बहोरीबंद।पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर अचानक दविश देकर चार लोगों को सट्टा पट्टी काटते पकड़ा है।पुलिस ने आरोपी सट्टेबाजों के कब्जे से 3 नग मोबाइल जिनकी कीमत 26 हजार व नगदी दो हजार से अधिक रुपए जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने बताया कि शुक्रवार को एक पुलिस टीम बनाकर विश्वसनीय व्यक्ति व्दारा सूचना मिलने पर कि कटहा मोहल्ला बहोरीबंद मंदिर , मयूर मार्केट, पशु चिकित्सालय बहोरीबंद के पास अलग अलग स्थानो पर कुछ व्यक्ति सट्टा पट्टी काट रहे है कि सूचना पर निरीक्षक अखलेश दाहिया द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ रेड कार्यवाही की गयी, कटहा मोहल्ला मंदिर के पास आरोपी -- सत्यनारायण बर्मन पिता पूरन लाल बर्मन उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कटहा मोहल्ला बहोरीबंद , एवं बसंत भुमिया पिता बेडीलाल भुमिया उम्र 40 वर्ष निवासी कटहा मोहल्ला बहोरीबंद , थाना बहोरीबंद जिला कटनी एंव मयूर मार्केट के सामने आरोपी-- संतराम पटेल पिता घनश्याम पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम खरगंवा थाना बहोरीबंद , थाना बहोरीबंद जिला कटनी तथा पशु चिकित्सालय मार्केट के पास आरोपी- वीरेन्द्र कुमार ऊर्फ छोटू पाल पिता दादूराम पाल(गडारी) उम्र 27 वर्ष निवासी गाताखेडा ,थाना बहोरीबंद जिला कटनी के मोबाईल फोन के माध्यम से व सटटा पटटी लेख कर सट्टे के अंको पर रुपये पैसो का दाव लगवाकर लेन-देन कर लोगो को लालच देकर अवैध लाभ अर्जित करते मिलने पर आरोपियो के कब्जे से 03 नग मोबाईल रियल मी कंपनी , ओप्पो व वीवो के मोबाईल फोन कीमती करीबन 26,000/- रुपये व सटटे की रकम 2260 रू जप्त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 4 (क)सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । आरोपी सत्यनारायण बर्मन एवं बसंत भुमिया के कथन लेख किये जाने पर इनके व्दारा बताया गया कि जैनू बर्मन इन्हे 400/- रुपये प्रतिदिन की मजदूरी से सटटा पटटी कटवाता है और यह सटटा पटटी काटकर जैनू बर्मन को देते है जो मामले मे आरोपी जैनू बर्मन के विरुद्ध धारा 49 बीएनएसएस बढायी गयी है जो आरोपी जैनू बर्मन की तलाश जारी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अखलेश दाहिया, सहायक उपनिरीक्षक अनुराग पाठक प्रधान आरक्षक रमेश सिह, भोलाराम गुप्ता आरक्षक अतुल श्रीवास्तव , दीपक सिह , आकाश साहू , कोमल शा , बृजेश सिह की सराहनीय भूमिका रही।पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में एकाएक अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिसिया कार्यवाही से हड़कंप मच गया है।
बहोरीबंद।पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर अचानक दविश देकर चार लोगों को सट्टा पट्टी काटते पकड़ा है।पुलिस ने आरोपी सट्टेबाजों के कब्जे से 3 नग मोबाइल जिनकी कीमत 26 हजार व नगदी दो हजार से अधिक रुपए जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने बताया कि शुक्रवार को एक पुलिस टीम बनाकर विश्वसनीय व्यक्ति व्दारा सूचना मिलने पर कि कटहा मोहल्ला बहोरीबंद मंदिर , मयूर मार्केट, पशु चिकित्सालय बहोरीबंद के पास अलग अलग स्थानो पर कुछ व्यक्ति सट्टा पट्टी काट रहे है कि सूचना पर निरीक्षक अखलेश दाहिया द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ रेड कार्यवाही की गयी, कटहा मोहल्ला मंदिर के पास आरोपी -- सत्यनारायण बर्मन पिता पूरन लाल बर्मन उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कटहा मोहल्ला बहोरीबंद , एवं बसंत भुमिया पिता बेडीलाल भुमिया उम्र 40 वर्ष निवासी कटहा मोहल्ला बहोरीबंद , थाना बहोरीबंद जिला कटनी एंव मयूर मार्केट के सामने आरोपी-- संतराम पटेल पिता घनश्याम पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम खरगंवा थाना बहोरीबंद , थाना बहोरीबंद जिला कटनी तथा पशु चिकित्सालय मार्केट के पास आरोपी- वीरेन्द्र कुमार ऊर्फ छोटू पाल पिता दादूराम पाल(गडारी) उम्र 27 वर्ष निवासी गाताखेडा ,थाना बहोरीबंद जिला कटनी
के मोबाईल फोन के माध्यम से व सटटा पटटी लेख कर सट्टे के अंको पर रुपये पैसो का दाव लगवाकर लेन-देन कर लोगो को लालच देकर अवैध लाभ अर्जित करते मिलने पर आरोपियो के कब्जे से 03 नग मोबाईल रियल मी कंपनी , ओप्पो व वीवो के मोबाईल फोन कीमती करीबन 26,000/- रुपये व सटटे की रकम 2260 रू जप्त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 4 (क)सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । आरोपी सत्यनारायण बर्मन एवं बसंत भुमिया के कथन लेख किये जाने पर इनके व्दारा बताया गया कि जैनू बर्मन इन्हे 400/- रुपये प्रतिदिन की मजदूरी से सटटा पटटी कटवाता है और यह सटटा पटटी काटकर जैनू बर्मन को देते है जो मामले मे आरोपी जैनू बर्मन के विरुद्ध धारा 49 बीएनएसएस बढायी गयी है जो आरोपी जैनू बर्मन की तलाश जारी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अखलेश दाहिया, सहायक उपनिरीक्षक अनुराग पाठक प्रधान आरक्षक रमेश सिह, भोलाराम गुप्ता आरक्षक अतुल श्रीवास्तव , दीपक सिह , आकाश साहू , कोमल शा , बृजेश सिह की सराहनीय भूमिका रही।पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में एकाएक अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिसिया कार्यवाही से हड़कंप मच गया है।
- “जेल गया, खेत में रात गुजारी… अब जिला पंचायत की लड़ाई | देवकीनंदन पटेल का दर्द और दावा” 🔥1
- 20 से 30 हजार रूपए प्रति क्विंटल....?1
- 🔴 जबलपुर में मामूली विवाद बना मौत की वजह: ई-रिक्शा चालक की गला रेतकर हत्या | Jabalpur ISBT Murder Case 》 📍 जबलपुर | संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News 》 जबलपुर में सड़क पर हुआ एक मामूली विवाद देखते ही देखते खौफनाक हत्या में बदल गया। ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर के बाद हुई कहासुनी के दौरान एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना शहर के ISBT क्षेत्र, कॉफी हाउस के सामने की है, जहाँ रविवार शाम बीच सड़क पर वारदात को अंजाम दिया गया। --- 🔴 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 5:30 बजे ई-रिक्शा चालक पवन अहिरवार (40 वर्ष) अपने वाहन से जा रहा था। इसी दौरान उसकी ई-रिक्शा की टक्कर एक बाइक से हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार युवक और उसके साथी से कहासुनी शुरू हो गई। 》 प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद बढ़ते ही बाइक सवार युवक ने अचानक चाकू निकाला और पवन अहिरवार के गले पर जोरदार वार कर दिया। हमले के बाद आरोपी युवक अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। --- 🚑 अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने लहूलुहान हालत में पड़े पवन अहिरवार को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक माढ़ोताल थाना क्षेत्र के राजीव नगर का निवासी था और पेशे से ई-रिक्शा चालक था। --- 👮♂️ पुलिस जांच में जुटी, 5 टीमें गठित घटना की सूचना मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस और सीएसपी भगत सिंह गोठरिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। सीएसपी ने बताया कि — > “प्रथम दृष्टया मामला वाहन की टक्कर के बाद हुए विवाद का है। आरोपी की पहचान के लिए 5 पुलिस टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” --- 📸 बीच सड़क मची अफरा-तफरी हत्या की वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बीच सड़क खून से लथपथ शव देख लोग सहम गए। कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। --- ❓ उठते सवाल इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं — क्या मामूली सड़क विवाद अब जानलेवा बनते जा रहे हैं? क्या शहर में अपराधियों का डर खत्म हो चुका है? क्या सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की सुरक्षा पर्याप्त है? --- 📌 पुलिस का कहना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में हत्या का केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=Lhq4lHqUQ4B_uUMX2
- नगर के शास्त्री वार्ड में युवक ने फांसी लगाकर दी जान परिजनों ने लगाएं झूठी शिकायत पर पुलिस द्वारा धमकी देने के आरोप1
- उत्तर प्रदेश विधानसभा समय-समय पर कार्रवाई, छापेमारी हुई है। नेता विरोधी दल से झूठ बुलवाया जा रहा। देश में दो नमूने एक दिल्ली में, एक यूपी में। कोडीन सिरप से यूपी में कोई मौत नहीं हुई है। NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। अन्य राज्यों में मौत के मामले सामने आए। समय आने पर बुलडोजर भी चलेगा। कोई भी आरोपी छूटेगा नहीं। विपक्ष पर बोले सीएम योगी- बुलडोजर एक्शन के वक्त चिल्लाना मत'' लखनऊ : विधानसभा में सीएम योगी का बयान.1
- “संघर्ष रोज़ है, लेकिन मुस्कान ज़रूरी है 😊”1
- यह 1 एकड़ जमीन में 3 लाख रुपए तक की होती हैं फसल।1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=Lhq4lHqUQ4B_uUMX4