**जटोआ मार्ग का निर्माण कार्य शुरू जनता में खुशी की लहर विधायक शहजिल इस्लाम का जताया आभार**। भोजीपुरा( बरेली)- भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जटोआ का संपर्क मार्ग लंबे समय से जर्जर व गड्ढा युक्त था राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था इस पर लगातार ग्रामवासी क्षेत्रीय विधायक शहज़िल इस्लाम अंसारी से रोड डलवाने की मांग कर रहे थे जिस पर विधायक के प्रयास से अब यह रोड पास भी हुआ और कार्य भी प्रारंभ हो गया रोड के ठेकेदार बसपा नेता इकरार प्रधान ठेकेदार ने बताया लगभग एक किलोमीटर की यह सड़क 3 मीटर चौड़ी पड़ेगी जिसमें ढाई सौ मीटर आबादी में सीसी रोड डलवाया जाएगा तो वहीं 750 मी डामर रोड डलवाया जाएगा गुणवत्ता भी बेहतर रहेगी उन्होंने बताया अनुमानित 20 से 22 लख रुपए का इसका बजट है आज हम भी रोड का दौरा करने गए ग्राम वासियों में प्रमुख रूप से नूर हसन अंसारी ,युवा व्यापारी मोहम्मद सोहेल अंसारी, वसीम अख्तर अंसारी, बीडीसी सदस्य प्रत्याशी इस्लाम अंसारी, आलम अंसारी समेत गांव के अधिकांश लोग मौजूद रहे और इस कार्य के लिए विधायक का आभार प्रकट किया वही ग्राम के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली
**जटोआ मार्ग का निर्माण कार्य शुरू जनता में खुशी की लहर विधायक शहजिल इस्लाम का जताया आभार**। भोजीपुरा( बरेली)- भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जटोआ का संपर्क मार्ग लंबे समय से जर्जर व गड्ढा युक्त था राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था इस पर लगातार ग्रामवासी क्षेत्रीय विधायक शहज़िल इस्लाम अंसारी से रोड डलवाने की मांग कर रहे थे जिस पर विधायक के प्रयास से अब यह रोड पास भी हुआ और कार्य भी प्रारंभ हो गया रोड के ठेकेदार बसपा नेता इकरार प्रधान ठेकेदार ने बताया
लगभग एक किलोमीटर की यह सड़क 3 मीटर चौड़ी पड़ेगी जिसमें ढाई सौ मीटर आबादी में सीसी रोड डलवाया जाएगा तो वहीं 750 मी डामर रोड डलवाया जाएगा गुणवत्ता भी बेहतर रहेगी उन्होंने बताया अनुमानित 20 से 22 लख रुपए का इसका बजट है आज हम भी रोड का दौरा करने गए ग्राम वासियों में प्रमुख रूप से नूर हसन अंसारी ,युवा व्यापारी मोहम्मद सोहेल अंसारी, वसीम अख्तर अंसारी, बीडीसी सदस्य प्रत्याशी इस्लाम अंसारी, आलम अंसारी समेत गांव के अधिकांश लोग मौजूद रहे और इस कार्य के लिए विधायक का आभार प्रकट किया वही ग्राम के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली
- बरेली के नवाबगंज में बरेली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की उसके बाद किडनैप करके परिवार वालों से 15 लाख की फिरौती मांगी बरेली पुलिस ने 24 घंटे में घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिक किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है बरेली पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना होने से टल गई1
- बरेली पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ➡ दिवंगत विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल के परिजनों से की मुलाकात ➡ सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर हमला ➡ बोले– अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा ➡ 2027 विधानसभा चुनाव में फिर भाजपा सरकार बनने का दावा1
- Post by Furkankhan1
- *सुबह होते ही भूसी भरे ओवरलोड ट्रक भरते हैं फर्राटे कभी भी हो सकता है हादसा* बरेली /बीसलपुर बरेली हाईवे मार्ग पर सुबह होते ही भूसी व गन्ने से भरे ट्रक ओवरलोड वाहन किसी भी दिन हो सकता है बड़ा हादसा आरटीओ विभाग के अधिकारी इस और नहीं दे रहे हैं बिल्कुल ध्यान ओवरलोड वाहनों से आए दिन कस्बा भुता में आए दिन ओवरलोड वाहनों की वजह से लगता है जाम2
- बरेली। थाना भमोरा #bareillypolice द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडा की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों की 91 किलोग्राम डोडा सहित गिरफ्तारी के सम्बन्ध में जानकारी देते श्री नितिन कुमार क्षेत्राधिकारी आंवला।1
- बोलेरो ने बाइक सवार भाइयों को रौंदा, करीब 50 मीटर तक घसीटता ले गया वाहन**1
- Post by Raunak Ali Ansari1
- उत्तर प्रदेश के बरेली में कस्बा रिठौरा को CHC अस्पताल मिल गया है स्थानीय लोगों को उपचार के लिए अब दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा कस्बे में अस्पताल खुलने से लोगों में एक खुशी की लहर है1