आज कुम्भराज तहसील के ग्राम बांसाहेड़ा कला में *आदर्श किसान संगठन एवं किसान कल्याण संघ* के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित *जागो किसान कार्यक्रम* में सैकड़ों की तादाद में किसान (अन्नदाताओं ) की मौजूदगी रही। जिसमें किसानों से जुड़ी हुई भिन्न-भिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। इसके प्रमुख बिंदु *विद्युत विभाग द्वारा किसानों से 3 एचपी कनेक्शन की जगह 5 एचपी के कनेक्शन की वसूली करना* तथा *जंगली जानवरों से परेशान किसानों की वन विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर हुई*। *अतिवृष्टि से फसलों की बर्बादी एवं सहकारी समिति की उदासीनता प्रमुख बिंदु रहे।* कार्यक्रम की अध्यक्षता *आदर्श किसान संगठन के अध्यक्ष श्री रतनसिंह जी खींची ने की।* साथ ही *किसान कल्याण संघ तहसील अध्यक्ष श्री देवेंद्रसिंह राजपूत* भी मौजूद रहे एवं संगठन के विभिन्न पदाधिकारीगण *पवन भील टटूजखेड़ी जिला सदस्य, विनोद जी लोधा जोहरीपुरा, पूर्व सरपंच शंकरलाल जी, पूर्व सरपंच कैलाश नारायणजी लोधा जामुनिया जागीर, पूर्व सरपंच प्रकाश चंद लोधा, पूर्व जनपद सदस्य श्री गजराज सिंह जी, नाथू का पुरा से सरपंच पर्वतसिंह जी मीणा, गिर्राज जी मीणा, बांसाहेड़ा के लोधा समाज के पटेल साहब, सुखलाल जी लोधा, लालसिंह जी गुर्जर खेड़ीआवा, राजू बना झीकनी तथा मंच संचालन का दायित्व श्याम बना बासाहेड़ा ने किया*। एवं बड़ी संख्या में वर्तमान व भूतपूर्व जनप्रतिनिधियों व सर्व समाज के साथ किसान बंधुओं की उपस्थिति रही।
आज कुम्भराज तहसील के ग्राम बांसाहेड़ा कला में *आदर्श किसान संगठन एवं किसान कल्याण संघ* के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित *जागो किसान कार्यक्रम* में सैकड़ों की तादाद में किसान (अन्नदाताओं ) की मौजूदगी रही। जिसमें किसानों से जुड़ी हुई भिन्न-भिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। इसके प्रमुख बिंदु *विद्युत विभाग द्वारा किसानों से 3 एचपी कनेक्शन की जगह 5 एचपी के कनेक्शन की वसूली करना* तथा *जंगली जानवरों से परेशान किसानों की वन विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर हुई*। *अतिवृष्टि से फसलों की बर्बादी एवं सहकारी समिति की उदासीनता प्रमुख बिंदु रहे।* कार्यक्रम की अध्यक्षता *आदर्श किसान संगठन के अध्यक्ष श्री रतनसिंह जी खींची ने की।* साथ
ही *किसान कल्याण संघ तहसील अध्यक्ष श्री देवेंद्रसिंह राजपूत* भी मौजूद रहे एवं संगठन के विभिन्न पदाधिकारीगण *पवन भील टटूजखेड़ी जिला सदस्य, विनोद जी लोधा जोहरीपुरा, पूर्व सरपंच शंकरलाल जी, पूर्व सरपंच कैलाश नारायणजी लोधा जामुनिया जागीर, पूर्व सरपंच प्रकाश चंद लोधा, पूर्व जनपद सदस्य श्री गजराज सिंह जी, नाथू का पुरा से सरपंच पर्वतसिंह जी मीणा, गिर्राज जी मीणा, बांसाहेड़ा के लोधा समाज के पटेल साहब, सुखलाल जी लोधा, लालसिंह जी गुर्जर खेड़ीआवा, राजू बना झीकनी तथा मंच संचालन का दायित्व श्याम बना बासाहेड़ा ने किया*। एवं बड़ी संख्या में वर्तमान व भूतपूर्व जनप्रतिनिधियों व सर्व समाज के साथ किसान बंधुओं की उपस्थिति रही।
- User5984Bamori, Guna🙏on 11 August
- Bhastrika pranayam1
- Post by Hemraj Meghwal1
- आज 12:00 बजे प्रदीप पुत्र हन्नाम वंशकार 27 वर्ष पठार मोहल्ला अशोक नगर एवं पीयूष बांधकर पुत्र संदीप उम्र चार वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से माहौर पेट्रोल पंप के पास मोटर साइकिल से गिर जाने से पूरी तरीके से जख्मी हो गए दोनों को अहिरवार समाज संघ की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साडोरा पहुंचा साथ में थे अहिरवार समाज संघ के जिला कोषाध्यक्ष भाई मोहर सिंह चौधरी वेद प्रकाश मोहने1
- अशोकनगर के ग्राम कोलुआ स्थित भूमि सर्वे कमांक 262, 221, 216, 222 कुल रकबा 0.4930 हे. भूमि पर शहनाज बानो पत्नि अलीमखांन निवासी वार्ड नंबर 10 संजय स्टेडियम अशोकनगर द्वारा अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा आज अतिक्रामक के अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के पूर्व एवं कार्यवाही के बाद की अवैध निर्माण की स्थिति। Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Department Of Revenue, Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #Collectorashoknagar #ashoknagar1
- Post by राजेश पाटीदार1
- कलाकार शिवम दुबलिया की कलाकारी देखिए ढोलक बजाते हुए1
- डर नहीं, हिम्मत की कहानी है ये. 😂🤪 #fear #love #anxiety #horror #mentalhealth #art #life #motivation #scary #halloween #fearless #depression #anger #emotions #dark #peace #god #inspiration #stress #faith #hope #success #terror #creepy #quotes #healing #psychology #mindset #courage #death1
- Samudra manthan pranayam1