'मुहब्बत' पाने को जन्म देने वाली माँ का कर दिया क़त्ल.. अब दोस्त के साथ पकड़ा गया गोमित राठी हरियाणा के यमुनानगर में सरपंच की पत्नी बलजिंद्र कौर की हत्या का रहस्य पुलिस जांच में सुलझ गया है। यह हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि खुद महिला के सगे बेटे गोमित राठी और उसके दोस्त पंकज ने मिलकर की थी। लंबे समय से मां-बेटे के बीच एक लड़की को लेकर शुरू हुए तनाव और टकराव ने इस पवित्र रिश्ते को जघन्य वारदात में बदल दिया। इसी मर्डर को करने को वह इंग्लैंड से भारत लौटा था। बलजिन्द्र कौर और उनके बेटे गोमित राठी के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। विवाद के चलते करीब दो वर्ष पहले गोमित राठी को इंग्लैंड भेज दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद मां–बेटे के बीच तनाव बना रहा। वह उस लड़की से विवाह को साफ इंकार कर चुकी थी.. जिसे वह अपनी मुहब्बत बताता था.. इसी जूनून मे अब उसने अपनी माँ को गला घोंट मार दिया।
'मुहब्बत' पाने को जन्म देने वाली माँ का कर दिया क़त्ल.. अब दोस्त के साथ पकड़ा गया गोमित राठी हरियाणा के यमुनानगर में सरपंच की पत्नी बलजिंद्र कौर की हत्या का रहस्य पुलिस जांच में सुलझ गया है। यह हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि खुद महिला के सगे बेटे गोमित राठी और उसके दोस्त पंकज ने मिलकर की थी। लंबे समय से मां-बेटे के बीच एक लड़की को लेकर शुरू हुए तनाव और टकराव ने इस पवित्र रिश्ते को जघन्य वारदात में बदल दिया। इसी मर्डर को करने को वह इंग्लैंड से भारत लौटा था। बलजिन्द्र कौर और उनके बेटे गोमित राठी के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। विवाद के चलते करीब दो वर्ष पहले गोमित राठी को इंग्लैंड भेज दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद मां–बेटे के बीच तनाव बना रहा। वह उस लड़की से विवाह को साफ इंकार कर चुकी थी.. जिसे वह अपनी मुहब्बत बताता था.. इसी जूनून मे अब उसने अपनी माँ को गला घोंट मार दिया।
- शिव मंदिर सेक्टर 5 अग्निशमन केंद्र, पंचकुला1
- जग ज्योति धाम बिजड़पुर के महंत श्री राजेंद्र पुरी महाराज ने भारत सरकार से गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने की करी मांग l1
- आज साथियों के सहयोग से जरूरत मंद व्यक्तियों को गर्म जुराब ,कैप्स,और शूज़ वितृत किए गए . अतुल महाजन1
- Post by Up Lal Mohammed Khan1
- सहारनपुर । जनपद सहारनपुर में ऑपरेशन सवेरा के तहत थाना मिर्जापुर पुलिस और शातिर नशा तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। थाना मिर्जापुर पुलिस शेरपुर पोलो रोड पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार होने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। कुछ दूरी पर उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने दोबारा पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान नदीम पुत्र नाजिम, निवासी रायपुर, थाना मिर्जापुर के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, चार कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल और 550 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, नदीम के खिलाफ एनडीपीएस, गौकशी और आर्म्स एक्ट समेत करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी1
- Post by IndiaNews 9Live1
- Post by Uday Singh3
- Post by Anoopshukla1