सिसई : *गुमला रांची एनएच फोरलेन बाईपास में खुला अत्याधुनिक सुविधा युक्त "अंकू ढाबा"* सिसई (गुमला)। सिसई के ग्राम पोटरो गुमला रांची एनएच 23 फोरलेन बाईपास में बूढ़ा महादेव के समीप अंकू ढाबा खोला गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने फीता काट कर किया। उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी, वार्ड सदस्य रीता देवी, विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के संरक्षक मुकेश श्रीवास्तव डेविड, रोहित शर्मा, समाज सेवी डॉ कुमार एवं जनार्दन साहु शामिल हुए। ढाबा के संचालक बजरंग साहु ने ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह ढाबा अत्याधुनिक सुविधा युक्त है और इसमें शाकाहारी, मांसाहारी भोजन सहित चाइनीज एवं साउथ इंडियन फूड का उत्तम व्यवस्था मिलेगा। *शुद्धता एवं स्वच्छता पर विशेष जोर* ढाबे के संचालक ने कहा कि फूड सेफ्टी मानक के अनुसार सभी प्रकार के व्यंजनों को अच्छी क्वालिटी के फूड सामग्रियों से बनाया जाएगा। वहीं उन्होंने स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि ग्राहकों को पीने का शुद्ध पानी तथा बैठने के लिए स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। *असहाय राहगीरों को मिलेगा मुफ्त भोजन* संचालक ने कहा कि असहाय राहगीर व भिक्षाटन मांगने वालों को हमारे ढाबा में मुफ्त भोजन कराया जाएगा। मौके पर सोनू साहु, नागेंद्र साहु, धनेश्वर साहु, ओमप्रकाश साहु, तरुण साहु, आलोक साहु, आनंद साहु, लालू साहु, इंदु देवी, संतोषी देवी, पुष्पा देवी, जानकी देवी, सालों देवी, अंजू देवी, इंद्राणी देवी, विधवानी कुमारी, संपति देवी सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।
सिसई : *गुमला रांची एनएच फोरलेन बाईपास में खुला अत्याधुनिक सुविधा युक्त "अंकू ढाबा"* सिसई (गुमला)। सिसई के ग्राम पोटरो गुमला रांची एनएच 23 फोरलेन बाईपास में बूढ़ा महादेव के समीप अंकू ढाबा खोला गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने फीता काट कर किया। उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी, वार्ड
सदस्य रीता देवी, विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के संरक्षक मुकेश श्रीवास्तव डेविड, रोहित शर्मा, समाज सेवी डॉ कुमार एवं जनार्दन साहु शामिल हुए। ढाबा के संचालक बजरंग साहु ने ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह ढाबा अत्याधुनिक सुविधा युक्त है और इसमें शाकाहारी, मांसाहारी भोजन सहित चाइनीज एवं साउथ इंडियन फूड का उत्तम व्यवस्था
मिलेगा। *शुद्धता एवं स्वच्छता पर विशेष जोर* ढाबे के संचालक ने कहा कि फूड सेफ्टी मानक के अनुसार सभी प्रकार के व्यंजनों को अच्छी क्वालिटी के फूड सामग्रियों से बनाया जाएगा। वहीं उन्होंने स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि ग्राहकों को पीने का शुद्ध पानी तथा बैठने के लिए स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। *असहाय राहगीरों को मिलेगा मुफ्त भोजन* संचालक ने
कहा कि असहाय राहगीर व भिक्षाटन मांगने वालों को हमारे ढाबा में मुफ्त भोजन कराया जाएगा। मौके पर सोनू साहु, नागेंद्र साहु, धनेश्वर साहु, ओमप्रकाश साहु, तरुण साहु, आलोक साहु, आनंद साहु, लालू साहु, इंदु देवी, संतोषी देवी, पुष्पा देवी, जानकी देवी, सालों देवी, अंजू देवी, इंद्राणी देवी, विधवानी कुमारी, संपति देवी सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।
- Post by Manoj Singh1
- Dil tuta tuta mera peyar1
- Ek kahani....MAA.1
- मुस्लिम युवा मंच ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया पुतला दहन1
- शिकार समझकर सामने लगे हिरण के पोस्टर पर मगरमच्छ टूट पड़ा। पूरी ताकत लगाने के बाद भी जब उसे समझ आया कि यह असली शिकार नहीं बल्कि सिर्फ एक पोस्टर है, तब तक देर हो चुकी थी। न शिकार मिला, न इज़्ज़त बची। इस मज़ेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बेचारे मगरमच्छ के लिए हंसते-हंसते तरस भी खा रहे हैं। #ViralVideo #FunnyReels #Wildlife #Crocodile #PosterFail #FunnyMoment #InternetLaughs1
- Krish ka gana sunega Ritik Roshan Oraon #adhuniknagpurisong1
- कार्मेल स्कूल हजारीबाग के प्रांगण में के.जी. पेरेंट्स नाइट का भव्य आयोजन _____ नन्हे बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन, अभिभावक हुए भावविभोर ____ ऐसे मंच बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं: मुख्य अतिथि ___ ऐसे कार्यक्रम बच्चों की अभिव्यक्ति क्षमता, सामाजिक व्यवहार और आत्मबल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं: प्रधानाचार्या _____ हजारीबाग। कार्मेल विद्यालय हजारीबाग के प्रांगण में शनिवार को के.जी. पेरेंट्स नाइट का भव्य एवं उल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मंच पर अपनी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का दिल जीत लिया। पूरा विद्यालय परिसर तालियों और मुस्कान से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आकाश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई), हजारीबाग द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात बच्चों ने नृत्य, समूह गीत, कविता पाठ और लघु नाटिकाओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों का आत्मविश्वास, मंच अनुशासन और उत्साह देखकर अभिभावक भावविभोर हो उठे और लगातार तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि आकाश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के जीवन की सबसे मजबूत नींव होती है। कार्मेल विद्यालय जिस समर्पण और स्नेह के साथ छोटे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है, वह सराहनीय है। ऐसे मंच बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर सविता मेरी ए.सी. ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि के.जी. स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों की अभिव्यक्ति क्षमता, सामाजिक व्यवहार और आत्मबल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बच्चों की आज की प्रस्तुति उनके उज्ज्वल भविष्य की झलक है। इस सफल आयोजन में शिक्षकों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग की अहम भूमिका रही है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की रंग-बिरंगी वेशभूषा, आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति और मासूम भाव-भंगिमाओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अहम किरदार अदा किया। 👇👇 https://youtu.be/ceZTcX6Q0uA?si=F1eJRN2OT4tA4spn1
- मेरा काम1