Shuru
Apke Nagar Ki App…
महाराजा बिजली पासी जी के जन्म दिन पर भारी संख्या में लोग पधार कर समारोह का सम्मान किया *इंडिया कि आवाज न्यूज चैनल से रोहित कुमार की खास रिपोर्ट* आज 25 दिसम्बर 2024 को ग्राम पंचायत भवन तेलियार बाजार में महाराजा बिजली पासी जी के जन्म दिन पर भारी संख्या में पधार कर समारोह का सम्मान किया जिसमें ग्राम के माननीय जितेन्द्र भार्गव जी,भल्लू राम शाक्य जी,श्यामनारायण शाक्य जी, रामचन्द्र भार्गव, उमाशंकर भार्गव जी, सदाराम भार्गव जी, दिलीप शुक्ला जी, और ग्राम के अनेको कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे और समारोह की शोभा बढ़ाई
Rohit kumar {पत्रकार}
महाराजा बिजली पासी जी के जन्म दिन पर भारी संख्या में लोग पधार कर समारोह का सम्मान किया *इंडिया कि आवाज न्यूज चैनल से रोहित कुमार की खास रिपोर्ट* आज 25 दिसम्बर 2024 को ग्राम पंचायत भवन तेलियार बाजार में महाराजा बिजली पासी जी के जन्म दिन पर भारी संख्या में पधार कर समारोह का सम्मान किया जिसमें ग्राम के माननीय जितेन्द्र भार्गव जी,भल्लू राम शाक्य जी,श्यामनारायण शाक्य जी, रामचन्द्र भार्गव, उमाशंकर भार्गव जी, सदाराम भार्गव जी, दिलीप शुक्ला जी, और ग्राम के अनेको कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे और समारोह की शोभा बढ़ाई
More news from Lakhimpur Kheri and nearby areas
- लखीमपुर नगरपालिका द्वारा आयोजित लखीमपुर खेल महोत्सव के समापन में पड़ा रंग में भंग 4 दिन तक लगातार शानदार ढंग से चले खेल महोत्सव के समापन में हुड़दंगियों और मनबढ़ों के चलते अराजकता की स्थिति उत्पन्न हुई मैच के बाद क्रिकेट की विजेता टीम के हुल्लड़ करने पर और किसी के द्वारा पिच खोदे जाने पर हुड़दंग किये जाने पर मंच से ही बिफरे सदर विधायक योगेश वर्मा जम कर लगाई हुड़दंग करने वालों को करारी फटकार भावुक होकर दिल रोने की बात कही अगली बार से महोत्सव न करवाने की बात भी कही सदर विधायक ने ग्राउंड को पहले की तरह करने की बात कही और ग्राउंड को खुदवा देने की बात भी कही क्रिकेट फाइनल की विजेता टीम समर्थकों के साथ हुल्लड़ करती हुई मंच के पास तक हुड़दंग करते हुए आई समर्थकों ने फाइनल जीतने के घमण्ड में चूर होकर पिच पर मोटर सायकिलों को भी घुमाया और लहराया, पिच को खोदे जाने का भी आरोप1
- लखीमपुर खीरी जिले में लूट की बड़ी वारदात। राजापुर मंडी से लखनऊ के लिए जा रहे हैं अदरक व्यापारी से हाईवे पर हुई 390000 की लूट। मारुति वैन सवार पांच युवकों ने ई-रिक्शा से जा रहे अदरक व्यापारी को रोक कर गन पॉइंट पर 3,90,000 लूट लिए।लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। नेशनल हाइवे पर दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी। सदर कोतवाली क्षेत्र की घटना। एसपी खुद पहुंचे मौके पर। घटना का ले रहे जायजा।1
- शिक्षा संघर्ष मोर्चा/फाउंडेशन के द्वारा किया गया धौरहरा की धरोहर कार्यक्रम आयोजन शुक्रवार को होगा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन। धौरहरा खीरी। शिक्षा संघर्ष मोर्चा/फाउंडेशन के द्वारा कस्बे के एक मैरिज हाल मे आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता धौरहरा की धरोहर कार्यक्रम मे कस्बा सहित क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों ने अपनी सुन्दर सुन्दर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। बुधवार की शाम को कस्बा धौरहरा के शान्ति गोविन्द मैरिज हाल मे शिक्षा संघर्ष मोर्चा/फाउंडेशन के द्वारा धौरहरा की धरोहर सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व शिक्षा संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश गंभीर के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसमें कस्बे के सन राइज एकेडमी,पीसीएल, जय मिश्रा कोचिंग सेंटर,राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय इंटर कॉलेज सहित क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों ने गीत संगीत, सोलो एवं डांस प्रतियोगिता मे अपनी अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम मे निर्णायक मंडल के मुख्य रुप मे बद्री प्रसाद यादव,शुभी मिश्रा,रेखा रानी,शुभी मिश्रा मौजूद रही। धौरहरा की धरोहर के रुप मे संस्था के द्वारा स्व. समलिया प्रसाद मिश्र को चुना गया जिनका सम्मान उनके पुत्र योगेंद्र मिश्रा को दिया गया। कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले बच्चों को संस्था के अध्यक्ष महेश गंभीर ने शील्ड व प्रसास्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी धौरहरा सुरेश मिश्रा, सुदीप निगम, अधिवक्ता संघ तहसील धौरहरा के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार त्रिवेदी, जितेंद्र दीक्षित, विवेक सिंह ठाकुर,संजय दीक्षित, अभय अवस्थी, अनुज अवस्थी, राजहंस मिश्रा,मीडिया प्रभारी उपेंद्र मिश्रा सहित संस्था के सदस्य मौजूद रहे। संस्था के अध्यक्ष ने बताया की शुक्रवार को रामवाटिका धाम मे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमें शिक्षक सम्मान, प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक, कवि व पत्रकार सम्मान किया जाएगा2
- लखीमपुर खीरी - जिले में लूट की बड़ी वारदात इंडिया की आवाज राजापुर मंडी से लखनऊ के लिए जा रहे अदरक व्यापारी से हाईवे पर हुई तीन लाख नब्बे हजार रुपये की हुई लूट मारुति वैन सवार पांच युवकों ने ई-रिक्शा से जा रहे अदरक व्यापारी को रोक कर गन पॉइंट पर 3,90,000 लूट लिए पुलिस महकमे में मचा हड़कंप नेशनल हाइवे पर दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी सदर कोतवाली क्षेत्र की घटना1
- मालती मेमोरियल हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर🏥 हमारी सुविधाएँ📌 • यूरोलॉजी • जनरल सर्जरी • प्रसूति एवं स्त्री रोग • आर्थोपेडिक सर्जरी • जनरल मेडिसिन • आईसीयू और डायलिसिस • आंख की सर्जरी आयुष्मान कार्ड द्वारा 5 लाख तक सभी प्रकार के ऑपरेशन एवं इलाज बिल्कुल फ्री Mang Director - डॉ० नरेन्द्र वर्मा सम्पर्क करें☎️:- 9918440038, 7390900748 पता📍:- राधा कृष्णनगर, निकट आनन्दी देवी स्कूल लहरपुर रोड, नैपालापुर-सीतापुर1
- Post by MD ayub khan1
- क्रिसमस सेलिब्रेशन हमारे शहर लखीमपुरखीरी में1