जाले में भीषण सड़क हादसा, कार और मालवाहक की टक्कर में दंपती गंभीर जाले में भीषण सड़क हादसा, कार और मालवाहक की टक्कर में दंपती गंभीर जाले (दरभंगा): जाले–घोघराहा मुख्य सड़क पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मदौली चौक और घोघराहा के बीच सहसपुर गांव के राम टोल जाने वाले कट के पास ऑरा कार और टाटा 407 मालवाहक वाहन के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग तेज आवाज सुनकर मौके पर दौड़ पड़े। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल दंपती को कार से बाहर निकाला और जाले सीएचसी पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक अपनी पत्नी को दरभंगा में आयोजित परीक्षा में शामिल कराने ले जा रहा था। वहीं, टाटा 407 ट्रक पर यूरिया खाद लदी थी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर जाले थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। साथ ही घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। घायल दंपती की पहचान सीतामढ़ी जिला के बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मझुपकौनी गांव निवासी 23 वर्षीय रहिमा और उनके पति मो. महताब के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। ✍️ रिपोर्टर: अरशद दीवान News भारत GN
जाले में भीषण सड़क हादसा, कार और मालवाहक की टक्कर में दंपती गंभीर जाले में भीषण सड़क हादसा, कार और मालवाहक की टक्कर में दंपती गंभीर जाले (दरभंगा): जाले–घोघराहा मुख्य सड़क पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मदौली चौक और घोघराहा के बीच सहसपुर गांव के राम टोल जाने वाले कट के पास ऑरा कार और टाटा 407 मालवाहक वाहन के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग तेज आवाज सुनकर मौके पर दौड़ पड़े। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल दंपती को कार से बाहर निकाला और जाले सीएचसी पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक अपनी पत्नी को दरभंगा में आयोजित परीक्षा में शामिल कराने ले जा रहा था। वहीं, टाटा 407 ट्रक पर यूरिया खाद लदी थी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर जाले थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। साथ ही घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। घायल दंपती की पहचान सीतामढ़ी जिला के बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मझुपकौनी गांव निवासी 23 वर्षीय रहिमा और उनके पति मो. महताब के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। ✍️ रिपोर्टर: अरशद दीवान News भारत GN
- Post by Satyam kumar Chaudhary1
- Post by Aman Kumar1
- सुरसंड पुलिस ने कुम्मा में माननीय न्यायालय से निर्गत, देखिय पूरी वीडियो1
- दरभंगा महाराज की तीसरी पत्नी अंतिम महारानी कामसुंदरी देवी का निधन शोक के बीच रिश्तेदार संपत्ति के लिए आपस में उलझे- VIDEO वायरल....1
- Post by अनार जीत दास पेंटर4
- Post by 99BIHAR1
- फ्री टिकट फ्री वीजा हाथ से न जाए यह मौका दुबई की सबसे बड़ी कंपनी डायरेक्ट लाइन इंटरव्यू 15 और 18 जनवरी को DARBHANGA TEST & TRAINING INSTITUTE ADDRESS: KRISHNA BUILDING, OPPOSITE KAJARIYA TILES SHOWROOM, KAMTAUL BELONA ROAD, MABBI CHOWK, DARBHANGA - 847306 Contact No: +91-93233533871
- Post by Satyam kumar Chaudhary1