिसिंग और जनता में विश्वास बनाए रखने के लिए पुलिस बल का शारीरिक रूप से फिट होना तथा कौशलयुक्त प्रशिक्षण प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर परेड में शामिल पुलिसकर्मियों ने उत्साह और अनुशासन के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन किया।1
- 1करोड़ 80लाख के हुआ चोरी थावे मंदिर में.. #reelsvideoシ #reelsfypシ #vairalreels #thave #vairalvideo1
- मुस्लिम समुदाय हिंसा से जुड़े लोग नहीं होते,,, हाँ, एक बात जरुर है कि इस्लामिक धर्म की नींव हिंसा के बेगैर नहीं हुआ था.. लेकिन आगे चलकर पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद साहब ने इल्लाहि फरमान दिया कि भाईचारा और मुहब्बत से जीना ही उचित जिंदगी है. ईमानदारी बेहतर है, चुगलखोर और चोर दोनों ही गुनहगार होंगे. मिलजुलकर रहने से तरक्की और प्यार बढ़ता है1
- Post by Tk singh Singh1
- Post by Santosh kumar1