त्यौहारों पर अनहोनी से बचाव को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे थाना परिसर में व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न पिड़ावा, आगामी त्यौहारों में चोरी सहित अन्य वारदातों को रोकने के लिए थानाधिकारी सुरेश गुर्जर की अध्यक्षता ओर पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार के मुख्य आतिथ्य में थाना परिसर में व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस ने व्यापारियों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली।आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शहर में सजगता के साथ कार्य करने ओर अनहोनी वारदातों पर लगाम लगाने के लिए सलाह मशविरा किया गया।जिसमे व्यापारियों के सहयोग के दुकानों पर सड़क की तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाने पर सहमति जताई गई।वही शहर में निगरानी के लिए सीपीओ की नियुक्ति करने पर सहमति बनी।सीपीओ रात्रि में गश्त कर चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाने का काम करेंगे।वही आगामी पर्व स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी हर्षौल्लास ओर शांति के मनाने का आह्वान किया गया।मीटिंग में किराना व्यापार संघ अध्यक्ष सुनील कासलीवाल, धीरेंद्र जैन, विपुल जैन, अशफाक मोहम्मद, अकरम मंसूरी, कोटड़ी सरपंच हरीराम गोचर,सोहनलाल यादव,जीवन जैन,मोनू जिंदल,त्रिलोक जैन सहित कई व्यापारी शामिल रहे।
त्यौहारों पर अनहोनी से बचाव को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे थाना परिसर में व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न पिड़ावा, आगामी त्यौहारों में चोरी सहित अन्य वारदातों को रोकने के लिए थानाधिकारी सुरेश गुर्जर की अध्यक्षता ओर पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार के मुख्य आतिथ्य में थाना परिसर में व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस ने व्यापारियों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली।आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शहर में सजगता के साथ कार्य करने ओर अनहोनी वारदातों पर लगाम लगाने के लिए सलाह मशविरा
किया गया।जिसमे व्यापारियों के सहयोग के दुकानों पर सड़क की तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाने पर सहमति जताई गई।वही शहर में निगरानी के लिए सीपीओ की नियुक्ति करने पर सहमति बनी।सीपीओ रात्रि में गश्त कर चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाने का काम करेंगे।वही आगामी पर्व स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी हर्षौल्लास ओर शांति के मनाने का आह्वान किया गया।मीटिंग में किराना व्यापार संघ अध्यक्ष सुनील कासलीवाल, धीरेंद्र जैन, विपुल जैन, अशफाक मोहम्मद, अकरम मंसूरी, कोटड़ी सरपंच हरीराम गोचर,सोहनलाल यादव,जीवन जैन,मोनू जिंदल,त्रिलोक जैन सहित कई व्यापारी शामिल रहे।
- जिले में जल सरंक्षरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को किया पुरस्कृत आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1
- पहले चित्तौड़, फिर उदयपुर, बेंगलुरु और अहमदाबाद… शहर बदले, पहचान बढ़ी। 👉 दो महिलाओं से शुरू हुआ सफर, आज 25 आत्मनिर्भर बहनों तक पहुँचा। अपने हाथों से स्वदेशी प्रोडक्ट बनाकर पूरे भारत में नाम कमाया। चित्तौड़ में पहचान हो या न हो, देशभर में इन बहनों की मिसाल है। लेकिन अफ़सोस… “घर की मुर्गी दाल बराबर” स्थानीय स्तर पर इन्हें विदेशी बताकर पहले लिस्ट में रखा, फिर नाम ही गायब कर दिया। 👉 यह किसके इशारे पर हुआ? “दूध का दूध, पानी का पानी” होना अभी बाकी है। अब ये बहनें रुकी नहीं हैं — नई रणनीति तैयार है 🔥 Next गुजरात 🇮🇳 “हौसले बुलंद हों तो रास्ते खुद बनते हैं।”2
- भोपाल मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी सबसे ज्यादा ठंड मालवा निमाड़ इंदौर उज्जैन संभाग में भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री1
- श्री लक्ष्मीपति भगवान ठाकुर जी महाराज आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा1
- Post by SWADESH KI AWAZ NEWS1
- कन्नौद मे है मुक्ति धाम जहा मिलती है आध्यात्मिक शांति और जीवन से मुक्ति कन्नौद,मध्यप्रदेश के देवास जिले का कन्नौद नगर मैं चार इंसान के अंतिम विश्राम के स्थान है जहां नगर के नगरवासी अपने प्रियजनों के अंतिम विदाई देने आते हैं। इन चारों जीवन मुक्ति के स्थान में एक है भूतेश्वर मुक्ति धाम जहां इस आधुनिक युग में वह सब समुचित व्यवस्था मिलती है जो अंतिम विदाई के समय लगती है। अपने प्रियजन को कांधे पर रखकर लाने के लिए सीढ़ी , कपाल क्रिया से लेकर दाह संस्कार के लिए नाम मात्र के शुल्क पर लकड़ी उपलब्ध होती है। कोई पांच एकड़ भूमि में फैले यह धाम में गुलाव वाटिका,पितृ पर्वत,पक्की सिमेंट की सडक ,चारों तरफ हरियाली,शब रखने और श्रृद्धांजलि देने का बड़ा हाल , दो शिवालय , अस्थियां रखने का लाकर, चौबीस घंटे चौकीदार, गर्म और ठंडे पानी की मशीन,तीन जलस्त्रोत आमजन को गर्मी के समय गला तर करने की बड़ी पानी की टंकी,के साथ बहुत कुछ सुविधाएं आज यहा पर आप देख सकते हैं। सन 1976 तक उजाड़ पड़ा यह स्थान नगर की प्रगति का उपहास का केंद्र रहा पर उसके बाद नगर से ही तीन लोगों ने इसको संवारने के लिए मुक्ति धाम में अमावस की काली रात में सत्यकथा रखी और इस स्थान को संवारने का काम शुरू किया अनेक बाधा को पार करते हुए इस भूमि को चारों तरफ से तार फेंसिंग किया यह स्थान नगर से वाहर होने से इमारती लकड़ी चोरी से ले जाने का रास्ता रहा कारण इस भूमि के तीन ओर शासकीय सड़क मार्ग है। मुख्य गेट के सामने इन्दौर बेतूल मार्ग,एक तरफ पुराने स्टेट के समय हरदा से इन्दौर जाने का झुनझुना मार्ग तक जाने का मार्ग और पीछे ना झुनझुना मार्ग जो सीधे पानीगांव होते हुए कमलापुर जाता था इस मार्ग का उपयोग चोरी से माल परिवहन होता था इस कारण मुक्ति धाम उन लोगों की शरणार्थी रहा है उनको रोकना भी अनेक बार सीधे मौत से साक्षात्कार था किन्तु किसी नेक काम का हौसला हो तो मौत से भी लड़कर जीत हो सकती है और हुआ भी यही । इस भूमि को अपराधियों से मुक्त कराने में तत्कालीन पुलिस अधिकारीयो का सहयोग आज की शान बनी है।इस भूमि पर आज हरे भरे छायादार और फलदार वृक्ष लगे हुए हैं। इस भूमि के संरक्षण में तीन से दो हुए फिर भी अविरल यह कारवां चलता रहा और सन दो हज़ार में नगर के कुछ लोग इस पुनीत सेवा में आगे बढ़े जिसमें प्रमुख रूप से श्री जोरावरसिह फौजी जो तभी से आज तक समिति के अध्यक्ष हैं श्री रमेशचन्द्र डाबी,श्री नरसिंह धूत,श्री राधेश्याम खत्री वार्ड पार्षद,श्री शंकरलाल दलवी लेखा-जोखा अधिकारी,श्री रमेश डाबी मुख्य पर्यावरण,श्री रमेश राठौर , श्री मधुर अग्रवाल, बृजेश धूत ,श्री संतोष पंडा ,पंडित प्रमोद मेहता आज इस अभियान के लिए सतत प्रयत्नशील है। इस भूमि के देखरेख नगर पंचायत अधिकारी श्री अनिल जोशी का सदैव विशेष सहयोग बना हुआ है। इस तरह से एक समिति के सदस्य तन-मन-धन से कार्यरत हैं। इस समिति के कुछ सदस्य पूर्व में अपने जीवन काल तक जुड़े रहे उसमें श्रीरामचंद्र जी अग्रवाल,श्री ब्यकंटेश सिंगी का सहयोग आज उनकी स्मृति करा रहा है। इसी के साथ असंख्य उन दानवीर भामाशाह पुरुष जिन्होंने इस समिति पर भरोसा कर अपनी ओर से अनेक सुविधाएं संस्था के नाम की है। भूतेश्वर मुक्ति धाम की अलौकिक यात्रा की एक झलक इस समाचार के साथ सभी के समक्ष साझा की जा रही है।1
- #Crime गोरखपुर: 30 टन मिलावटी चना पकड़ा: चमड़ा रंगने वाला औरामाइन केमिकल लगाकर चने को पीला चमकदार बनाया जा रहा था। ये केमिकल प्रतिबंधित और जहरीला है। मां तारा ट्रेडर्स इस चने की 375 बोरी बेच भी चुका है...1
- श्री लक्ष्मी नाथ भगवान शिव शंकर जी वासक राज महाराज गोविन्द सांवरिया सेठ जी आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1
- अशोकनगर करीला मेला 2026 की तैयारियां तेज, कलेक्टर–एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा1