Shuru
Apke Nagar Ki App…
ख़बर ap tk
Reeport 100
ख़बर ap tk
More news from Jabalpur and nearby areas
- नाबालिगों ने हॉकी से हमला किया, छात्रों से पैर पड़वाए, स्कूल में दबदबा बनाने के लिए पीटते हुए वीडियो बनाया, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया1
- कक्कू भैया का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है भदौरा धाम के नाम से जिसमें कई लोगों ने आपत्ति जताई इसके बाद कक्कू भैया ने लोगों से मांगी माफी। #reel #viral #tranding #chhatarpur #Ghuwara1
- 📍जबलपुर। न्यू ईयर से पहले अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उड़ीसा से मध्यप्रदेश लाई जा रही गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। इस कार्रवाई में कुल 599 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक सपोर्ट कार की तलाश जारी है। - ↪️ मुखबिर की सूचना से शुरू हुआ ऑपरेशन - बुधवार सुबह जबलपुर STF को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गांजा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर STF की टीम गठित की गई और छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई। - ↪️ 152 किलोमीटर तक चला फिल्मी पीछा - सूचना के आधार पर जब ट्रक छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्यप्रदेश की ओर बढ़ा, तो STF की टीम लगातार उसके पीछे लगी रही। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक को पीछे से खाली दिखाया था, जिससे यह मालवाहक खाली प्रतीत हो रहा था। हालांकि शक के आधार पर STF ने ट्रक का पीछा जारी रखा और करीब 152 किलोमीटर तक हाईवे और जंगल के रास्तों पर ट्रक को फॉलो किया। - ↪️ अनूपपुर में जेसीबी लगाकर रोका गया ट्रक - जैसे ही ट्रक मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले के घने जंगल क्षेत्र में पहुंचा, STF ने पहले से तैयार योजना के तहत सड़क पर जेसीबी लगाकर ट्रक को रोका। ट्रक में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई, लेकिन उनके जवाब संदिग्ध पाए गए। - ↪️ गुप्त चैंबर से बरामद हुआ गांजा - तलाशी के दौरान ट्रक के पीछे बने गुप्त चैंबर को खोला गया, जहां भारी मात्रा में गांजा छुपाकर रखा गया था। जांच में कुल 599 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि ट्रक को खासतौर पर तस्करी के लिए डिजाइन कराया गया था, ताकि बाहर से वह खाली नजर आए। - ↪️ दो तस्कर गिरफ्तार, सपोर्ट कार फरार - STF ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि ट्रक के पीछे एक सपोर्ट कार चल रही थी, जो पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गई। उसकी तलाश के लिए अलग से टीम गठित की गई है। - ↪️ न्यू ईयर पार्टी के लिए थी सप्लाई - STF अधिकारियों के अनुसार, बरामद किया गया गांजा न्यू ईयर पार्टी के दौरान मध्यप्रदेश के महाकौशल, बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र सहित अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाना था। समय रहते कार्रवाई होने से तस्करों की बड़ी योजना नाकाम हो गई। - ↪️ जांच जारी, नेटवर्क खंगाल रही STF - फिलहाल STF तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क, ट्रक मालिक और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और आगे और गिरफ्तारियां भी संभव बताई जा रही हैं। --- 📍 स्थान: जबलपुर / अनूपपुर, मध्यप्रदेश 🗣️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 📰 SachTakPatrikaNews1
- शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या हॉस्टल बिल्डिंग गौरझामर ग्राम में 2017 में बनी अब 2025 की स्थिति में हालत बदतर1
- रीछ के हमले से बाल-बाल बचे 48 साल के शख्स, पानी की बोतल और चीखें बनीं जान की ढाल! पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगल में दिल दहला देने वाली घटना अजयगढ- मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की झिंना बीट में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के बाहर शौच के लिए गए एक 48 वर्षीय व्यक्ति पर अचानक रीछ ने हमला बोल दिया। पीड़ित इमरत अहिरवार (पिता सरमन अहिरवार), निवासी भापतपुर कुर्मियान, किसी तरह अपनी सूझबूझ से जान बचाकर भाग निकले। इमरत ने बताया कि आज दिनांक 28 दिसबर 2025 को सुबह 6 बजे रीछ के हमले के दौरान उन्होंने पास पड़ी पानी की बोतल को जोर से रीछ के मुंह मे मारा और तेज चीखें मारकर शोर मचाया। इससे घबराया रीछ हमला छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। इस बहादुरी भरे प्रतिरोध ने उनकी जान बचा ली, हालांकि हमले में वे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव वाले तुरंत पहुंचे और घायल इमरत को अजयगढ़ अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज किए और मामले की जांच शुरू कर दी है। टाइगर रिजर्व क्षेत्र में रीछों के हमले की यह घटना जंगल और गांवों के बीच बढ़ते संघर्ष को उजागर करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे हमलों से बचने के लिए शोर मचाना और प्रतिरोध करना प्रभावी तरीका हो सकता है।4
- Post by User32131
- अजयगढ़ में तेज रफ्तार का कहर: स्विफ्ट और छोटा हाथी की टक्कर में एक दर्जन लोग घायल अजयगढ़ (पन्ना): अजयगढ़ क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया। स्विफ्ट कार और छोटा हाथी (टेंपो ट्रैवलर) की जोरदार भिड़ंत में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि स्विफ्ट कार के दोनों एयरबैग मौके पर ही खुल गए। घटना का विवरण जानकारी के अनुसार, अतर्रा (उत्तर प्रदेश) निवासी धीरज अवस्थी अपने परिवार के साथ पन्ना स्थित जुगुल किशोर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी स्विफ्ट कार अजयगढ़ के संतराम ढाबा के पास पहुंची, सामने से आ रहे छोटा हाथी से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को तत्काल अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को पन्ना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की सूची घायलों में शामिल हैं: धीरज अवस्थी (पिता राजा अवस्थी, उम्र 26 वर्ष) आकांक्षा अवस्थी (पिता राजा अवस्थी, उम्र 25 वर्ष) रश्मि अवस्थी (पिता राजा अवस्थी, उम्र 22 वर्ष) कंचन अवस्थी (पति नीरज अवस्थी, उम्र 29 वर्ष) विमला अवस्थी (पति राजा अवस्थी, उम्र 55 वर्ष) छवि पांडे (पिता दया शंकर, उम्र 27 वर्ष) अद्विक (पिता नीरज, उम्र 11 माह) सभी ऊपर बताए गए अतर्रा निवासी हैं। इसके अलावा छोटा हाथी में सवार: शंकर प्रसाद (पिता बेटा लाल, उम्र 36 वर्ष) संदीप कुशवाहा (पिता किशन, उम्र 30 वर्ष) हरिओम कुशवाहा (पिता शंकर लाल) – सभी अजयगढ़ निवासी। पुलिस कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को मुख्य कारण माना जा रहा है।4
- जबलपुर सांसद जी के पास समय नहीं खिलाड़ियों की समस्याओ को सुनने का आशीष दुबे जी खिलाड़ियों का भविस्य ख़त्म करने की धमकी दी जा रही है आप इन बच्चो की समस्या का समाधान करें1
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वादिष्ट भोजन कर रहे हैं मप्र के बच्चों के लिए भोजन के लिए थाली भी नहीं आखिर इस तरह का पक्षपात क्यों1