*स्मृति शेष #राजेंद्र प्रसाद सिंह की मनाई गई,61वीं #पुण्यतिथि एवं #बेलसंड रीगा #विधायक का सम्मान #समारोह* शिवहर/जिले के तरियानी प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर हाई स्कूल परिसर में रविवार को स्मृति शेष राजेंद्र प्रसाद सिंह की 61वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर बेलसंड के नवनिर्वाचित विधायक अमित कुमार रानू एवं रीगा के नवनिर्वाचित विधायक बैद्यनाथ प्रसाद का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बेलहिया पंचायत के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार पप्पू द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया। सम्मान समारोह में मुखिया प्रतीनिधी, नीरज कुमार पप्पू तथा पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला परिषद सदस्य मनीष कुमार ने दोनों विधायकों को साल, पगड़ी एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। मंच पर उपस्थित विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्मृति शेष राजेंद्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर बेलसंड विधायक अमित कुमार रानू ने अपने संबोधन में कहा कि जनता उनसे एक-एक दिन के कार्यों का हिसाब मांग सकती है और वे इसके लिए सदैव तैयार हैं। उन्होंने धान खरीद, मोथा तूफान सहित किसानों से जुड़ी समस्याओं का उल्लेख करते हुए आश्वासन दिया कि यदि किसी किसान को अनुदान से वंचित किया गया है तो वे इस विषय में शीघ्र ही माननीय कृषि मंत्री रामकृपाल यादव से मुलाकात करेंगे। वहीं रीगा विधायक बैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि भले ही वे रीगा से विधायक हैं, लेकिन तरियानी उनकी जन्मभूमि है। इसलिए वे विधायक अमित कुमार रानू के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। जिला परिषद सदस्य मनीष कुमार ने कहा कि उन्होंने बैद्यनाथ प्रसाद के मार्गदर्शन में जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है और आज उनके विधायक बनने से तरियानी क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने दोनों विधायकों को बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। अंत में मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार पप्पू ने कहा कि वर्तमान में कई सड़क निर्माण कार्यों में अनियमितताएँ पाई जा रही हैं, जिस पर कार्रवाई की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने प्रत्येक पंचायत में समिति बनाकर योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य करने की बात कही। द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए जिला #संवाददाता विनोद सिंह #राजपूत की रिपोर्ट
*स्मृति शेष #राजेंद्र प्रसाद सिंह की मनाई गई,61वीं #पुण्यतिथि एवं #बेलसंड रीगा #विधायक का सम्मान #समारोह* शिवहर/जिले के तरियानी प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर हाई स्कूल परिसर में रविवार को स्मृति शेष राजेंद्र प्रसाद सिंह की 61वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर बेलसंड के नवनिर्वाचित विधायक अमित कुमार रानू एवं रीगा के नवनिर्वाचित विधायक बैद्यनाथ प्रसाद का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बेलहिया पंचायत के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार पप्पू द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया। सम्मान समारोह में मुखिया प्रतीनिधी, नीरज कुमार पप्पू तथा पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला परिषद सदस्य मनीष कुमार ने दोनों विधायकों को साल, पगड़ी एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। मंच पर उपस्थित विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्मृति शेष राजेंद्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर बेलसंड विधायक अमित कुमार रानू ने अपने संबोधन में कहा कि जनता उनसे एक-एक दिन के कार्यों का हिसाब मांग सकती है और वे इसके लिए सदैव तैयार हैं। उन्होंने धान खरीद, मोथा तूफान सहित किसानों से जुड़ी समस्याओं का उल्लेख करते हुए आश्वासन दिया कि यदि किसी किसान को अनुदान से वंचित किया गया है तो वे इस विषय में शीघ्र ही माननीय कृषि मंत्री रामकृपाल यादव से मुलाकात करेंगे। वहीं रीगा विधायक बैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि भले ही वे रीगा से विधायक हैं, लेकिन तरियानी उनकी जन्मभूमि है। इसलिए वे विधायक अमित कुमार रानू के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। जिला परिषद सदस्य मनीष कुमार ने कहा कि उन्होंने बैद्यनाथ प्रसाद के मार्गदर्शन में जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है और आज उनके विधायक बनने से तरियानी क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने दोनों विधायकों को बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। अंत में मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार पप्पू ने कहा कि वर्तमान में कई सड़क निर्माण कार्यों में अनियमितताएँ पाई जा रही हैं, जिस पर कार्रवाई की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने प्रत्येक पंचायत में समिति बनाकर योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य करने की बात कही। द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए जिला #संवाददाता विनोद सिंह #राजपूत की रिपोर्ट
- विवादित वायरल वीडियो पर क्या बोले भाजपा के पूर्व विधायक रामनरेश यादव, देखे वीडियो..... #PariharVidhansabha #parihar #Pakistan #viralvideoシ #bihar1
- इतिहास की ओर पहला कदम… ✊🔥 रविवार को भारतीय क्रांतिकारी संगठन (HSRA) की पहली बैठक केसरिया स्थित बौद्ध स्तूप परिसर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस बैठक में जुड़े हुए साथियों ने देश, संविधान, न्याय और जनसंघर्ष के मुद्दों पर खुलकर विचार साझा किए। चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के विचारों से प्रेरित यह पहल आज के दौर में अन्याय, भ्रष्टाचार और दमन के खिलाफ एक नई चेतना का संकेत है। यह सिर्फ़ बैठक नहीं थी, यह संगठन, संकल्प और संघर्ष की शुरुआत थी। जो साथी अभी तक नहीं जुड़ पाए हैं — आने वाले समय में आप भी इस आंदोलन का हिस्सा बन सकते हैं। सच, साहस और सेवा ही हमारा रास्ता है। 📍 स्थान: बौद्ध स्तूप, केसरिया (बिहार) 📅 दिन: रविवार क्रांति विचार से शुरू होती है… और संगठन से मज़बूत बनती है। 🔖 हैशटैग #भारतीय_क्रांतिकारी_संगठन #HSRA #क्रांति_की_शुरुआत #केसरिया #बौद्ध_स्तूप #युवा_शक्ति #संविधान_बचाओ #जन_संघर्ष #बिहार #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- Post by Ashok Kumar mahto1
- नेताओ और उद्योगपति की भूख शांत क्यो नही हो रही है ? पवन कुमार शर्मा1
- एक ही आवेदन में होगा पूरे परिवार के जमीन का दाखिल- खारीज,- बिहार के राजस्व भूमि सुधार मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा। #न्यूजबिहारकीआवाज #vijaykumarsinha #bihargovernment #bhumisudhar #BiharNews1
- उमेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के बैनर तले कार्यक्रम कराया1
- Post by Shivlala Kumar1
- सीतामढ़ी में CRPF व SSB जवान के घर चोरी, मौके पर खोजी कुत्ते को जांच के लिए बुलाया गया है, सुरक्षा बलों से जुड़े परिवार के घर में चोरी होने से इलाके में दहशत कायम है। सोनबरसा थाना क्षेत्र के फरछहिया गांव में सुरक्षा बलों से जुड़े परिवार के घर चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। गांव निवासी सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर तथा एसएसबी के दो जवानों के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने सीढ़ी के सहारे घर के पीछे से प्रवेश कर करीब चार लाख रुपये मूल्य के जेवरात एवं लगभग पंद्रह हजार रुपये नकद चोरी कर लिया। पीड़ित परिवार के अनुसार, एसएसबी जवान विजय कुमार ने बताया कि वे फरछहिया गांव के निवासी हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के 42वीं बटालियन, बहराइच (नेपाल बॉर्डर) में कार्यरत हैं। उनके पिता श्री भोला राम सीआरपीएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर जमशेदपुर (टाटा) में पदस्थापित हैं और वे भी ड्यूटी पर बाहर हैं। वहीं, छोटे भाई अजय कुमार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन नंबर बटालियन एसएसबी में जवान के रूप में कार्यरत हैं। #sitamarhi #sitamarhipolice1
- ये लूट — 👉 सिर्फ बिहार में? या पूरे हिंदुस्तान में? अगर ये गलत है — तो कार्रवाई क्यों नहीं? और अगर ये सही है — तो सरकार 266 रुपये का ढिंढोरा क्यों पीट रहे है? 📌 ये वीडियो आरोप नहीं, किसान और दुकानदार की आवाज़ है। #यूरिया_लूट #600_यूरिया #किसान_शोषण #रिश्वतखोरी #कालाबाज़ारी #शिवराज_सिंह_चौहान #रामकृपाल_यादव #जिला_प्रशासन_जवाब_दे #कृषि_विभाग #अनावश्यक_दवा #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1