यूपी में दबंगों की गुंडागर्दी: लखनऊ में छात्रा के साथ कमरे में घुसकर मारपीट लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां छात्रा शालिनी चौरसिया ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उसके कमरे में घुसकर उसके साथ मारपीट की। पीड़िता के अनुसार, घटना के बाद जब वह थाने पहुंची, तो पुलिस ने अभी तक उसकी FIR दर्ज नहीं की है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। छात्रा का कहना है कि उसे धमकाया गया और गंभीर चोटें आईं, लेकिन शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों और छात्रों में इस मामले को लेकर नाराज़गी है और वे आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सामाजिक संगठनों और महिला सुरक्षा से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि आरोप सही हैं, तो यह कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है। अब सभी की निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि क्या इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी और पीड़िता को न्याय मिलेगा या नहीं।
यूपी में दबंगों की गुंडागर्दी: लखनऊ में छात्रा के साथ कमरे में घुसकर मारपीट लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां छात्रा शालिनी चौरसिया ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उसके कमरे में घुसकर उसके साथ मारपीट की। पीड़िता के अनुसार, घटना के बाद जब वह थाने पहुंची, तो पुलिस ने अभी तक उसकी FIR दर्ज नहीं की है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। छात्रा का कहना है कि उसे धमकाया गया और गंभीर चोटें आईं, लेकिन शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों और छात्रों में इस मामले को लेकर नाराज़गी है और वे आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सामाजिक संगठनों और महिला सुरक्षा से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि आरोप सही हैं, तो यह कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है। अब सभी की निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि क्या इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी और पीड़िता को न्याय मिलेगा या नहीं।
- MKMukesh KumarSarojani Nagar, Lucknowऐसे कुत्तों को जेल में डलवा दो4 hrs ago
- MKMukesh KumarSarojani Nagar, Lucknowkya ho raha hai4 hrs ago
- UUser6999Manatu, Palamu🙏48 min ago
- UUser10091Bharatpur, Rajasthan👏2 hrs ago
- UUser10091Bharatpur, Rajasthan👏2 hrs ago
- UUser4403Chitarpur, Ramgarh🙏2 hrs ago
- MKMukesh KumarSarojani Nagar, Lucknow😍4 hrs ago
- *👆ब्रेकिंग न्यूज़ 🖥️🖥️ प्राइम टीवी 🖥️🖥️ लेटेस्ट अपडेट उन्नाव जिले की कोतवाली अजगैन क्षेत्र से ✍️* *📡--📺prime📺 TV---📡* *👉दो स्टंट बाज बाइकसवार युवकों का वॉयरल हुए वीडियो को अजगैन पुलिस ने बड़ी ही गंभीरता से लिया संज्ञान और युवकों पर की क़ानूनी कार्यवाई (कोतवाली अजगैन क्षेत्र से) ➡️वहीं कोतवाली अजगैन पुलिस ने वॉयरल हुए वीडियो को संज्ञान में लेकर दोनों युवकों को बाइक सहित गिरफ्तार कर मोटर साइकिल को सीज कर याता यात पुलिस ने दोनों युवकों पर जुर्माना लगाकर की कड़ी कानूनी कार्रवाई ✍️ 👉 ऐसे ही लेटेस्ट ख़बरों को प्राइम टीवी चैनल की स्क्रीन पर देखते रहिए सहयोगी क्षेत्रीय संवाददाता पत्रकार अनिल सिंह चौहान के साथ ✍️* *➡️प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से क्षेत्रीय संवाददाता (तहसील हसनगंज) ज़िला उन्नाव यूपी* * 👉संपर्क सूत्र मो0न0*📞🪀9569621769*4
- Post by Anoopshukla1
- सर्विलांस सेल व थाना स्तर की संयुक्त टीमों द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम हुए करीब 30 लाख रुपये कीमत के 160 मोबाइल फोन किये गये बरामद1
- औकात से बड़ा सपना देखने का दाम रखो क्योंकि ऊपर वाला हमेशा देखता है1
- मेयूपीउन्नाव4
- उन्नाव में लेडी डॉन व गैंग पर प्लाट कब्जा और 2 लाख गुंडा टैक्स मांगने का आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार एंकर - ख़बर उन्नाव से है जहां उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने कथित लेडी डॉन दिव्या अवस्थी और उसके गैंग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने उसके आवासीय प्लाट पर कब्जा कर लिया है और कब्जा छोड़ने के एवज में दो लाख रुपये “गुंडा टैक्स” की मांग कर रही हैं। पीड़ित के अनुसार पैसे न देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पीड़ित ने बताया कि ग्रामसभा मझरा पीपरखेड़ा गैर-एहतमाली, परगना हड़हा में स्थित 41.82 वर्गमीटर का प्लाट उसने 18 नवंबर 2024 को सावित्री देवी पत्नी विनय कुमार से खरीदा था। प्लाट पर उसने नींव और बाउंड्री भी बनवा ली थी। कुछ दिन पूर्व जब वह अपने प्लाट पर पहुँची तो पाया कि नींव व बाउंड्री को गिराकर कब्जा कर लिया गया है। बता दे कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद उसे जानकारी मिली कि कब्जा कथित रूप से दिव्या अवस्थी, और उसके सहयोगी अपराधी नासिर दलाल, मोनू उर्फ लूटेरा, राघवेंद्र अवस्थी, अतुल दूबे, मिठ्ठू उर्फ सुनील गुप्ता, और सारिक ने किया है। पीड़िता का दावा है कि जब वह शिकायत लेकर दिव्या अवस्थी के फार्महाउस पहुँची, तो गैंग के लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज की और धमकाते हुए कहा कि “बिना भाभी को गुंडा टैक्स दिए कोई प्लाट नहीं बना सकता।” आरोप है कि दिव्या अवस्थी ने उससे दो लाख रुपये लाने को कहा और धमकी दी कि “पैसा न दिया तो प्लाट भूल जाओ, और दिखाई दी तो गंगा में फेंकवा दूँगी।” पीड़ित ने बताया कि वह गरीब परिवार से है और दैनिक मजदूरी कर के पैसे जोड़कर यह प्लाट खरीदा था। धमकियों से भयभीत होकर जब वह थाने पहुंची तो उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। अब पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का आरोप है कि गैंग आसपास के कई प्लाटों पर भी इसी तरह कब्जा कर चुका है। फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जबकि पीड़ित लगातार न्याय की मांग कर रही है। बाइट - योगेश पीड़ित बाइट - सक्षम राठौर पीड़ित4
- Post by Anoopshukla1
- Post by धर्मराज4
- Meke money online free masterclass अभी रजिस्टर करें1