Shuru
Apke Nagar Ki App…
Durgesh Chandawara
More news from Nawada and nearby areas
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1
- रजौली के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल पुलिस की बड़ी कार्रवाई 1000 लिटर देशी शराब जप्त1
- नीलगाय@घोड़परास को नवादा में किया जा रहा शूट आउट _______________ घोड़परास एवं जंगली सुअर नियंत्रण को शूटर की तैनाती, पंचायत स्तर पर की जा रही कार्रवाई _________________ नवादा लाइव नेटवर्क। जिले के विभिन्न पंचायतों से घोड़परास (नीलगाय) एवं जंगली सुअरों के कारण फसलों को हो रहे नुकसान से संबंधित प्राप्त शिकायतों के आलोक में जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश के आदेशानुसार जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शूटर को बुलाया गया है। इसी क्रम में वर्तमान में शूटरों द्वारा महुली पंचायत में घोड़परास नियंत्रण का कार्य किया जा रहा है,जिसमें कुल 26 (छब्बीस) घोड़परास को मार गिराया गया है,जबकि भगवानपुर पंचायत में भी उक्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, आगे प्राप्त होने वाली शिकायतों के आलोक में अन्य पंचायतों में भी चरणबद्ध रूप से शूटर के माध्यम से घोड़परास एवं जंगली सुअर नियंत्रण की कार्रवाई की जाएगी। वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गैर-वन क्षेत्र में घोड़परास (नीलगाय) एवं जंगली सुअरों के आखेट हेतु संबंधित पंचायत के मुखिया को प्राधिकृत किया गया है। किसानों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर संबंधित मुखिया, प्राधिकृत आखेटक (Shooter) से संपर्क स्थापित कर घोड़परास (नीलगाय) एवं जंगली सुअरों के आखेट हेतु उनकी सेवाएं ले सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा किसानों के हितों की रक्षा हेतु इस संपूर्ण प्रक्रिया की सतत निगरानी की जा रही है तथा आवश्यकता के अनुसार आगे भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।2
- हुंकार: सामाजिक न्याय और अधिकार की ओर बढ़ते कदम नामकुम में ओबीसी अधिकार सम्मेलन का भव्य आयोजन1
- 35 वर्षों से ठगाते आ रहे बिहार के लोगों ने इस बार भी रास्ता नहीं बदला, कैसे होगा सुधार?1
- Maharashtra Times डबल इंजन रोड from Maharashtra1
- Mr chhotelal naya varsh ki hardik shubhkamnaen2
- सघन वाहन जांच अभियान, 160 से अधिक वाहनों पर 10 लाख से अधिक का जुर्माना नवादा लाइव नेटवर्क। जिला परिवहन पदाधिकारी, नवादा नवीन कुमार पांडेय के दिशा_ निर्देश में मंगलवार को समाहरणालय गेट, हिसुआ, नारदीगंज रोड सहित जिले के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर संबंधित पदाधिकारियों द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहिया वाहनों में हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता, ट्रिपल लोडिंग, भारी वाहनों का फिटनेस, बीमा (इंश्योरेंस), प्रदूषण प्रमाण-पत्र, परमिट की वैधता, वाहन पर हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) सहित अन्य यातायात नियमों की सघन जांच की गई। जांच के क्रम में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 160 से अधिक वाहनों को चिन्हित करते हुए कुल ₹10.10 लाख से अधिक का जुर्माना किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस प्रकार का अभियान आगे भी नियमित रूप से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा। आमजनों से अपील की गई है कि वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें तथा यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि दोपहिया वाहनों के परिचालन में हेलमेट की अनिवार्यता सुनिश्चित करने हेतु “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” की नीति को सख्ती से लागू किया जाएगा। सभी पेट्रोल पंप मालिकों/संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त नीति का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।2